रांची: राजधानी रांची में सोमवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश लोगों के लिए तबाही बनकर आयी. एचईसी बिल्डिंग और बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर के पीछे तेज बारिश की वजह से बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. प्रोजेक्ट भवन जाने वाले रास्ते यह पेड़ गिरा है. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
तेज आंधी में सड़क पर गिरा पेड़ दरअसल राजधानी रांची में सड़क किनारे कई पुराने पेड़ की स्थिति दयनीय बनी हुई है. ऐसे में आए दिन बारिश और तेज हवा के दौरान इन पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है. जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. इसी दौरान सोमवार को हुई तेज आंधी-पानी में एचईसी गेट के पास प्रोजेक्ट जाने वाली सड़क पर भी यूकोलिप्टस का पेड़ गिर गया. जिस समय पेड़ गिरा उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था. इस वजह से कोई दुर्घटना नहीं घटी. साथ ही बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर के पीछे सड़क पर ही एक बड़ा पेड़ गिर गया. हालांकि उस दौरान भी सड़क पर कोई नहीं था. इसलिए वहां भी कोई हताहत नहीं हुई.
बता दें कि तेज हवा और बारिश की वजह से लगातार पेड़ गिरने की घटनाएं राजधानी की सड़कों में होती रही है. ऐसे में बरसात के मौसम में की सड़कों के किनारे पुरानी और जर्जर अवस्था में हो चुकी पेड़ों को चिंहित करने की जरूरत है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो. इस पर जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
तेज आंधी बारिश में रोड पर गिरा पेड़