ETV Bharat / state

रांची: बीजेपी मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किया याद - पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गुरुवार को झारखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के कई बड़े पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने उनसे जुड़ी कई यादों को साझा किया.

श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 3:04 PM IST

रांची: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज को प्रदेश बीजेपी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में आयोजित शोक सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के कई बडे़ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

शोक सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सुषमा स्वराज का अचानक चले जाना केवल पार्टी के लिए ही नही, बल्कि देश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में वह कीचड़ में खिले कमल के सम्मान थी.

सीएम ने याद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सुषमा जी की सक्रियता सकारात्मक थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए देश-विदेश में फंसे अनेकों लोगों को मदद की है. उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि झारखंड में भी विदेश मंत्रालय का कार्यालय खुलने जा रहा है. इसके लिए बकायदा एचईसी कैंपस में राज्य सरकार ने 2 एकड़ जमीन विदेश मंत्रालय को दे दिया है.

ये भी पढ़ें:- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, पूरे देश में शोक की लहर, ट्वीट कर मंत्री और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवदास आप्टे और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने नम आंखों से याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, नवीन जायसवाल समेत पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश और सुबोध सिंह गुड्डू भी मौजूद रहे.

रांची: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज को प्रदेश बीजेपी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में आयोजित शोक सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के कई बडे़ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

शोक सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सुषमा स्वराज का अचानक चले जाना केवल पार्टी के लिए ही नही, बल्कि देश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में वह कीचड़ में खिले कमल के सम्मान थी.

सीएम ने याद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सुषमा जी की सक्रियता सकारात्मक थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए देश-विदेश में फंसे अनेकों लोगों को मदद की है. उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि झारखंड में भी विदेश मंत्रालय का कार्यालय खुलने जा रहा है. इसके लिए बकायदा एचईसी कैंपस में राज्य सरकार ने 2 एकड़ जमीन विदेश मंत्रालय को दे दिया है.

ये भी पढ़ें:- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, पूरे देश में शोक की लहर, ट्वीट कर मंत्री और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवदास आप्टे और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने नम आंखों से याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, नवीन जायसवाल समेत पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश और सुबोध सिंह गुड्डू भी मौजूद रहे.

Intro:रांची। पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को झारखंड प्रदेश बीजेपी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में आयोजित शोक सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास वरिष्ठ, बीजेपी नेता देवदास आप्टे, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों समेत विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सुषमा स्वराज का अचानक चले जाना केवल पार्टी के लिए ही नुकसान नहीं है बल्कि यह देश की राजनीति के लिए भी एक क्षति है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में वह कीचड़ में खिले कमल के समान थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गिनती केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम मंत्रियों में की जाती थी।


Body:सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता से न केवल देश बल्कि झारखंड के भी कई वैसे कामगार जो दूसरे देशों में काम करने गए थे उन्हें मदद मिली। सीएम ने कहा कि यह उन्हीं के प्रयासों का नतीजा था कि झारखंड में भी विदेश मंत्रालय का कार्यालय खुलने जा रहा है। इसके लिए बकायदा एचईसी कैंपस में राज्य सरकार ने 2 एकड़ जमीन दी है। जिसमें बकायदा प्लेसमेंट एजेंसी रहेगी ताकि जो कोई भी कामगार दूसरे देशों में काम करने जाएगा उसका रजिस्ट्रेशन किया जा सके। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने उन्हें हमेशा छोटे भाई सा स्नेह दिया।


Conclusion:इस मौके पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह, पार्टी के विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, नवीन जायसवाल समेत पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू भी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.