रांची: एआईएफएफ छात्र संगठन और प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वधान में शनिवार मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान आंदोलन में मारे गए आंदोलनकारी किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
किसान कानून का विरोध
मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे लोगों ने कहा कि भारत सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. इसलिए देश भर में युवाओं को आगे आकर आंदोलन करने की जरूरत है. पंजाब, हरियाणा समेत कई क्षेत्रों के किसान, केंद्र सरकार की तरफ से पारित किए गए किसान कानून का विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-लालू यादव का स्वास्थ्य नहीं है ठीक, चेहरे पर देखी जा रही है सूजन: सैयद फैसल अली
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
इसी कड़ी में राजधानी रांची में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर आगे की रणनीति भी तैयार की गई.