ETV Bharat / state

TOP10@9AM: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

TOP10@9AM: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर छात्रा ने की आत्महत्या, दुमका में साक्ष्य के अभाव में नक्सली हमले के छह आरोपी बरी, टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022, Indian Super League: जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात हार का सिलसिला तोड़ा, ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:02 AM IST

  • झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र का आखिरी दिन है(fifth day of winter season of jharkhand assembly ). उम्मीद है कि गुरुवार के तरह आज भी सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी. सत्र के चौथे सदन की कार्यवाही के दौरान कई सवाल जवाब हुए. कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई.

  • प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर छात्रा ने की आत्महत्या, किराए के मकान से एक छात्र का भी शव बरामद

राज्य के दो जिले खूंटी और चतरा से आत्महत्या की खबर आई है. दोनों ही मामले में स्कूली छात्र का शव बरामद हुआ है (Student commits suicide). पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है. कहा जा रहा है पहले मामले में छात्रा ने प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरे में कारण का पता नहीं चला है.

  • दुमका में साक्ष्य के अभाव में नक्सली हमले के छह आरोपी बरी, बस उड़ाकर पांच पुलिस और तीन मतदान कर्मियों की कर दी गई थी हत्या

दुमका सिविल कोर्ट ने नक्सली हमले के छह आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव संपन्न करवा कर लौट रहे पुलिस और मतदानकर्मियों की गाड़ियां विस्फोक से उड़ा दिया था, जिसमें आठ कर्मियों की मौत (murdered of poll workers in Dumka) हो गई थी.

  • टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022: मोहम्मद अजहर ने 67 शूट के साथ आधी बढ़त हासिल की

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 (Tata Steel Tour Championship 2022) में मोहम्मद अजहर 67 शूट के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. वहीं शिव कपूर और कपिल कुमार नजदीकी अंतर से दूसरे नंबर पर हैं. गोल्फ मैच जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है.

  • Indian Super League: जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात हार का सिलसिला तोड़ा, एफसी गोवा के साथ मैच ड्रॉ

इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के 2022-23 के दूसरे हाफ की शुरुआत जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा के साथ ड्रॉ खेलकर की. इसी के साथ जमशेदपुर एफसी के लगातार सात मैचों से हार का सिलसिला (Jamshedpur FC Broke Streak Defeats) खत्म हुआ.

  • रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग, बिहार से आए लोगों ने की गोलीबारी

रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग हुई है (Firing on CRPF jawan in Ranchi). फायरिंग करने वाले बिहार के आरा से आए थे वे घायल जवान के गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है.

  • ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में हुआ हादसा, एक व्यक्ति की मौत

जामताड़ा में ईसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है (One killed in accident in ECL closed coal mine). लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में लगातार अवैध खनन होता है इसमें हादसे होते हैं.

  • होने वाली भाभी को होटल बुलाकर किया रेप, फिर मर्डर और उसके बाद जमीन में गाड़कर डाल दिया 10 KG नमक

बिहार में रिश्ते को तार-तार कर इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम एक वहशी ने किया है. यहां एक दरिंदे ने अपनी होने वाली भाभी के ही साथ न सिर्फ रेप किया, बल्कि उसकी हत्या (Girl murdered after molestation in Bihar) कर लाश को जमीन के नीचे गाड़ दिया. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो 10 किलो नमक लाकर शव के ऊपर डाल दिया, ताकि वह जल्दी से नष्ट हो जाए. पढ़ें पूरी खबर..

  • चतरा में नक्सलियों का घर कुर्क, न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई

चतरा में दो बड़े नक्सलियों का घर कुर्क किया गया है (Naxalites house attachment seizure in Chatra). दोनों नक्सली झारखंड बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं. इनमें से एक 10 लाख का इनामी है तो दूसरा 5 लाख का. कई बार उन्हें झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत और अन्य माध्यमों से मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश की गई, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उनपर यह कार्रवाई की गई.

  • ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट, दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पलामू जिले के नावा बाजार थाना इलाके में गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपए की लूट हुई (Two lakh looted from customer service center). प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे और हथियार के दम पर दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

  • झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र का आखिरी दिन है(fifth day of winter season of jharkhand assembly ). उम्मीद है कि गुरुवार के तरह आज भी सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी. सत्र के चौथे सदन की कार्यवाही के दौरान कई सवाल जवाब हुए. कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई.

  • प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर छात्रा ने की आत्महत्या, किराए के मकान से एक छात्र का भी शव बरामद

राज्य के दो जिले खूंटी और चतरा से आत्महत्या की खबर आई है. दोनों ही मामले में स्कूली छात्र का शव बरामद हुआ है (Student commits suicide). पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है. कहा जा रहा है पहले मामले में छात्रा ने प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरे में कारण का पता नहीं चला है.

  • दुमका में साक्ष्य के अभाव में नक्सली हमले के छह आरोपी बरी, बस उड़ाकर पांच पुलिस और तीन मतदान कर्मियों की कर दी गई थी हत्या

दुमका सिविल कोर्ट ने नक्सली हमले के छह आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव संपन्न करवा कर लौट रहे पुलिस और मतदानकर्मियों की गाड़ियां विस्फोक से उड़ा दिया था, जिसमें आठ कर्मियों की मौत (murdered of poll workers in Dumka) हो गई थी.

  • टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022: मोहम्मद अजहर ने 67 शूट के साथ आधी बढ़त हासिल की

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 (Tata Steel Tour Championship 2022) में मोहम्मद अजहर 67 शूट के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. वहीं शिव कपूर और कपिल कुमार नजदीकी अंतर से दूसरे नंबर पर हैं. गोल्फ मैच जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है.

  • Indian Super League: जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात हार का सिलसिला तोड़ा, एफसी गोवा के साथ मैच ड्रॉ

इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के 2022-23 के दूसरे हाफ की शुरुआत जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा के साथ ड्रॉ खेलकर की. इसी के साथ जमशेदपुर एफसी के लगातार सात मैचों से हार का सिलसिला (Jamshedpur FC Broke Streak Defeats) खत्म हुआ.

  • रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग, बिहार से आए लोगों ने की गोलीबारी

रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग हुई है (Firing on CRPF jawan in Ranchi). फायरिंग करने वाले बिहार के आरा से आए थे वे घायल जवान के गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है.

  • ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में हुआ हादसा, एक व्यक्ति की मौत

जामताड़ा में ईसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है (One killed in accident in ECL closed coal mine). लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में लगातार अवैध खनन होता है इसमें हादसे होते हैं.

  • होने वाली भाभी को होटल बुलाकर किया रेप, फिर मर्डर और उसके बाद जमीन में गाड़कर डाल दिया 10 KG नमक

बिहार में रिश्ते को तार-तार कर इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम एक वहशी ने किया है. यहां एक दरिंदे ने अपनी होने वाली भाभी के ही साथ न सिर्फ रेप किया, बल्कि उसकी हत्या (Girl murdered after molestation in Bihar) कर लाश को जमीन के नीचे गाड़ दिया. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो 10 किलो नमक लाकर शव के ऊपर डाल दिया, ताकि वह जल्दी से नष्ट हो जाए. पढ़ें पूरी खबर..

  • चतरा में नक्सलियों का घर कुर्क, न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई

चतरा में दो बड़े नक्सलियों का घर कुर्क किया गया है (Naxalites house attachment seizure in Chatra). दोनों नक्सली झारखंड बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं. इनमें से एक 10 लाख का इनामी है तो दूसरा 5 लाख का. कई बार उन्हें झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत और अन्य माध्यमों से मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश की गई, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उनपर यह कार्रवाई की गई.

  • ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट, दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पलामू जिले के नावा बाजार थाना इलाके में गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपए की लूट हुई (Two lakh looted from customer service center). प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे और हथियार के दम पर दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.