रांचीः राजधानी में अब बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर बाइक चालक जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही बिना हेलमेट पकड़े जाने पर उन्हें कंट्रोल रूम में बैठकर एक घंटे की फिल्म देखने से भी राहत दी गई है.
इसे भी पढ़ें- दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग और तलवारबाजी में कई लोग जख्मी
कोरोना के नियम में बदलाव
कोरोना संक्रमण के कारण बड़े पैमाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम कैंपस लगातार कोरोना संक्रमण की वजह से सील रहता था. इस वजह से बिना हेलमेट पकड़े गए लोग ऑफलाइन चालान नहीं भर पा रहे थे, जिसकी वजह से जुर्माने की राशि वसूलने का काम पूरी तरह से बंद हो गया था. सिर्फ कुछ मामलों में ही ऑनलाइन जुर्माना लेने का काम चल रहा था. वहीं बिना हेलमेट पकड़े गए लोग जब फाइन जमा करने के लिए ट्रैफिक ऑफिस पहुंचते थे तो काफी लंबी लाइन लग जाती थी, इसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा था. परिवहन विभाग को इससे राजस्व की क्षति भी हो रही थी, जिसके बाद ट्रैफिक और परिवहन विभाग में अस्थाई रूप से ऑनलाइन चालान काटने की सहमति प्रदान की गई है.