ETV Bharat / state

TOP10@9PM: विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत हुई खराब, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत हुई खराब, यूरिन इंफेक्शन के बाद रिम्स में किया गया भर्ती, राज्यपाल-सीएम कहां सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर, जानिए माननीयों की क्या है तैयारी,कभी न्यू ईयर पार्टी की शान होते थे झारखंड के तीन 'पी', अब सलाखों के पीछे गुजर रही जिंदगी, मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, कोल्हान से अमित शाह करेंगे शुरुआत, बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:04 PM IST

  • सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत हुई खराब, यूरिन इंफेक्शन के बाद रिम्स में किया गया भर्ती

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें इलाज लिए रिम्स ले जाया गया है (Pankaj Mishra has been brought to RIMS ).

  • राज्यपाल-सीएम कहां सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर, जानिए माननीयों की क्या है तैयारी

साल 2023 झारखंड के लिए अहम होगा आने वाले समय में संभावना यह जताई जा रही है की केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई 2023 में तेज होगी जिस वजह से राजनीतिज्ञों की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. इन सबके बीच नये वर्ष का स्वागत करने के लिए झारखंड के अधिकांश राजनेता अपने अपने क्षेत्र में हैं.

  • कभी न्यू ईयर पार्टी की शान होते थे झारखंड के तीन 'पी', अब सलाखों के पीछे गुजर रही जिंदगी

रांची में नए साल का जश्न मानाया जा रहा है. लेकिन इस भव्य पार्टी और जश्न के बीच लोग झारखंड के तीन रसूखदार पी को जरूर मिस कर रहे होंगे. ये वो लोग थे नए साल की पार्टियों में खास चेहरे हुआ करते थे (Pride of New Year party). लेकिन अब ये जेल के सलाखों के पीछे हैं.

  • हाले राजधानी 2022: हर दूसरे दिन हत्या और रेप, हर दिन छह चोरी की घटनाएं

साल 2022 राजधानी रांची के लिए ठीक नहीं रहा. अपराध के मामले में रांची अपने जोन में अव्वल रहा है (Ranchi tops in crime). वहीं कई मामले ऐसे भी हैं जिसमें अभी भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.

  • New Year 2023: नए साल के स्वागत की तैयारी, रांची के पार्क में भी हैं खास इंतजाम

बाय बाय 2022 और नव वर्ष 2023 (new year 2023) के स्वागत को लेकर पूरी दुनिया तैयारी में है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के पार्क में नए साल का जश्न के लिए खास इंतजाम हैं. राजधानी में वन विभाग के पार्कों में मनोरंजन के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी (new year 2023 celebration preparation at parks in ranchi). इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

  • मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, कोल्हान से अमित शाह करेंगे शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 (Bharatiya Janata Party Mission 2024) के तहत देशभर में चिन्हित 144 लोकसभा सीटों को मजबूत करने में जुट गई है. जिसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चाईबासा दौरा सात जनवरी को प्रस्तावित है जो कई मायनों में अहम होगा.

  • बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो, केंद्रीय कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए हेमंत सोरेन

पूरा 2022 सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के लिए सत्ता बचाने की कवायद में बीत गया. हेमंत कभी ईडी की कार्रवाई तो कभी यूपीए के विधायकों को एकजुट करने की कोशिश करते नजर आए. सीएम होने के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष भी है, लिहाजा उन पर राज्य संभालने के साथ साथ संगठन संभालने की भी जिम्मेदारी है. लेकिन सत्ता बचाने में हेमंत इतने व्यस्थ रहे की जेएमएम कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए.

  • साल के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़, नए साल के जश्न के बीच भूले कोविड गाइडलाइन

रांची: साल 2022 के अंतिम दिन राजधानी रांची के पार्को और पिकनिक स्पॉट पर लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जश्न के दौरान लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं (People are not following covid guidelines). ज्यादातर व्यक्ति ना तो मास्क का इस्तेमाल करते दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते. साल के अंतिम दिन जश्न मनाते लोगों से जब लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी गलती तो मानी लेकिन इसके लिए बहाने भी कई बनाए. देश विदेश में कोरोना के BF7 वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड में स्वास्थय विभाग ने लोगो से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

  • गढ़वा डीएफओ ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भेजा प्रस्ताव, मानव जीवन के लिए खतरा बन गए तेंदुए को आदमखोर घोषित करने का आग्रह

गढ़वा डीएफओ और रेंजर ने तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को प्रस्ताव भेज (DFO Sent Proposal To Declare Leopard As Man Eater) दिया है. जिसमें बताया गया है कि तेंदुआ मानव जीवन के लिए खतरा बन गया है.

  • साल के आखिरी दिन तेज रफ्तार बना काल, बस-पिकअप की टक्कर में दो की मौत

पलामू के चैनपुर थाना इलाके में एक बस और पिकअप वैन में जोरदार चक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है (Two killed in road accident). हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क को जाम कर हंगामा किया. ग्रामीण मृतकों को लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

  • सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत हुई खराब, यूरिन इंफेक्शन के बाद रिम्स में किया गया भर्ती

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें इलाज लिए रिम्स ले जाया गया है (Pankaj Mishra has been brought to RIMS ).

  • राज्यपाल-सीएम कहां सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर, जानिए माननीयों की क्या है तैयारी

साल 2023 झारखंड के लिए अहम होगा आने वाले समय में संभावना यह जताई जा रही है की केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई 2023 में तेज होगी जिस वजह से राजनीतिज्ञों की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. इन सबके बीच नये वर्ष का स्वागत करने के लिए झारखंड के अधिकांश राजनेता अपने अपने क्षेत्र में हैं.

  • कभी न्यू ईयर पार्टी की शान होते थे झारखंड के तीन 'पी', अब सलाखों के पीछे गुजर रही जिंदगी

रांची में नए साल का जश्न मानाया जा रहा है. लेकिन इस भव्य पार्टी और जश्न के बीच लोग झारखंड के तीन रसूखदार पी को जरूर मिस कर रहे होंगे. ये वो लोग थे नए साल की पार्टियों में खास चेहरे हुआ करते थे (Pride of New Year party). लेकिन अब ये जेल के सलाखों के पीछे हैं.

  • हाले राजधानी 2022: हर दूसरे दिन हत्या और रेप, हर दिन छह चोरी की घटनाएं

साल 2022 राजधानी रांची के लिए ठीक नहीं रहा. अपराध के मामले में रांची अपने जोन में अव्वल रहा है (Ranchi tops in crime). वहीं कई मामले ऐसे भी हैं जिसमें अभी भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.

  • New Year 2023: नए साल के स्वागत की तैयारी, रांची के पार्क में भी हैं खास इंतजाम

बाय बाय 2022 और नव वर्ष 2023 (new year 2023) के स्वागत को लेकर पूरी दुनिया तैयारी में है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के पार्क में नए साल का जश्न के लिए खास इंतजाम हैं. राजधानी में वन विभाग के पार्कों में मनोरंजन के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी (new year 2023 celebration preparation at parks in ranchi). इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

  • मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, कोल्हान से अमित शाह करेंगे शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 (Bharatiya Janata Party Mission 2024) के तहत देशभर में चिन्हित 144 लोकसभा सीटों को मजबूत करने में जुट गई है. जिसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चाईबासा दौरा सात जनवरी को प्रस्तावित है जो कई मायनों में अहम होगा.

  • बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो, केंद्रीय कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए हेमंत सोरेन

पूरा 2022 सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के लिए सत्ता बचाने की कवायद में बीत गया. हेमंत कभी ईडी की कार्रवाई तो कभी यूपीए के विधायकों को एकजुट करने की कोशिश करते नजर आए. सीएम होने के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष भी है, लिहाजा उन पर राज्य संभालने के साथ साथ संगठन संभालने की भी जिम्मेदारी है. लेकिन सत्ता बचाने में हेमंत इतने व्यस्थ रहे की जेएमएम कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए.

  • साल के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़, नए साल के जश्न के बीच भूले कोविड गाइडलाइन

रांची: साल 2022 के अंतिम दिन राजधानी रांची के पार्को और पिकनिक स्पॉट पर लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जश्न के दौरान लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं (People are not following covid guidelines). ज्यादातर व्यक्ति ना तो मास्क का इस्तेमाल करते दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते. साल के अंतिम दिन जश्न मनाते लोगों से जब लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी गलती तो मानी लेकिन इसके लिए बहाने भी कई बनाए. देश विदेश में कोरोना के BF7 वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड में स्वास्थय विभाग ने लोगो से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

  • गढ़वा डीएफओ ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भेजा प्रस्ताव, मानव जीवन के लिए खतरा बन गए तेंदुए को आदमखोर घोषित करने का आग्रह

गढ़वा डीएफओ और रेंजर ने तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को प्रस्ताव भेज (DFO Sent Proposal To Declare Leopard As Man Eater) दिया है. जिसमें बताया गया है कि तेंदुआ मानव जीवन के लिए खतरा बन गया है.

  • साल के आखिरी दिन तेज रफ्तार बना काल, बस-पिकअप की टक्कर में दो की मौत

पलामू के चैनपुर थाना इलाके में एक बस और पिकअप वैन में जोरदार चक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है (Two killed in road accident). हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क को जाम कर हंगामा किया. ग्रामीण मृतकों को लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.