ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों के बीच बांटी गई खुशियां, पढ़ाई से लेकर बेटियों की शादी तक में यहां से मिलती है मदद - ईटीवी झारखंड न्यूज

रांची के बॉयज टाउन किशोर नगर स्कूल में अनाथ बच्चों के बीच तौली और पेन पेंसिल बांटे गए. समाजसेवी और वर्तमान मुखिया के द्वारा असमर्थ बच्चों को खाना खिलाया गया. वर्तमान मुखिया समाज में असमर्थ लोगों के बेटियों की शादी कराने, गांव के किसी गरीब के बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने में उनका मदद करती हैं.

अनाथ बच्चों को दी गई तौलिया, पेंसिल
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:44 PM IST

रांची: नामकुम के बॉयज टाउन किशोर नगर स्कूल में अनाथ बच्चों के बीच बड़ाम मुखिया ने तौली और पेन पेंसिल बांटे. समाजसेवी और वर्तमान मुखिया के द्वारा असमर्थ बच्चों को खाना खिलाया गया. मुखिया और समाजसेवी पूरा दिन स्कूल में बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को सुनते रहे. इस मौके पर अंचल अधिकारी नामकुम सुभ्रा रानी भी मौजूद रही.

मुखिया अंजू कुजूर ने बताया कि जिन बच्चों के माता पिता नहीं हैं, जो गरीब परिवार अपने बच्चे को पढ़ाने में असमर्थ हैं, उन्हें इस स्कूल में रहने खाने पीने सोने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: धरातल पर उतरने से पहले ही राज्य सरकार की योजना हुई फेल, धूमिल हो गए सपने

मुखिया समाज में असमर्थ लोगों के बेटियों की शादी कराने, गांव के किसी गरीब के बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने में उनका मदद करती हैं.

रांची: नामकुम के बॉयज टाउन किशोर नगर स्कूल में अनाथ बच्चों के बीच बड़ाम मुखिया ने तौली और पेन पेंसिल बांटे. समाजसेवी और वर्तमान मुखिया के द्वारा असमर्थ बच्चों को खाना खिलाया गया. मुखिया और समाजसेवी पूरा दिन स्कूल में बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को सुनते रहे. इस मौके पर अंचल अधिकारी नामकुम सुभ्रा रानी भी मौजूद रही.

मुखिया अंजू कुजूर ने बताया कि जिन बच्चों के माता पिता नहीं हैं, जो गरीब परिवार अपने बच्चे को पढ़ाने में असमर्थ हैं, उन्हें इस स्कूल में रहने खाने पीने सोने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: धरातल पर उतरने से पहले ही राज्य सरकार की योजना हुई फेल, धूमिल हो गए सपने

मुखिया समाज में असमर्थ लोगों के बेटियों की शादी कराने, गांव के किसी गरीब के बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने में उनका मदद करती हैं.

Intro:रांची:-
नामकुम के में बॉयज टाउन किशोर नगर स्कूल बरगावां में अनाथ बच्चो के बीच बड़ाम मुखिया ने तौली और पेन पेंसिल बाटे Body:नामकुम के बरगावां बॉयज टाउन किशोर नगर स्कूल बरगावां में समाज सेवी अंजू कुजुर वर्तमान मुखिया बडाम ने इस स्कूल में राह रहे असमर्थ असहाय बच्चों के बीच पूरा दिन गुजारा और इनको आज के दिन का स्कूल में बच्चों को खाने का भी प्रबंध रखा है Conclusion:मुखिया अंजू किउजुर ने बताया कि जिन बच्चों के माता पिता नही हैं या किसी बच्चे पिता या माता नही हैं या किसी गरीब परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने मव असमर्थ हैं उन्हें इस स्कूल में रहने खाने पीने सोने की व्यवस्था है परंतु इन्हें उमेश अपने माता पिता की कमी खलती होगी इस लिए आज का दीन इन बच्चों के गुजार रहीं हूँ मुखिया द्वारा समाज मे असमर्थ लोगों के बेटियों की शादी उनकी पढ़ाई लिखाई का भी अपने पैसे से करतीं हैं मौके पर अंचल अधिकारी नामकुम सुभ्रा रानी अनिल बैध डायरेक्टर लुइस फ्रैंकन मौजूद थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.