रांची: जिले के राहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने आदिवासी-मूलवासी संगठन ने उलगुलान के बैनर तले अंचलकर्मियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जमीन संबंधी मामलों को लेकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें-रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात
मामले में आदिवासी मूलवासी संगठन के अंचल प्रभारी सुजीत कुमार साही ने कहा कि जमीन को लेकर ही झारखंड के लोगों की पहचान है. जमीन के साथ अगर छेड़छाड़ या खिलवाड़ किया जाता है तो, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह सरकार को एक चेतावनी है. उनका कहना है कि अगर उनकी बातें नहीं सुनी गई तो, आने वाले समय में अंचल कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी और सड़क से सदन तक उलगुलान कर मोर्चा खोला जाएगा.