रांची. झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूर्वी सिंहभूम के आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. साथ ही कोरोना संक्रमण काल में बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे हाईकोर्ट, सिर्फ आस्था नहीं लाखों के रोजगार से जुड़ा मामलाः निशिकांत दुबे
आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चर एसोसिएशन की मांगों में संताली एकेडमी का निर्माण, संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा, संताली शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्त संताली शिक्षकों को समय पर वेतन देने और संताल बहुल क्षेत्र में कक्षा एक से पीजी तक की पढ़ाई संताली भाषा में कराना शामिल है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विचार करने का भरोसा एसोसिएशन के सदस्यों को दिया है. वहीं, एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण काल के दौर में बेहतर कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री को उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र प्रदान किया है. इस दौरान काफी लोग मौजदू रहे.