रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची के हरमू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचा. वहां उनके अंतिम दर्शान के लिए काफी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इससे पहले विधानसभा परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, विधानसभा परिसर में दी गई श्रद्धांजलि
रांची के हरमू स्थित जेएमएम पार्टी कार्यालय में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लाया गया. जहां जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बारी-बारी से नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री मथुरा महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, लोकसभा सांसद विजय हांसदा, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक अम्बा प्रसाद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, अनूप सिंह, झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
बता दें कि इससे पहले रांची एयरपोर्ट पर जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जहां से उनका पार्थिव शरीर सीधे विधानसभा लाया गया. विधानसभा परिसर में उन्हें सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो समेत मंत्री, विधायक और अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री का पार्थिव शरीर पार्टी कार्यालय लाया गया.
रांची में पार्टी कार्यालय में मंत्री जगरनाथ महतो के अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र डुमरी ले जाया जाएगा. जहां पार्टी के नेता और अन्य लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. उसके बाद उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी घाट पर किया जाएगा. इस बाबत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्य में गणमान्य लोग शामिल होंगे.