ETV Bharat / state

Transfer Posting in Jharkhand: 18 आईएएस का तबादला, राहुल सिन्हा बने रांची के डीसी

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Jul 10, 2022, 10:51 AM IST

झारखंड में एक बार फिर से आईएएस अफसरों का तबादला और पदस्थापन हुआ है. इस बार 18 आईएएस का तबादला हुआ है. राहुल कुमार सिन्हा को रांची का डीसी बनाया गया है और शशि रंजन को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
झारखंड

रांचीः शनिवार की देर रात राज्य के 18 आईएएस का तबादला पदस्थापन हुआ है. राहुल कुमार सिन्हा को रांची का डीसी बनाया गया है. शशि रंजन को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है. प्रवीण कुमार टोप्पो को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड स्वास्थ्य विभाग के रडार पर क्यों हैं राज्य के 176 सरकारी डॉक्टर्स, जानिए वजह

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त शहर राज्यपाल के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहे डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया है. योजना एवं विकास सचिव राहुल शर्मा अगले आदेश तक राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. रांची के डीसी रहे छवि रंजन को समाज कल्याण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. लातेहार के उपायुक्त रहे अब इमरान को चतरा कल प्रयुक्त बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ए डोडे पलामू का उपायुक्त बनाया गया है.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना

खेलकूद विभाग के निदेशक जीशान क़मर को गोड्डा का उपायुक्त बनाया गया है. गोड्डा के उपायुक्त रहे भंवर सिंह यादव को लातेहार का उपायुक्त बना दिया गया है. चतरा के उपायुक्त रही अंजली यादव को पर्यटन निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को नया उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. वह झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना

इसके अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त चंद्र किशोर उरांव को संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रांची के नगर आयुक्त रहे मुकेश कुमार को आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है. उत्पाद आयुक्त रहे अमित कुमार को खान निदेशक बनाया गया है उन्हें जेएसएमडीसी के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को एनआरएचएम के अभियान निदेशक का भी पदभार सौंपा गया है. जबकि एनआरएचएम के अभियान निदेशक रहे आदित्य कुमार आनंद को नगरीय प्रशासन का निदेशक बनाया गया है.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना

रांचीः शनिवार की देर रात राज्य के 18 आईएएस का तबादला पदस्थापन हुआ है. राहुल कुमार सिन्हा को रांची का डीसी बनाया गया है. शशि रंजन को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है. प्रवीण कुमार टोप्पो को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड स्वास्थ्य विभाग के रडार पर क्यों हैं राज्य के 176 सरकारी डॉक्टर्स, जानिए वजह

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त शहर राज्यपाल के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहे डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया है. योजना एवं विकास सचिव राहुल शर्मा अगले आदेश तक राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. रांची के डीसी रहे छवि रंजन को समाज कल्याण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. लातेहार के उपायुक्त रहे अब इमरान को चतरा कल प्रयुक्त बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ए डोडे पलामू का उपायुक्त बनाया गया है.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना

खेलकूद विभाग के निदेशक जीशान क़मर को गोड्डा का उपायुक्त बनाया गया है. गोड्डा के उपायुक्त रहे भंवर सिंह यादव को लातेहार का उपायुक्त बना दिया गया है. चतरा के उपायुक्त रही अंजली यादव को पर्यटन निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को नया उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. वह झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना

इसके अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त चंद्र किशोर उरांव को संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रांची के नगर आयुक्त रहे मुकेश कुमार को आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है. उत्पाद आयुक्त रहे अमित कुमार को खान निदेशक बनाया गया है उन्हें जेएसएमडीसी के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को एनआरएचएम के अभियान निदेशक का भी पदभार सौंपा गया है. जबकि एनआरएचएम के अभियान निदेशक रहे आदित्य कुमार आनंद को नगरीय प्रशासन का निदेशक बनाया गया है.

Transfer posting of IAS officers in Jharkhand Rahul Sinha appointed as DC of Ranchi
तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना
Last Updated : Jul 10, 2022, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.