रांची: राजधानी के अनगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से थाना प्रभारी सहित 3 जवान घायल हो गए, जिसमें गैलेंट्री अवार्ड सहित कई सम्मान पा चुके हवलदार रमाकांत की भी मौत इस हादसे में हो गई.
अनियंत्रित होकर पलटी वैन
रांची पुलिस लाइन में हवलदार रामाकांत को शुक्रवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने वालों में रांची एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी और पदाधिकारी के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को अनगड़ा पुलिस को जंगलों में अपराधियों की कुछ सूचना मिली. इसके बाद अनगड़ा थाना प्रभारी अनिल तिवारी के साथ पुलिस की टीम तलाश में गई. लौटते वक्त पुलिस की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वैन में सवार थाना प्रभारी सहित 3 लोग घायल हो गए, जबकि हवलदार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-IIT और IIM के 214 छात्र बर्खास्त, HC के वकील ने कहा- छात्र सीनेट और मैनेजमेंट के सामने कर सकते हैं अपील
संसाधनों की कमी में होती है ड्यूटी
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त पुलिस वैन अनगड़ा थाना प्रभारी अनिल तिवारी चला रहे थे और उनका ड्राइविंग में हाथ भी पूरी तरह से साफ नहीं है. इसी वजह से इस तरह की घटना घटी. मामले में पुलिस एसोसिएशन से जुड़े राकेश पांडे का कहना है कि पुलिसकर्मी संसाधनों की कमी में ड्यूटी करते हैं और उसी वजह से इस तरह के हादसे होते हैं.