रांची: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि संकल्प लेते हैं कि देश सेवा और जन सेवा में हमेशा पार्टी लगी रहेगी.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के लिए देशवासियों के लिए है, देश को आजाद कराने में पार्टी के नेताओं ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार जनसेवा में लगी हुई है, देश को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की भी शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि देश की आर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अहम भूमिका निभाई है.
इसे भी पढे़ं:- रांची रेल मंडल परिचालन विभाग के हेड से खास बातचीत, 1 जून से चल सकती है 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था का जो भी बेसिक स्ट्रक्चर है वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही देन है, इसमें और किसी राजनीतिक दल का कोई योगदान नहीं रहा है, कई बड़े नेताओं ने देश हित में काम किए हैं. उन्होंने कहा कि जनसेवा के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ते रहेगी.