ETV Bharat / state

देर रात भी न करें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, माफी मांगने से भी नहीं चलेगा काम - Jharkhand news

रांची में ट्रैफिक व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त की जा रही है. अब रात में भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले पर कार्रवाई की जा रही है.

Traffic police will deployed at night Shift to improve traffic system
Traffic police will deployed at night Shift to improve traffic system
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 10:29 AM IST

रांची: अगर आप सोचते हैं कि आप रात के समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर खुलेआम निकलेंगे और आपको कोई नहीं पकड़ेगा तो आप बहुत बड़े गफलत में हैं. अब रात में भी सड़कों पर आपका समाना ट्रैफिक पुलिस से होगा. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर चालान भी कटेगा.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची की सड़कों पर स्टंट करने वाले बाइकर्स हो जाएं सावधान, सीधे घर पहुंचेगा चालान

ट्रैफिक पुलिस रोस्टर वाइज चलाएगी चेकिंग अभियान: सड़क हादसों और क्राइम पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी अब रोस्टर वाइज रात के समय भी सड़कों पर ड्यूटी में तैनात रहेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रात में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां की नेतृव में सोमवार की देर रात तक राजधानी की विभिन्न चौक-चौराहे और प्रमुख सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 50 से ज्यादा वाहन चालक चेकिंग के दौरान पकड़े गए.

हाथ जोड़ के माफी मांगने लगे चालक: देर रात तक रांची में चले इस अभियान से हड़कंप मच गया, देर रात तक सड़कों पर तेज बाइक चला कर धूम मचाने वालो की तो आफत ही हो गई. बिना हलेमेट पहन बाइकवाले ट्रैफिक एसपी के सामने हाथ जोड़ कर माफी भी मांगने लगे. हालांकि इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला और सबका चालान काटा गया. रात में कई लोग तेज स्पीड में वाहन चलाते भी पकड़े गए, कई ट्रिपल सवार बाइकरों को भी चालान कटा गया.

हादसों और अपराध पर ब्रेक लगाने की कवायद: रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि राजधानी में देर रात तक अड्डेबाजी करने वाले, रैश ड्राइविंग करने वाले और दूसरे तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके पीछे यही मकसद है कि राजधानी में हादसे रुके और लोगों की कीमती जान बचाई जा सके. राजधानी में जो लोग यह समझ रहे हैं कि वह देर रात निकल रहे हैं और पुलिस उन्हें नहीं पड़ रही है तो वह गलतफहमी में हैं. एक तो उनका कैमरा के माध्यम से भी चालान कट रहा है और जो उससे बच जा रहे हैं उनका रात्रि में तैनात पुलिसकर्मी चालान काट रहे हैं. ट्रैफिक एसपी के अनुसार रांची के सभी लोगों से उनकी अपील है कि वह रात के समय में बेवजह सड़कों पर ना घूमें.

रांची: अगर आप सोचते हैं कि आप रात के समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर खुलेआम निकलेंगे और आपको कोई नहीं पकड़ेगा तो आप बहुत बड़े गफलत में हैं. अब रात में भी सड़कों पर आपका समाना ट्रैफिक पुलिस से होगा. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर चालान भी कटेगा.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची की सड़कों पर स्टंट करने वाले बाइकर्स हो जाएं सावधान, सीधे घर पहुंचेगा चालान

ट्रैफिक पुलिस रोस्टर वाइज चलाएगी चेकिंग अभियान: सड़क हादसों और क्राइम पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी अब रोस्टर वाइज रात के समय भी सड़कों पर ड्यूटी में तैनात रहेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रात में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां की नेतृव में सोमवार की देर रात तक राजधानी की विभिन्न चौक-चौराहे और प्रमुख सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 50 से ज्यादा वाहन चालक चेकिंग के दौरान पकड़े गए.

हाथ जोड़ के माफी मांगने लगे चालक: देर रात तक रांची में चले इस अभियान से हड़कंप मच गया, देर रात तक सड़कों पर तेज बाइक चला कर धूम मचाने वालो की तो आफत ही हो गई. बिना हलेमेट पहन बाइकवाले ट्रैफिक एसपी के सामने हाथ जोड़ कर माफी भी मांगने लगे. हालांकि इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला और सबका चालान काटा गया. रात में कई लोग तेज स्पीड में वाहन चलाते भी पकड़े गए, कई ट्रिपल सवार बाइकरों को भी चालान कटा गया.

हादसों और अपराध पर ब्रेक लगाने की कवायद: रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि राजधानी में देर रात तक अड्डेबाजी करने वाले, रैश ड्राइविंग करने वाले और दूसरे तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके पीछे यही मकसद है कि राजधानी में हादसे रुके और लोगों की कीमती जान बचाई जा सके. राजधानी में जो लोग यह समझ रहे हैं कि वह देर रात निकल रहे हैं और पुलिस उन्हें नहीं पड़ रही है तो वह गलतफहमी में हैं. एक तो उनका कैमरा के माध्यम से भी चालान कट रहा है और जो उससे बच जा रहे हैं उनका रात्रि में तैनात पुलिसकर्मी चालान काट रहे हैं. ट्रैफिक एसपी के अनुसार रांची के सभी लोगों से उनकी अपील है कि वह रात के समय में बेवजह सड़कों पर ना घूमें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.