रांची: सोमवार को पुलिस लाइन में जवान देवेश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एसोसियेशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. ग्रामीण एसपी ने कहा कि झारखंड पुलिस मृतक के परिवार के साथ खड़ी है. कोई भी जवान ड्यूटी के दौरान तनाव में रहता है और उन्हें किसी तरह की परेशानी है तो वह तुरंत अपने सीनियर पदाधिकारियों के साथ शेयर करे. आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
डिप्रेशन के बाद सिपाही ने खुद को मार ली थी गोली
राजधानी रांची के बुढ़मू थाने में तैनात सिपाही देवेश प्रसाद ने रविवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. वह रांची के रातू इलाके का रहने वाला था और रात में ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान उसने अपने हथियार से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन-चार दिनों से डिप्रेशन में था. वह किस बात से परेशान था इसका अब तक पता नहीं चल सका है.