ETV Bharat / state

TOP10@9AM: चुनौतियों के बावजूद लक्ष्य से नहीं डिगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

TOP10@9AM: चुनौतियों के बावजूद लक्ष्य से नहीं डिगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सड़क हादसे में दो की मौत, मधुबन में विधायक ने ग्रामीणों को कराया शांत, आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, हेमंत सरकार के 3 साल, झारखंड के श्रमिक की सुलतानपुर में ईंट भट्टे पर गला रेतकर हत्या....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:07 AM IST

  • चुनौतियों के बावजूद लक्ष्य से नहीं डिगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

गुरुवार यानी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren ) ने कहा कि इस सरकार ने तीन साल भले ही पूरा किया है. लेकिन गोल्डन टाइम कोरोना संक्रमण के कारण बर्बाद हो गए. हालांकि, पिछले एक साल में जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और योजनायें बनाई.

  • Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल

देवघर में सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

  • मधुबन में विधायक ने ग्रामीणों को कराया शांत, संयम रखने की अपील

पारसनाथ पर्वत पर दर्शन करने जा रहे बच्चों के साथ दो जैन तीर्थयात्रियों ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद हंगामा हुआ तो शांत करने के लिए विधायक को आना (villagers calmed down after MLA explained) पड़ा. विधायक के समझाने और अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

  • आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, आठ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से आठ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

  • गुजरात : बीमार मां से अस्पताल में मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. वहीं, पीएम मोदी अस्पताल में मां हीराबा से मिले.

  • हेमंत सरकार के 3 साल: 2022 में 1932 की सियासत से खींच दी मजमून की नई लकीर

हेमंत सरकार 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल के तीसरे साल को पूरा कर रही है, 2022 के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान (1932 Khatian Based Domicile Policy) को अनिवार्य बना दिया. यह हेमंत सोरेन का 22 की सियासत में उनका मास्टर स्ट्रोक था (Master stork of Hemant Soren Government).

  • खूंटी में डबल मर्डर से सनसनी, झारखंड में अपराध के कई मामले आए सामने

खूंटी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां दो युवकों का शव बरामद हुआ है. दोनों युवकों गले में चोट के निशान हैं. वहीं धनबाद के सिंदरी डिनोबिली में छात्र मौत मामले में परिजन न्यान की गुहार लगा रहे हैं. देवघर में हत्या का आरोपी वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुआ है, वह लगातार परिजनों को धमकी दे रहा है. इसके अलावा झारखंड में अपराध के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

  • हेमंत सरकार के 3 साल: 22 में राजभवन से रही तनातनी, एटम बम फूटने की बात से मचा बवाल

हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने पर उपलब्धियों की चर्चा हो रही है. झारखंड की राजनीति में 2022 में जिस तरह से राजभवन सुर्खियों में रहा है वह काफी अहम है. राज्यापाल द्वारा निर्वाचन आयोग से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भेजी गई चिट्ठी के चिपक जाने का मामला हो या फिर एटम बम के फूटने का, राजभवन बनाम झारखंड सरकार की तकरार (Clash between Raj Bhavan and government in 2022) की सियासत ने पूरे सूबे का सियासी पारा ऊपर चढ़ा रखा था. 3 साल पूरा कर रही सरकार और राजभवन के बीच क्या रहा 22 का अहम मुद्दा.

  • आदमखोर तेंदुए ने बच्चों पर किया हमला, एक की मौत

गढ़वा में आदमखोर तेंदुआ ने बच्चों पर हमला कर दिया (Leopard attacked children in Garhwa), जिसमें एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

  • झारखंड के श्रमिक की सुलतानपुर में ईंट भट्टे पर गला रेतकर हत्या, साथी फरार

झारखंड के एक श्रमिक की सुलतानपुर में एक ईंट भट्टे पर गला रेतकर हत्याकर दी गई. हत्या करने के बाद साथी श्रमिक मौके से फरार हो गए. यूपी पुलिस झारखंड पुलिस से संपर्क कर रही है.

  • चुनौतियों के बावजूद लक्ष्य से नहीं डिगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

गुरुवार यानी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren ) ने कहा कि इस सरकार ने तीन साल भले ही पूरा किया है. लेकिन गोल्डन टाइम कोरोना संक्रमण के कारण बर्बाद हो गए. हालांकि, पिछले एक साल में जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और योजनायें बनाई.

  • Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल

देवघर में सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

  • मधुबन में विधायक ने ग्रामीणों को कराया शांत, संयम रखने की अपील

पारसनाथ पर्वत पर दर्शन करने जा रहे बच्चों के साथ दो जैन तीर्थयात्रियों ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद हंगामा हुआ तो शांत करने के लिए विधायक को आना (villagers calmed down after MLA explained) पड़ा. विधायक के समझाने और अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

  • आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, आठ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से आठ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

  • गुजरात : बीमार मां से अस्पताल में मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. वहीं, पीएम मोदी अस्पताल में मां हीराबा से मिले.

  • हेमंत सरकार के 3 साल: 2022 में 1932 की सियासत से खींच दी मजमून की नई लकीर

हेमंत सरकार 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल के तीसरे साल को पूरा कर रही है, 2022 के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान (1932 Khatian Based Domicile Policy) को अनिवार्य बना दिया. यह हेमंत सोरेन का 22 की सियासत में उनका मास्टर स्ट्रोक था (Master stork of Hemant Soren Government).

  • खूंटी में डबल मर्डर से सनसनी, झारखंड में अपराध के कई मामले आए सामने

खूंटी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां दो युवकों का शव बरामद हुआ है. दोनों युवकों गले में चोट के निशान हैं. वहीं धनबाद के सिंदरी डिनोबिली में छात्र मौत मामले में परिजन न्यान की गुहार लगा रहे हैं. देवघर में हत्या का आरोपी वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुआ है, वह लगातार परिजनों को धमकी दे रहा है. इसके अलावा झारखंड में अपराध के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

  • हेमंत सरकार के 3 साल: 22 में राजभवन से रही तनातनी, एटम बम फूटने की बात से मचा बवाल

हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने पर उपलब्धियों की चर्चा हो रही है. झारखंड की राजनीति में 2022 में जिस तरह से राजभवन सुर्खियों में रहा है वह काफी अहम है. राज्यापाल द्वारा निर्वाचन आयोग से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भेजी गई चिट्ठी के चिपक जाने का मामला हो या फिर एटम बम के फूटने का, राजभवन बनाम झारखंड सरकार की तकरार (Clash between Raj Bhavan and government in 2022) की सियासत ने पूरे सूबे का सियासी पारा ऊपर चढ़ा रखा था. 3 साल पूरा कर रही सरकार और राजभवन के बीच क्या रहा 22 का अहम मुद्दा.

  • आदमखोर तेंदुए ने बच्चों पर किया हमला, एक की मौत

गढ़वा में आदमखोर तेंदुआ ने बच्चों पर हमला कर दिया (Leopard attacked children in Garhwa), जिसमें एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

  • झारखंड के श्रमिक की सुलतानपुर में ईंट भट्टे पर गला रेतकर हत्या, साथी फरार

झारखंड के एक श्रमिक की सुलतानपुर में एक ईंट भट्टे पर गला रेतकर हत्याकर दी गई. हत्या करने के बाद साथी श्रमिक मौके से फरार हो गए. यूपी पुलिस झारखंड पुलिस से संपर्क कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.