रांची: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 12 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बेड़ो थाना क्षेत्र के बिनाई बगीचा गांव के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ गिर गया, जिससे घंटों सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. ग्रामीणों ने पेड़ की टहनी काटकर हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें:- जान जोखिम में डालकर जिंदगी गुजार रहे लोग, आखिर कब बनेगा चतरा का गेरुआ पुल
लगातार हो रही बारिश से खेतों में जलजमाव हो गया, जिससे हरी सब्जी की फसल को भारी क्षति पहुंच रही है. वहीं धान के फसल के लिए बारिश लाभकारी साबित हो रही है. बारिश से नदी भी उफान पर है, चेक डैम तालाब के कुएं में पानी लबालब भर गया है. झारखंड के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश से रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. एक तो कोरोना के कारण लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ बारिश से लोगों को परेशानी हो रही है.