ETV Bharat / state

रांचीः व्हाट्सएप से चल रहा था नशे का कारोबार, ब्राउन शुगर के साथ 2 गिरफ्तार - रांची में ब्राउन शुगर का कारोबार

राजधानी रांची में व्हाट्सएप से ब्राउन शुगर का कारोबार चल रहा था. सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने इसका भंडाफोड़ करते हुए ब्राउन शुगर और अन्य नशीली दवाओं के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Brown sugar business
सुखदेवनगर पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:26 AM IST

रांचीः शहर में व्हाट्सएप के जरिए नशे का कारोबार चल रहा था. सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने इसका भंडाफोड़ करते हुए ब्राउन शूगर और अन्य नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने जमुनानगर और निवारनगर में एक मकान में छापेमारी कर आठ पुड़िया ब्राउन शुगर और कई नशीली दवाओं को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियो में राज नगर इरगु टोली रोड नंबर -5 निवासी संजय सिह और न्यू आनंद नगर शीशा गोदाम के नजदीक रहने वाला मुकेश तिर्की शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नशे का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस सोमवार की देर रात को न्यू आनंद नगर शीशा गोदाम के नजदीक मुकेश तिर्की के घर छापेमारी करने पहुंची. जहां 16 पीस फेनसिरेक्स सीरप, 39 रिडॉफ इंजेक्शन और दस पत्ता निटरोशन टेबलेट बरामद किया गया. मुकेश की निशानदेही पर इरगु टोली रोड नंबर-5 निवासी संजय के घर पुलिस पहुंची तो उसके घर से 25 पीस फेनसिरेक्स सीरप, 140 रिडॉल इन्जेक्शन, 100 पत्ता निटरोशन टेबलेट, फ्लैग सिगरेट के डिब्बा में आठ ब्राउन सुगर और ब्राउन शुगर खीचने वाला दस रुपये के नोट से बना सुरकी पाइप बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29

व्हाट्सएप पर होती थी मांग
आरोपी व्हाट्सएप के जरिये ग्राहक से संपर्क में रहता था और राह चलते कारोबार करता था. कॉल भी व्हाट्सएप पर किया जाता था, इसमें फोन कॉल का इस्तेमाल काफी कम किया जाता था. पकड़ा गया मुख्य आरोपी संजय पूर्व में भी जेल जा चुका है.

रांचीः शहर में व्हाट्सएप के जरिए नशे का कारोबार चल रहा था. सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने इसका भंडाफोड़ करते हुए ब्राउन शूगर और अन्य नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने जमुनानगर और निवारनगर में एक मकान में छापेमारी कर आठ पुड़िया ब्राउन शुगर और कई नशीली दवाओं को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियो में राज नगर इरगु टोली रोड नंबर -5 निवासी संजय सिह और न्यू आनंद नगर शीशा गोदाम के नजदीक रहने वाला मुकेश तिर्की शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नशे का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस सोमवार की देर रात को न्यू आनंद नगर शीशा गोदाम के नजदीक मुकेश तिर्की के घर छापेमारी करने पहुंची. जहां 16 पीस फेनसिरेक्स सीरप, 39 रिडॉफ इंजेक्शन और दस पत्ता निटरोशन टेबलेट बरामद किया गया. मुकेश की निशानदेही पर इरगु टोली रोड नंबर-5 निवासी संजय के घर पुलिस पहुंची तो उसके घर से 25 पीस फेनसिरेक्स सीरप, 140 रिडॉल इन्जेक्शन, 100 पत्ता निटरोशन टेबलेट, फ्लैग सिगरेट के डिब्बा में आठ ब्राउन सुगर और ब्राउन शुगर खीचने वाला दस रुपये के नोट से बना सुरकी पाइप बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29

व्हाट्सएप पर होती थी मांग
आरोपी व्हाट्सएप के जरिये ग्राहक से संपर्क में रहता था और राह चलते कारोबार करता था. कॉल भी व्हाट्सएप पर किया जाता था, इसमें फोन कॉल का इस्तेमाल काफी कम किया जाता था. पकड़ा गया मुख्य आरोपी संजय पूर्व में भी जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.