ETV Bharat / state

TOP10@9AM: अंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बेन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@9AM: अंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बेन, नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, गुमला में 10 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच ट्रैक्टर का वितरण, झारखंड की अभिनेत्री रिया ने गरीबी के बाद देखा था स्टारडम, Fire in Lalpur Thana: लालपुर थाना परिसर में आग...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:03 AM IST

गुमला में 10 महिला समूहों के बीच ट्रैक्टर वितरण (Distribution of tractors in Gumla) किया गया, ताकि महिलायें सशक्त होने के साथ साथ स्वावंलबी बन सके. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि इन महिलाओं को 80 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया है.

  • रांची नगर निगम बनाएगा पुस्तकालय, किया गया जमीन का निरीक्षण

रांची में नए वेजिटेबल मार्केट के पास आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, इससे सब्जी विक्रेता और ग्राहक दोनों को परेशानी होती है. उनकी समस्याओं को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त वहां निरीक्षण करने पहुंचे (Inspection of Naga Baba Khatal). जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को कई हिदायतें दी और पदाधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए. इस दौरान नगर निगम की ओर से एक पुस्तकालय (Library in Ranchi) बनाने के लिए भी जमीन का निरीक्षण किया गया.

  • नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.

  • मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का मोरहाबादी में समापन, सीएम ने की शिरकत, पाकुड़ की टीम हुई विजयी

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 (Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022) का समापन समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ, जहां खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. रांची में खेले गए मैच में पाकुड़ टीम, धनबाद टीम को हराकर विजयी हुई. प्रतियोगिता समापन के बाद सीएम ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

  • झारखंड की अभिनेत्री रिया ने गरीबी के बाद देखा था स्टारडम, लव मैरिज करने वाला पति करता था मारपीट

अभिनेत्री रिया की कोलकाता में हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा है. रिया एक बेहद ही गरीब परिवार से उपर उठी थी और स्टारडम देखा था (Jharkhand actress Riya saw stardom after poverty ). अभी वह अपने करियर में आगे बढ़ ही रही थी कि लव मैरिज करने वाले उसके पति ने ही उसकी हत्या कर दी.

  • Firing in Sahibganj: साहिबगंज में एएसआई पर फायरिंग, हेलमेट को छेद करते हुए निकली गोली

आज अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का डर भी नहीं रहा. गाहे-बगाहे वो पुलिस को भी अपना निशाना बनाते रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है साहिबगंज में (Firing in Sahibganj). जहां बोरियो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एएसआई श्याम चरण हेंब्रम पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही है इस गोलीबारी में एएसआई बालबाल बच गए.

  • कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 बेरोजगार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, 543 हुए शॉर्टलिस्ट

कोडरमा जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया (Rojgar Mela organized in Koderma), जिसमें 352 अभ्यर्थियों के चयन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं साक्षात्कार के बाद 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट भी किया गया. जिसे कंपनी बाद में अवसर देगी. जनवरी में फिर से यहां रोजगार मेला लगाया जाएगा.

  • Fire in Lalpur Thana: लालपुर थाना परिसर में आग, 40 से अधिक बाइक खाक

राजधानी के एक थाना में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब भीड़ वाला एक पुलिस स्टेशन का परिसर आग की लपटों में घिर गया. कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही आग तेजी से फैल गया. ये पूरी घटना रांची के लालपुर थाना परिसर की है (Fire in lalpur thana ranchi).

  • अंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बेन, प्रधानमंत्री ने दिया कंधा

पीएम मोदी की मां के निधन की खबर मिलते ही सभी राजनीतिक दलों के नेता श्रदांजलि दे रहे हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शोक प्रकट किया है.

  • राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार के तीन साल कार्यकाल पर उठाया सवाल

हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक अनंत ओझा (BJP MLA Anant Ojha) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टचार चरम पर है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

  • गुमला में 10 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच ट्रैक्टर का वितरण, बनाया जाएगा सशक्त

गुमला में 10 महिला समूहों के बीच ट्रैक्टर वितरण (Distribution of tractors in Gumla) किया गया, ताकि महिलायें सशक्त होने के साथ साथ स्वावंलबी बन सके. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि इन महिलाओं को 80 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया है.

  • रांची नगर निगम बनाएगा पुस्तकालय, किया गया जमीन का निरीक्षण

रांची में नए वेजिटेबल मार्केट के पास आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, इससे सब्जी विक्रेता और ग्राहक दोनों को परेशानी होती है. उनकी समस्याओं को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त वहां निरीक्षण करने पहुंचे (Inspection of Naga Baba Khatal). जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को कई हिदायतें दी और पदाधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए. इस दौरान नगर निगम की ओर से एक पुस्तकालय (Library in Ranchi) बनाने के लिए भी जमीन का निरीक्षण किया गया.

  • नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.

  • मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का मोरहाबादी में समापन, सीएम ने की शिरकत, पाकुड़ की टीम हुई विजयी

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 (Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022) का समापन समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ, जहां खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. रांची में खेले गए मैच में पाकुड़ टीम, धनबाद टीम को हराकर विजयी हुई. प्रतियोगिता समापन के बाद सीएम ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

  • झारखंड की अभिनेत्री रिया ने गरीबी के बाद देखा था स्टारडम, लव मैरिज करने वाला पति करता था मारपीट

अभिनेत्री रिया की कोलकाता में हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा है. रिया एक बेहद ही गरीब परिवार से उपर उठी थी और स्टारडम देखा था (Jharkhand actress Riya saw stardom after poverty ). अभी वह अपने करियर में आगे बढ़ ही रही थी कि लव मैरिज करने वाले उसके पति ने ही उसकी हत्या कर दी.

  • Firing in Sahibganj: साहिबगंज में एएसआई पर फायरिंग, हेलमेट को छेद करते हुए निकली गोली

आज अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का डर भी नहीं रहा. गाहे-बगाहे वो पुलिस को भी अपना निशाना बनाते रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है साहिबगंज में (Firing in Sahibganj). जहां बोरियो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एएसआई श्याम चरण हेंब्रम पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही है इस गोलीबारी में एएसआई बालबाल बच गए.

  • कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 बेरोजगार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, 543 हुए शॉर्टलिस्ट

कोडरमा जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया (Rojgar Mela organized in Koderma), जिसमें 352 अभ्यर्थियों के चयन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं साक्षात्कार के बाद 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट भी किया गया. जिसे कंपनी बाद में अवसर देगी. जनवरी में फिर से यहां रोजगार मेला लगाया जाएगा.

  • Fire in Lalpur Thana: लालपुर थाना परिसर में आग, 40 से अधिक बाइक खाक

राजधानी के एक थाना में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब भीड़ वाला एक पुलिस स्टेशन का परिसर आग की लपटों में घिर गया. कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही आग तेजी से फैल गया. ये पूरी घटना रांची के लालपुर थाना परिसर की है (Fire in lalpur thana ranchi).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.