रांची: जिला के नगड़ी थाना क्षेत्र में 27 जून को हुए प्रेमसागर सिंह उर्फ झंझट की हत्या (Murder in Ranchi) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार के बाद बदले की भावना से उसकी हत्या की गई थी. मर्डर के बाद अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को सेमर टोली पुलिया के नीचे फेंक दिया था. मृतक के भाई प्रवीण सिंह के द्वारा नगड़ी थाने में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस की लापरवाही से हुई प्रेम सागर सिंह की हत्या, बाबूलाल मरांडी का सीएम से सवाल, कब लेंगे संज्ञान
दो अपराधी गिरफ्तार: इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम गठन कर पूरे मामले की जांच की गई. इसके बाद जो सच्चाई सामने आयी वो काफी चौंकाने वाली थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों रीसा लिंडा और सोनू लिंडा ने बताया कि प्रेमसागर उर्फ झंझट हमेशा शराब पीकर उनके बहन के साथ दुर्व्यवहार किया करता था. 27 जून को भी वो ऐसा ही कर रहा था. जिसके बाद आवेश में आकर दोनों ने बोत्तल व ईंट से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है.
हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद: पुलिस ने जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल किए गए कैंची, खून लगा ईंट, एक मोबाइल और एक शराब की बोतल को जब्त किया है. छापेमारी दल में डीएसपी प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी विनोद राम, अभय कुमार, सुमन टुडू, शिव कुमार शाह, रामावतार टोप्पो, प्रमोद कुमार, लालन सिंह और मनकी देवगन शामिल थे.