रांची: सड़क सुरक्षा माह के दौरान युवाओं को सुरक्षित रखने के प्रयास में राइज अप संस्था और सेंटेविटा अस्पताल ने प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और एनएसएस के युवाओं को ट्रेनिंग दी. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि हर तीन मिनट में भारत की सड़कों पर एक मौत होती है. विश्व भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत भारत में ही होती हैं.
यह भी पढ़ें: कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
ट्रेनिंग में यह जानकारी दी गई कि दुर्घटना और पीड़ित को इलाज मिलने के बीच के समय का अंतर ही महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अगर कहीं सड़क हादसा हो तो जितनी जल्दी हो सके लोगों को अस्पताल पहुंचाएं. सड़क सुरक्षा में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. आपातकाल के मामले में युवा लोगों की मदद कर जान बचा सकते हैं.