रांची: जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रांची सेवा सदन के पास जैन मेडिकल स्टोर में लूट का खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को भी चतरा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के पैसे बरामद हो गए हैं. इससे पहले अपराधी CCTV में कैद हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-चतराः फायरिंग में जख्मी युवक की मौत, शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली इलाके में रात के वक्त पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले अपराधियों को पुलिस ने चतरा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि लूटपाट में 5 अपराधी शामिल थे. लूटपाट का मुख्य सरगना निक्की शर्मा था, जो शर्मा गिरोह का सदस्य है.
पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस ने लूटे हुए रुपयों को बरामद कर लिया है. साथ ही घटना के समय आरोपी ने जो जैकेट पहना था और उसके पास जो मोबाइल थी, उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है और बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस लूटपाट के और तीन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि तीनों अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.