ETV Bharat / state

TOP10@5PM: नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, जानें झारखंड की खबरें

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:00 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, जानिए, नव वर्ष 2023 को लेकर झारखंड के माननीयों की क्या हैं उम्मीदें, खरसावां गोलीकांड की बरसी, धरती का छुपा स्वर्ग है लातेहार, लातेहार में जंगली जानवर का उत्पात... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news of Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज
  • नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना

नए साल पर के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं (Governor and CM Hemant Soren gave best wishes). उन्होने नए साल के मौके पर जहां लोगों की सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना की है.

  • New Year 2023: जानिए, नव वर्ष 2023 को लेकर झारखंड के माननीयों की क्या हैं उम्मीदें

नव वर्ष 2023 का आगमन हो गया है. नया सूरज, नई किरण, नई आशा और नया संकल्प लेकर आया है. झारखंड के माननीयों ने ईटीवी भारत के साथ साथ प्रदेशवासियों और अपने क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं (Jharkhand political leaders gave best wishes).

  • खरसावां गोलीकांड की बरसी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शहीदों को नमन, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दी(Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan). शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि विकास के इस दौड़ में कोई पीछे न रह जाए.

  • जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

नववर्ष के पहले दिन रविवार को महगामा नवोदय विद्यालय में मातम पसर गया. दरअसल विद्यालय के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो (School Student Died Under Suspicious Circumstances) गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

  • Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के पुत्र मुकेश चौधरी का कहना है कि शनिवार की शाम को संजय मुर्मू नामक व्यक्ति ने फोन किया था. बात होने के बाद शाम 8 बजे पिता ने कहा कि वह संजय से मिलकर आता है. हमलोगों ने मना किया लेकिन फिर भी वे निकल गए. इसके बाद सुबह में पिता की मौत की सूचना मिली. अब पुलिस ही जांच करे कि किस परिस्थिति में मेरे पिता की हत्या हुई है.

  • लातेहार में जंगली जानवर का उत्पात, बुजुर्ग की ली जान

लातेहार में जंगली जानवर के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई (Wild animal killed old man in Latehar). हादसा उस वक्त हुआ जब शख्स शौच के लिए जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ की तरह था. जबकि वन विभाग के अधिकारी इसे लकड़बग्घे का हमला मान रहे हैं.

  • कोडरमा में सड़क हादसा, पिकनिक मना कर लौट रहे तीन युवकों की मौत

कोडरमा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई(Three youths died in a road accident in Koderma). तीनों युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. पिकअप वाहन के पलटने से यह हादसा हुआ.

  • गिरिडीह में भाकपा माले कार्यकर्ता का शव बरामद, 9 दिन से लापता था चेतलाल

गिरिडीह में भाकपा माले कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है (Giridih CPI ML worker dead body found), चेतलाल 9 दिन से लापता था. बिरनी थाना क्षेत्र के पत्थर खदान में उसकी लाश मिली है. भाकपा माले ने पूरे मामले की जांच करने की है. लोग इसे हत्या से जोड़ कर देख रहे हैं.

  • धरती का छुपा स्वर्ग है लातेहार, कदम कदम पर बिखरी है प्रकृति की अनुपम छटा

झारखंड का लातेहार नक्सल प्रभावित जिला है. इसके अलावा जिले की एक और पहचान है, वो है थरती का स्वर्ग. प्रकृति ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है. लातेहार जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है (Latehar district is full of tourist places). लोग यहां आकर आनंदित और रोमांचित होते हैं.

  • जमशेदपुर में नए साल का जश्न, सिख समुदाय ने गुरु की गोद में मनाया

जमशेदपुर : शहर में गुरुनानक सेवा दल ने नए साल (New Year 2023) के स्वागत के लिए साकची गुरुद्वारा मैदान में कीर्तन दरबार का आयोजन (Sikhs celebrated New Year with Kirtan) किया. जिसमें हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर सबके लिए मंगलकामना की है.

  • नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना

नए साल पर के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं (Governor and CM Hemant Soren gave best wishes). उन्होने नए साल के मौके पर जहां लोगों की सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना की है.

  • New Year 2023: जानिए, नव वर्ष 2023 को लेकर झारखंड के माननीयों की क्या हैं उम्मीदें

नव वर्ष 2023 का आगमन हो गया है. नया सूरज, नई किरण, नई आशा और नया संकल्प लेकर आया है. झारखंड के माननीयों ने ईटीवी भारत के साथ साथ प्रदेशवासियों और अपने क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं (Jharkhand political leaders gave best wishes).

  • खरसावां गोलीकांड की बरसी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शहीदों को नमन, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दी(Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan). शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि विकास के इस दौड़ में कोई पीछे न रह जाए.

  • जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

नववर्ष के पहले दिन रविवार को महगामा नवोदय विद्यालय में मातम पसर गया. दरअसल विद्यालय के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो (School Student Died Under Suspicious Circumstances) गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

  • Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के पुत्र मुकेश चौधरी का कहना है कि शनिवार की शाम को संजय मुर्मू नामक व्यक्ति ने फोन किया था. बात होने के बाद शाम 8 बजे पिता ने कहा कि वह संजय से मिलकर आता है. हमलोगों ने मना किया लेकिन फिर भी वे निकल गए. इसके बाद सुबह में पिता की मौत की सूचना मिली. अब पुलिस ही जांच करे कि किस परिस्थिति में मेरे पिता की हत्या हुई है.

  • लातेहार में जंगली जानवर का उत्पात, बुजुर्ग की ली जान

लातेहार में जंगली जानवर के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई (Wild animal killed old man in Latehar). हादसा उस वक्त हुआ जब शख्स शौच के लिए जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ की तरह था. जबकि वन विभाग के अधिकारी इसे लकड़बग्घे का हमला मान रहे हैं.

  • कोडरमा में सड़क हादसा, पिकनिक मना कर लौट रहे तीन युवकों की मौत

कोडरमा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई(Three youths died in a road accident in Koderma). तीनों युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. पिकअप वाहन के पलटने से यह हादसा हुआ.

  • गिरिडीह में भाकपा माले कार्यकर्ता का शव बरामद, 9 दिन से लापता था चेतलाल

गिरिडीह में भाकपा माले कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है (Giridih CPI ML worker dead body found), चेतलाल 9 दिन से लापता था. बिरनी थाना क्षेत्र के पत्थर खदान में उसकी लाश मिली है. भाकपा माले ने पूरे मामले की जांच करने की है. लोग इसे हत्या से जोड़ कर देख रहे हैं.

  • धरती का छुपा स्वर्ग है लातेहार, कदम कदम पर बिखरी है प्रकृति की अनुपम छटा

झारखंड का लातेहार नक्सल प्रभावित जिला है. इसके अलावा जिले की एक और पहचान है, वो है थरती का स्वर्ग. प्रकृति ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है. लातेहार जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है (Latehar district is full of tourist places). लोग यहां आकर आनंदित और रोमांचित होते हैं.

  • जमशेदपुर में नए साल का जश्न, सिख समुदाय ने गुरु की गोद में मनाया

जमशेदपुर : शहर में गुरुनानक सेवा दल ने नए साल (New Year 2023) के स्वागत के लिए साकची गुरुद्वारा मैदान में कीर्तन दरबार का आयोजन (Sikhs celebrated New Year with Kirtan) किया. जिसमें हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर सबके लिए मंगलकामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.