रांची: नामकुम बालू उठाव एसोसिएशन ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बालू उठाव एसोसिएशन अपने अनिश्चितकालीन धरने से सरकार को घेरने का काम कर रही है. इससे बालू उठाव की प्रक्रिया दूसरे दिन भी पूरी तरह से ठप रही. बालू उठाव एसोसिएशन ने राज्य सरकार से हाथों में तख्ती लेकर बड़े वाहनों से बालू उठाने का आग्रह किया है.
हेमंत सरकार की ओर से 24 जून को जारी आदेश के बाद सभी बड़े वाहनों के ड्राइवर और मालिक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से अब बालू घाट पर सिर्फ ट्रैक्टर से ही बालू उठाया जा रहा है, जिससे बालू की कीमत अब और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन खुलने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले बालू का रेट दोगुना होता जा रहा है, जिससे घर बनाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:ETV BHARAT EXCLUSIVE: तिरुपति बालाजी की तर्ज पर भक्त करेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
बालू उठाव की प्रक्रिया आज तीसरे दिन भी बंद रही. वहीं सभी वाहन के मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर दुर्गा सोरेन चौक के पास हाइवा ट्रक खड़ा कर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाए, ताकि हमारा रोजी-रोटी चल सके.