ETV Bharat / state

रांची के बेड़ो थाना में पोस्टेड ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर मिला कोरोना संक्रमित, थाने को किया गया सील - Ranchi Corona Update

राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बेड़ो थाने में पोस्टेड प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. थाना के सभी कर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी.

ची के बेड़ो थाना में पोस्टेड ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर मिला कोरोना संक्रमित
ची के बेड़ो थाना में पोस्टेड ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर मिला कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:15 PM IST

रांचीः राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खास से लेकर आम लोग लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बेड़ो थाने में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के कोरोना संक्रमित होने से बेड़ोवासियों में हड़कंप मच गया है. सब इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर 8 दिन पहले बोकारो गया था.

वहीं बोकारो से लौटकर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर ने बुधवार की शाम को सदर अस्पताल रांची में कोरोना जांच का सैंपल दिया था. उसकी रिपोर्ट गुरुवार रात को पॉजिटिव आई है. इधर बेड़ो थाना के प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से बेड़ो थाना समेत पूरे बेड़ो में हड़कंप मच गया.

कोरोना संक्रमित सब इंस्पेक्टर को थाना के अलग कमरे में रखा गया है. एंबुलेंस से उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा जाएगा, बेड़ो थाना को सील करने की तैयारी चल रही है. वहीं थाना के सभी कर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी. थाने को सेनेटाइज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

रांचीः राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खास से लेकर आम लोग लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बेड़ो थाने में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के कोरोना संक्रमित होने से बेड़ोवासियों में हड़कंप मच गया है. सब इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर 8 दिन पहले बोकारो गया था.

वहीं बोकारो से लौटकर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर ने बुधवार की शाम को सदर अस्पताल रांची में कोरोना जांच का सैंपल दिया था. उसकी रिपोर्ट गुरुवार रात को पॉजिटिव आई है. इधर बेड़ो थाना के प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से बेड़ो थाना समेत पूरे बेड़ो में हड़कंप मच गया.

कोरोना संक्रमित सब इंस्पेक्टर को थाना के अलग कमरे में रखा गया है. एंबुलेंस से उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा जाएगा, बेड़ो थाना को सील करने की तैयारी चल रही है. वहीं थाना के सभी कर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी. थाने को सेनेटाइज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.