ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड टॉप 10

झारखंड की बड़ी 10 खबरें, धनबाद में जब धधकने लगीं दुकानें, खौफ से मची अफरा-तफरी, 1940 का रामगढ़ अधिवेशनः झारखंड की धरती से बदली सियासत की दशा और दिशा, जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि. पाकिस्तान में विस्फोट से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य घायल, शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

top
टॉप टेन
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 9:27 AM IST

झारखंड, जिसकी मिट्टी में आदि संस्कृति की महक है तो जंग-ए-आजादी की पहली लड़ाई की दास्तां भी है. वीर सपूत सिदो-कान्हू के नेतृत्व में सन 1855 की हूल क्रांति, सन 1895 में भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान का नारा झारखंड की फिजाओं में अब भी गुंजायमान है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पावन कदम छोटानागपुर की इस धरती पर पड़े हैं. जिनके पदचिन्ह यहां की राजनीतिक दिशा और दशा को मार्गदर्शन के साथ नया आयाम दिया है.

  • जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने स्वदेशी फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के कोविड टीके को मंजूरी दे दी है. यह तीन डोज वाली वैक्सीन है. यह वैक्सीन दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है, जो नोवल कोरोना वायरस पर कारगर है. 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी यह वैक्सीन दी जा सकेगी.

  • पाकिस्तान में विस्फोट से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर के बलूच वार्ड क्षेत्र में शुक्रवार को हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि अफगानिस्तान से सैनिकों, नागरिकों को निकालने का यह मिशन इतिहास में सबसे खतरनाक और कठिन एयरलिफ्ट मिशन है. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि आगे क्या होगा लेकिन हम सुरक्षित निकासी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार

कोरोना काल में पढ़ाई का तरीका बदल गया है. स्कूल की जगह ऑन लाइन क्लास ने ले ली है. इसी बीच झारखंड सरकार ने भी सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लें. लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभिभावक संघ ने अधिकारियों सहित शिक्षा मंत्री से भी शिकायत की थी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि अधिक फीस वसूल करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. हालांकि अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

  • महाकाल मंदिर में पुजारी परिवार की महिलाओं के प्रवेश पर उठे सवाल, जाने क्यों?

कोरोना गाइडलाइन के तहत महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश वर्जित है. इसके बावजूद पुजारी के परिवार की महिलाओं ने गर्भगृह में जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा की. आम भक्त इसे लेकर अब सवाल उठा रहे हैं.

  • हाजत में मौतः वो चिल्लाता रहा- मैंने शराब का धंधा छोड़ दिया है, किसी ने नहीं सुनी फरियाद

रांची में उत्पाद विभाग की हाजत में धनेश्वर महतो की मौत हो गई. गुरुवार को सुबह आठ बजे मधुकम निवासी धनेश्वर महतो को शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में हिरासत में लिया था. इस दौरान लगातार चीखता रहा कि वो शराब कारोबारी नहीं है, इसके बाद भी उसे छोड़ा नहीं गया. गुरुवार को हार्ट अटैक के बाद शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

  • विपक्षी नेताओं संग बैठक में बोलीं सोनिया, अंतिम लक्ष्य 2024 चुनाव, बनानी होगी योजना

पेगासस जासूसी, कृषि कानून समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर बैठक की. इस बैठक में 19 दलों के नेता शरीक हुए. बैठक के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को न्योता नहीं दिया गया, जबकि सपा और बसपा भी बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में सोनिया गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकता के लिए व्यवस्थित योजना बनाने पर जोर दिया.

  • पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार सेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस अभियान में पुलिस भी सेना का साथ दे रही है.

  • धनबाद में जब धधकने लगीं दुकानें, खौफ से मची अफरा-तफरी

धनबाद में शॉर्ट सर्किट से हीरापुर हटिया में दुकानों में आग लग गई. जब तक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया सारा सामान जल चुका था.

  • 1940 का रामगढ़ अधिवेशनः झारखंड की धरती से बदली सियासत की दशा और दिशा

झारखंड, जिसकी मिट्टी में आदि संस्कृति की महक है तो जंग-ए-आजादी की पहली लड़ाई की दास्तां भी है. वीर सपूत सिदो-कान्हू के नेतृत्व में सन 1855 की हूल क्रांति, सन 1895 में भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान का नारा झारखंड की फिजाओं में अब भी गुंजायमान है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पावन कदम छोटानागपुर की इस धरती पर पड़े हैं. जिनके पदचिन्ह यहां की राजनीतिक दिशा और दशा को मार्गदर्शन के साथ नया आयाम दिया है.

  • जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने स्वदेशी फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के कोविड टीके को मंजूरी दे दी है. यह तीन डोज वाली वैक्सीन है. यह वैक्सीन दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है, जो नोवल कोरोना वायरस पर कारगर है. 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी यह वैक्सीन दी जा सकेगी.

  • पाकिस्तान में विस्फोट से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर के बलूच वार्ड क्षेत्र में शुक्रवार को हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि अफगानिस्तान से सैनिकों, नागरिकों को निकालने का यह मिशन इतिहास में सबसे खतरनाक और कठिन एयरलिफ्ट मिशन है. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि आगे क्या होगा लेकिन हम सुरक्षित निकासी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार

कोरोना काल में पढ़ाई का तरीका बदल गया है. स्कूल की जगह ऑन लाइन क्लास ने ले ली है. इसी बीच झारखंड सरकार ने भी सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लें. लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभिभावक संघ ने अधिकारियों सहित शिक्षा मंत्री से भी शिकायत की थी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि अधिक फीस वसूल करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. हालांकि अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

  • महाकाल मंदिर में पुजारी परिवार की महिलाओं के प्रवेश पर उठे सवाल, जाने क्यों?

कोरोना गाइडलाइन के तहत महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश वर्जित है. इसके बावजूद पुजारी के परिवार की महिलाओं ने गर्भगृह में जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा की. आम भक्त इसे लेकर अब सवाल उठा रहे हैं.

  • हाजत में मौतः वो चिल्लाता रहा- मैंने शराब का धंधा छोड़ दिया है, किसी ने नहीं सुनी फरियाद

रांची में उत्पाद विभाग की हाजत में धनेश्वर महतो की मौत हो गई. गुरुवार को सुबह आठ बजे मधुकम निवासी धनेश्वर महतो को शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में हिरासत में लिया था. इस दौरान लगातार चीखता रहा कि वो शराब कारोबारी नहीं है, इसके बाद भी उसे छोड़ा नहीं गया. गुरुवार को हार्ट अटैक के बाद शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

  • विपक्षी नेताओं संग बैठक में बोलीं सोनिया, अंतिम लक्ष्य 2024 चुनाव, बनानी होगी योजना

पेगासस जासूसी, कृषि कानून समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर बैठक की. इस बैठक में 19 दलों के नेता शरीक हुए. बैठक के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को न्योता नहीं दिया गया, जबकि सपा और बसपा भी बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में सोनिया गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकता के लिए व्यवस्थित योजना बनाने पर जोर दिया.

Last Updated : Aug 21, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.