रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर कोविड-19 के अनुरूप उचित व्यवहार कैंपेन चलाया जा रहा है. गुरुवार को मेन रोड स्थित डेली मार्केट के व्यवसायी नेताओं ने कैंपेन की जागरूकता और अनुपालन के लिए सामूहिक संकल्प लिया.
जिला कोविड जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी संजय कुमार और चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रुप से व्यवसायी प्रतिनिधियों को कोविड-19 उचित व्यवहार की शपथ दिलाई. इस दौरान मास्क, 2 गज की न्यूनतम दूरी और सेनेटाइजर के अवाला एहतियाती उपायों को अपनाए जाने के साथ-साथ अपने मार्केट के अन्य व्यवसायियों, ग्राहकों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़ें:- छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती, राज्यभर में 15000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती
कार्यक्रम के मौके पर डेली मार्केट दुकानदार समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम और न्यू डेली मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम ने कहा कि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण कोविड-19 अनुरूप सभी नियमों का पालन कराना व्यवहारिक रूप से थोडा़ कठिन है, लेकिन वे अपने स्तर पर पूरी कोशिश करेंगे कि यहां के दुकानदार और ग्राहक मास्क, उचित दूरी और सेनेटाइजर एहतियात के तौर पर अपनाएं. संकल्प लेने वालों में शामिल डेली मार्केट राइन पंचायत के सदर हाजी फीरोज ने भी सभी से मास्क और उचित दूरी के अनुपालन की अपील की.