रांची: राजधानी रांची में अचानक आई तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई है. रांची के कई इलाकों में पेड़ गिर जाने की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं तेज आंधी की वजह से रांची के कई इलाकों में बिजली पूरी तरह से बाधित हो गई है. रांची के ग्रामीण इलाकों में कई जगह वर्जपात भी हुआ है जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में असर पड़ा है. इससे रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है. कई जगहों पर मध्यम दर्जे के मेघगर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात की सूचना है. कुछ जगहों पर ओला वृष्टि भी हुई है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: आसमान से बरसी आफत! बारिश और ओलावृष्टि से 40 से अधिक बकरियों की मौत
रांची के मेन रोड में गिरा पेड़, कार बाइक क्षतिग्रस्त: राजधानी रांची में गुरुवार की शाम 4 बजे के बाद अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. आंधी इतनी तेज थी कि मेन रोड के चर्च कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के पास ही बड़ा पेड़ धराशाई हो गया. पेड़ के गिरने की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा बाइक के साथ तीन कार और एक जेनसेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जिस समय पेड़ गिरा उसके आसपास कई लोग पानी से बचने के लिए वहां खड़े थे, गनीमत रही कि जैसे ही पेड़ गिरना शुरू हुआ वहां मौजूद लोग जल्दी-जल्दी अपनी जान बचाकर भाग गए. इसलिए किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ.
शालीमार बाजार में वर्जपात, एक कि मौत: वही दूसरी तरफ रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास वज्रपात गिराने से एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक छात्रा का नाम रीतिका मुंडा है और वह जगन्नाथपुर इलाके की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि रीतिका अपने एक मित्र के साथ पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक जा रही थी. इसी दौरान शालीमार बाजार के पास वज्रपात हुआ जिसमें रीतिका, उसके दोस्त और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को पारस अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान रीतिका की मौत हो गयी. वहीं उसकी सहेली और एक अन्य व्यक्ति को भर्ती किया गया है.
रांची के कई इलाकों में बिजली गुल: रांची के डोरंडा, मोराबादी, रातू सहित कई दूसरे इलाकों में भी तेज आंधी की वजह से पेड़ गिरे हैं. तेज आंधी की वजह से अधिकांश इलाकों में बिजली भी कट गई. कई जगह बिजली के तार पर भी पेड़ गिर गए, इस वजह से कई घंटों तक से राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल रही.
रांची मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल से लेकर ओडिशा तक बनें एक सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है. इन दोनों सिस्टम की वजह से झारखंड में मौसम पर असर दिखेगा. 16 और 17 तारीख को झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि, मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.
17 तारीख को भी राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान है. 18 और 19 मार्च को भी राज्य के कई जिलों में मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है. अभिषेक आनंद ने कहा झारखंड में अभी बादलों का समूह झारखंड की ओर आ रहे हैं जिसकी वजह से कुछ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है. अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 मार्च तक राज्य में आसमान बादल छाए रहेंगे, इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज हवा चलते रहने की संभावना है.