रांचीः राजधानी रांची में स्टंट करने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर पड़ चुकी है. आए दिन बीच सड़क पर स्टंट करने वाले युवाओं की वजह से हादसे हो रहे हैं. इसे देखते हुए अब स्टंट वालों को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस तीन लेयर पर काम कर रही है. इसके लिए बकायदा ट्रैफिक एसपी की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
पकड़ने की कोशिश करें, नहीं पकड़ाए तो कंट्रोल रूम को सूचना देंः रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि स्टंटबाजों की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में अब उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी ट्रैफिक पुलिस कर रही है. ट्रैफिक एसपी के अनुसार स्टंट करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जैसे ही उन्हें कोई स्टंट करता हुआ बाइक सवार दिखाई दे सबसे पहले उसे पकड़ने की कोशिश करें. अगर वे पकड़ में नहीं आते हैं तो दूसरे ट्रैफिक पोस्ट को फोटो खींचकर और फोन के माध्यम से जानकारी को आगे बढ़ाएं, ताकि अगले पोस्ट पर बाइक सवार को पकड़ा जा सके. अगर दोनों ट्रैफिक पोस्ट पर बाइक सवार पकड़ा नहीं जाता है तो तुरंत ट्रैफिक जवान कंट्रोल रूम में सूचना दें, ताकि कैमरे के माध्यम से बाइक सवार के बाइक के नंबर की जानकारी प्राप्त कर उनके घर पर सीधे चालान भेजा जा सके.
ज्यादातर नाबालिग कर रहे हैं स्टंटः ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार स्टंट करने वाले ज्यादातर कम उम्र के लड़के हैं. ऐसे में जब उनकी बाइक की तस्वीर, नंबर सहित कंट्रोल रूम के पास पहुंच जाएगा, तब नंबर से ही उनके एड्रेस को वेरिफाई कर उनके गार्जियन को भी बुलाया जाएगा. गार्जियन को बुलाकर उनके बच्चों के द्वारा किए जा रहे स्टंट को उन्हें दिखाया जाएगा, ताकि परिजनों को भी यह पता चल सके कि उनका बच्चा सड़क पर किस तरह से बाइक चला रहा है. इन मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. गार्जियन से बांड भी भरवाया जाएगा, ताकि उनके बच्चे भविष्य में इस तरह की रैश ड्राइविंग ना करें.
45 मिनट की फिल्म दिखा कर किया जाएगा जागरूकः ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां के अनुसार नियम यह भी है कि अगर माइनर लड़के रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाएं तो उन्हें ट्रैफिक जागरुकता की 45 मिनट की फिल्म दिखाकर काउंसेलिंग की जाए. फिल्म दिखाने के लिए भी व्यवस्था ट्रैफिक ऑफिस में की गई है. अब जो भी बच्चे या फिर युवा स्टंट करते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें 45 मिनट की फिल्म भी दिखाई जाएगी.