ETV Bharat / state

रांची: पुलिस लाइन में सिपाही को दी गई श्रद्धांजलि, जवान ने खुद को मारकर की थी आत्महत्या - पुलिस लाइन में जवान को श्रद्धांजलि

पुलिस लाइन में जवान देवेश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एसोसियेशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. एसपी ने कहा कि कोई भी जवान तनाव में रहता है और कोई परेशानी है तो अपने सीनियर पदाधिकारी से शेयर करें.

tribute to constable devesh prasad
जवान देवेश प्रसाद को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:51 PM IST

रांची: सोमवार को पुलिस लाइन में जवान देवेश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एसोसियेशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. ग्रामीण एसपी ने कहा कि झारखंड पुलिस मृतक के परिवार के साथ खड़ी है. कोई भी जवान ड्यूटी के दौरान तनाव में रहता है और उन्हें किसी तरह की परेशानी है तो वह तुरंत अपने सीनियर पदाधिकारियों के साथ शेयर करे. आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.

डिप्रेशन के बाद सिपाही ने खुद को मार ली थी गोली

राजधानी रांची के बुढ़मू थाने में तैनात सिपाही देवेश प्रसाद ने रविवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. वह रांची के रातू इलाके का रहने वाला था और रात में ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान उसने अपने हथियार से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन-चार दिनों से डिप्रेशन में था. वह किस बात से परेशान था इसका अब तक पता नहीं चल सका है.

रांची: सोमवार को पुलिस लाइन में जवान देवेश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एसोसियेशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. ग्रामीण एसपी ने कहा कि झारखंड पुलिस मृतक के परिवार के साथ खड़ी है. कोई भी जवान ड्यूटी के दौरान तनाव में रहता है और उन्हें किसी तरह की परेशानी है तो वह तुरंत अपने सीनियर पदाधिकारियों के साथ शेयर करे. आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.

डिप्रेशन के बाद सिपाही ने खुद को मार ली थी गोली

राजधानी रांची के बुढ़मू थाने में तैनात सिपाही देवेश प्रसाद ने रविवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. वह रांची के रातू इलाके का रहने वाला था और रात में ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान उसने अपने हथियार से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन-चार दिनों से डिप्रेशन में था. वह किस बात से परेशान था इसका अब तक पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.