रांची/मांडर: एनएच-75 पर टांगरबसली के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार लड़की की मौत हो गई. वो अपने परिजन के साथ रांची से वापस अपने गांव आ रही थी. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं.
ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाइकसवार एक लड़की की मौत, 2 घायल - ईटीवी झारखंड
मांडर थाना के टांगरबसली मोड़ हुआ हादसा. हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मामले की छानबीन कर रही है.
![ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाइकसवार एक लड़की की मौत, 2 घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3841967-thumbnail-3x2-mandar.jpg?imwidth=3840)
मृतिका का शव
रांची/मांडर: एनएच-75 पर टांगरबसली के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार लड़की की मौत हो गई. वो अपने परिजन के साथ रांची से वापस अपने गांव आ रही थी. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं.
देंखें पूरी ख़बर
देंखें पूरी ख़बर
Intro:मांडर थाना के टाँगरबसली मोड़ एन एच 75 पर रविवार की शाम एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसमे सवार गड़मी गांव के निवासी 17 वर्षिय दुलारी उरांव नामक युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहे उसके जीजा अजय उरांव व मृतिका की सागी बहन 13 वर्षिय सुंदरी तिर्की घायल हो गये। दर्घटना के तुरन्त बाद स्थनीय लोगो द्वारा तीनो को रेफरल अस्पताल पहूचाया गया। जहां डॉक्टरो ने दुलारी उरांव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए रिम्स भेज दिया। तथा ट्रक को अपने कब्जे में लिया है,दोनों ड्राइवर खलासी भाग निकले।जानकारी के अनुसार दुलारी उरांव मांडर मिशन के जेवियर्स इंटर कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा थी वह रविवार को चान्हो थाना के लेप्सर गांव निवासी जीजा अजय उरांव व छोटी बहन सुंदरी तिर्की के साथ एक मोटरसाइकिल में बैठ कर रविवार को मांडर में लगने वाली सप्ताहिक बाजार अपनी ड्रेस कॉपी पुस्तक खरीद कर वापस अपने घर लौट रहे थे। वापसी के दौरान उक्त स्थान पर एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने में मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दुलारी उरांव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही उसकी बहन व जीजा को ममूली चोट लगी । गड़मी गांव के खोडहा उरांव की पुत्री दुलारी उरांव की मौत की खबर के बाद गांव में सनटा पसर गया । जबकि मृतिका की छोटी बहन सुंदरी तिर्की एंव प्यारी तिर्की व भाई सुखदेव उरांव का रो रो कर हाल बुरा है ।Body:NoConclusion:No