रांचीः जिला के रांची हजारीबाग बार्डर पर पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद एक उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. रांची हजारीबाग बार्डर के पास स्थित डमारू जंगल में रविवार को सर्च अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई.
इसे भी पढ़ें- Naxalites Arrested in Chaibasa: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ करने वाले 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद
मूवमेंट की सूचना के बाद शुरू हुआ था अभियानः रांची हजारीबाग दोनों ही पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉर्डर पर टीपीसी नक्सलियों की हलचल अचानक बढ़ी है. जानकारी हासिल होने के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया. इसी बीच सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिली की केरेडारी के डमारू जंगल के पास टीपीसी के कई एरिया कमांडर, जिनमें विक्रम उर्फ मुनेश्वर गंझू ,पहाड़ी उर्फ रमेश, गुरुदेव और प्रताप शामिल हैं, वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं.
इस सूचना के बाद रांची और हजारीबाग पुलिस ने दोनों तरफ से घेराबंदी शुरू कर दी. इसी बीच हजारीबाग पुलिस की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. हजारीबाग पुलिस की तरफ से भी जमकर गोलीबारी की गई, पुलिस को भारी पड़ता देख और रांची पुलिस की घेराबंदी देख उग्रवादी जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. हांलाकि इसी बीच रांची पुलिस हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक और उग्रवादी को जिंदा धर दबोचा है. गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान रांची के बुढ़मू के रहने वाले सूमो महतो के रूप में हुई है.
इलाके में अभियान जारीः एक उग्रवादी के गिरफ्तार होने के बाद रांची हजारीबाग पुलिस का संयुक्त अभियान बॉर्डर पर जारी है. गिरफ्तार उग्रवादी को हजारीबाग पुलिस को सौंप दिया गया है, हजारीबाग पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार टीपीसी का यह दस्ता क्रशर माइंस और ईंट भट्ठों पर हमले की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई.