ETV Bharat / state

रांची: टीवी सैनिटोरियम को बनाया जा रहा है डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, जून से शुरू होने की उम्मीद - रांची कोरोना न्यूज

रांची के इटकी स्थिति टीवी सैनिटोरियम को जल्द डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने इसे लेकर सैनिटोरियम का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. टीवी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 300 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किए जा रहे हैं.

tv sanatorium is being made dedicated covid hospital in ranchi
डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:21 PM IST

रांची: शहर का इटकी स्थिति टीवी सैनिटोरियम जल्द ही डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में कार्य करना शुरू कर देगा. सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने टीवी सैनिटोरियम पहुंचकर की जा रही तैयारी और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने इंटर वार्ड, नर्स हॉस्टल में चल रहे कार्यों का भी अवलोकन किया, साथ ही तैयार किए जा रहे डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सकीय संसाधन की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने जनरल वार्ड, लैब और ओपीडी का भी निरीक्षण किया.

इसे भी पढे़ं: संक्रमितों को 'संजीवनी'! कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त दवा



300 बेड किए जा रहे हैं तैयार
इटकी स्थित टीवी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 300 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में 150 बेड तैयार किए जाएंगे. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मैनीफोल्ड के साथ सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति और सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम का कार्य एनटीपीसी के ओर से किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में 150 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर लिए जाएंगे.



हॉस्टल को दुरुस्त करने का निर्देश
उपायुक्त ने डॉक्टर और नर्सों के रहने के लिए हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. भवन प्रमंडल के अधिकारियों को उपायुक्त ने हॉस्टल में सभी सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि डॉक्टर और नर्स को किसी तरह की परेशानी ना हो.


इसे भी पढे़ं: CM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, ब्लैक फंगस के प्रति जताई चिंता



साफ सफाई पर विशेष जोर
टीवी सैनिटोरियम में बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में उपायुक्त ने साफ सफाई पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट और दूसरे तरह के कचरे का सही तरह से निष्पादन की व्यवस्था करें, सैनिटोरियम के अंदर बाहर किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो. उपायुक्त ने सभी शौचालयों की सफाई का भी निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने शवदाह गृह की मरम्मत का भी निर्देश दिया.



मैन पावर की कमी को किया जाएगा दूर
टीवी सैनिटोरियम को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 अप्रैल 2021 को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के ओर से व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

रांची: शहर का इटकी स्थिति टीवी सैनिटोरियम जल्द ही डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में कार्य करना शुरू कर देगा. सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने टीवी सैनिटोरियम पहुंचकर की जा रही तैयारी और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने इंटर वार्ड, नर्स हॉस्टल में चल रहे कार्यों का भी अवलोकन किया, साथ ही तैयार किए जा रहे डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सकीय संसाधन की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने जनरल वार्ड, लैब और ओपीडी का भी निरीक्षण किया.

इसे भी पढे़ं: संक्रमितों को 'संजीवनी'! कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त दवा



300 बेड किए जा रहे हैं तैयार
इटकी स्थित टीवी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 300 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में 150 बेड तैयार किए जाएंगे. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मैनीफोल्ड के साथ सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति और सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम का कार्य एनटीपीसी के ओर से किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में 150 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर लिए जाएंगे.



हॉस्टल को दुरुस्त करने का निर्देश
उपायुक्त ने डॉक्टर और नर्सों के रहने के लिए हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. भवन प्रमंडल के अधिकारियों को उपायुक्त ने हॉस्टल में सभी सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि डॉक्टर और नर्स को किसी तरह की परेशानी ना हो.


इसे भी पढे़ं: CM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, ब्लैक फंगस के प्रति जताई चिंता



साफ सफाई पर विशेष जोर
टीवी सैनिटोरियम में बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में उपायुक्त ने साफ सफाई पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट और दूसरे तरह के कचरे का सही तरह से निष्पादन की व्यवस्था करें, सैनिटोरियम के अंदर बाहर किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो. उपायुक्त ने सभी शौचालयों की सफाई का भी निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने शवदाह गृह की मरम्मत का भी निर्देश दिया.



मैन पावर की कमी को किया जाएगा दूर
टीवी सैनिटोरियम को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 अप्रैल 2021 को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के ओर से व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.