रांची: राज्य सरकार की ओर से बाजार शुल्क 2% बढ़ाए जाने के विरोध में झारखंड के व्यापारियों ने 16 मई से बाहर से माल खरीदने का बहिष्कार कर दिया है. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-कृषि बाजार शुल्क का विरोधः सरकार के इस फैसले से व्यवसाय जगत नाराज
पिछले कई दिनों से काला बिल्ला लगाकर और पोस्टर के माध्यम से राज्यभर के व्यापारी राज्य सरकार द्वारा 2% बाजार शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे. लेकिन राज्य सरकार ने इस विधेयक को वापस लेने पर कोई पहल नहीं की. इसको देखते हुए 16 मई से राज्यभर के सारे व्यापारी बाहर से माल खरीदना बंद कर देंगे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और शहर के व्यवसाई संजय महुरी ने बताया कि हम लोगों ने राज्य सरकार से बाजार शुल्क वापस लेने के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन राज्य सरकार इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. राज्य सरकार के इसी रवैये के खिलाफ 16 मई से सभी व्यवसाई बाहर से सामान खरीदना बंद कर देंगे.