रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है. जिसमें राज्य भर के लोग शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. इस कारण शहर के ट्रैफिक पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.
विभिन्न जिलों से लाभुक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बसों में भर कर रांची पहुंच रहे हैं. विभिन्न जिलों से आ रहे लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम के द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.
दूसरे जिलों से आ रहे लोगों की वजह से राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्तव्यस्त हो गई है. सैकड़ों गाड़ियां सुबह से राजधानियों में प्रवेश कर चुकी है. बड़े-बड़े बस कार्यक्रम स्थल में आने के लिए शहर के अंदर घुस चुके हैं. जिस वजह से आधे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. क्षमता से ज्यादा गाड़ियां शहर के अंदर आ गई है. जिस वजह से तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था संभालने में दिक्कत होने लगी है. ट्रैफिक में तैनात जवानों की परेशानी को देखते हुए अधिकारियों ने संज्ञान लिया और रांची के करम टोली चौक पर डीटीओ प्रवीण कुमार और डीएसपी जितन वाहन उरांव खुद सड़क पर उतरे और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुट गए. अपने अधिकारियों को इस तरह काम करता देख उनके पर्सनल बॉडीगार्ड भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जुट गए. इस तरह धीरे-धीरे शहर में घुस रही सैकड़ों गाड़ियों और बसों को नियत स्थान पर पार्क कराई गयी.
करम टोली चौक पर ट्रैफिक जवान की तरह यातायात व्यवस्था संभाल रहे डीटीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि पदाधिकारी का काम सिर्फ दफ्तर में बैठकर कलम चलाना और गाड़ियों से निरीक्षण करना ही नहीं होता है. बल्कि जरूरत पड़ने पर एक सिपाही की तरह मोर्चा संभालना भी उनका कर्तव्य है. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने में जुटे यातायात उपाधीक्षक जीतन वाहन उरांव ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के अनुसार ही गाड़ियों को पार्क कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि करम टोली चौक कार्यक्रम स्थल से काफी करीब है. जिस वजह से इस चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है. इसलिए आज अपने जवानों के साथ मिलकर वह खुद भी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं और सफलतापूर्वक शहर में आई सैकड़ों गाड़ियों को पार्क करवा रहे हैंं.
वहीं डीटीओ प्रवीण कुमार और डीएसपी जीतन वाहन उरांव खुद चौक पर खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालता देख आसपास के पुलिसकर्मी का मनोबल भी काफी बढ़ा है. करम टोली में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कहा कि आज के दिन वाकई में अत्यधिक गाड़ियों का आगमन हुआ है. ऐसे में जिस प्रकार से उनके अधिकारियों खुद सड़क पर उतरकर उन्हें सहयोग कर रहे हैं. इससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुगम बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 4 साल: सज धज कर तैयार हुआ मोरहाबादी मैदान, सीएम हेमंत सोरेन देंगे राज्य की जनता को सौगात
इसे भी पढे़ं- रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलावः भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, कइयों के रूट डायवर्ट
इसे भी पढ़ें- रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, मोरहाबादी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील