ETV Bharat / state

रांचीः शिक्षकों को सिखाया जा रहा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने का गुर, 70 हजार से अधिक शिक्षक लेंगे हिस्सा - रांची में शिक्षकों को प्रशिक्षण

रांची में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षा संचालन और पढ़ाने के लिए सोमवार से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है. 19 दिन तक पंजीकृत शिक्षक दीक्षा पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद इनका टेस्ट होगा और 60 से अधिक अंक पाने पर इन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा.

Training of teachers to teach online in Ranchi
दीक्षा पोर्टल से शिक्षकों को प्रशिक्षण
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:59 PM IST

रांचीः सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए 21 सितंबर से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है. 19 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर के 70 हजार से अधिक शिक्षक हिस्सा लेंगे. प्रशिक्षण में शिक्षक पढ़ाने के नई तरीके सीख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

राज्य के शिक्षकों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन कक्षा संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत दीक्षा पोर्टल के माध्यम से 21 सितंबर से की गई है.19 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में राज्यभर के 70,000 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे. ऑनलाइन कक्षा संचालन के लिए वीडियो तैयार करने से लेकर इसे अपलोड करने तक की तकनीकी जानकारी दी जा रही है.साथ ही बुकलेट और बुक कवर पेज लेआउट कैसे तैयार करना है .इसकी भी जानकारी विशेषज्ञों की ओर से दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में फूट, 3 जिलों के सहायक पुलिसकर्मी घर रवाना

80 घंटे का प्रारूप एनसीईआरटी ने किया तैयार

शिक्षकों के लिए कुल 80 घंटे के प्रशिक्षण का प्रारूप एनसीईआरटी ने तैयार किया है .प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों का अपना पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है. पहले राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है .प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को एक टेस्ट भी देना होगा और इसमें न्यूनतम 60 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा .

सबको मिलेगा लाभ

जिला स्कूल प्रबंधक शंकर कुमार झा का कहना है कि हमारी टीम ने शिक्षकों से प्रशिक्षण को लेकर विशेष बातचीत की है. इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षित होकर विद्यार्थियों को इससे संबंधित जानकारी देंगे और विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे. सरकार का यह योजना बेहतर है .धरातल पर उतरने के बाद इस योजना का लाभ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिलेगा.

रांचीः सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए 21 सितंबर से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है. 19 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर के 70 हजार से अधिक शिक्षक हिस्सा लेंगे. प्रशिक्षण में शिक्षक पढ़ाने के नई तरीके सीख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

राज्य के शिक्षकों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन कक्षा संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत दीक्षा पोर्टल के माध्यम से 21 सितंबर से की गई है.19 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में राज्यभर के 70,000 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे. ऑनलाइन कक्षा संचालन के लिए वीडियो तैयार करने से लेकर इसे अपलोड करने तक की तकनीकी जानकारी दी जा रही है.साथ ही बुकलेट और बुक कवर पेज लेआउट कैसे तैयार करना है .इसकी भी जानकारी विशेषज्ञों की ओर से दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में फूट, 3 जिलों के सहायक पुलिसकर्मी घर रवाना

80 घंटे का प्रारूप एनसीईआरटी ने किया तैयार

शिक्षकों के लिए कुल 80 घंटे के प्रशिक्षण का प्रारूप एनसीईआरटी ने तैयार किया है .प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों का अपना पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है. पहले राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है .प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को एक टेस्ट भी देना होगा और इसमें न्यूनतम 60 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा .

सबको मिलेगा लाभ

जिला स्कूल प्रबंधक शंकर कुमार झा का कहना है कि हमारी टीम ने शिक्षकों से प्रशिक्षण को लेकर विशेष बातचीत की है. इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षित होकर विद्यार्थियों को इससे संबंधित जानकारी देंगे और विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे. सरकार का यह योजना बेहतर है .धरातल पर उतरने के बाद इस योजना का लाभ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.