ETV Bharat / state

TOP10@9PM: स्पीकर के सर्वदलीय बैठक से दूर रही बीजेपी,जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

Top10@9PM : स्पीकर के सर्वदलीय बैठक से दूर रही बीजेपी, हिन्दी होनी चाहिए झारखंड हाई कोर्ट की कार्यवाही, बांग्लादेश को 51वे जन्मदिन पर भारत की ओर से तोहफा, आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में युवक की मौत, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी का समन, शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारी, झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें Top10@9PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 9:07 PM IST

  • शीतकालीन सत्र की तैयारी, स्पीकर के सर्वदलीय बैठक से दूर रही बीजेपी, सीएम ने कसा तंज

आगामी (19 से 23 दिसंबर) झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) के लिए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई. जिसमें बीजेपी पार्टी का कोई भी प्रतिनिधी शामिल (BJP Stayed Away from Winter Session Party Meeting ) नहीं हुआ.

  • हिन्दी होनी चाहिए झारखंड हाई कोर्ट की कार्यवाही, राज्यपाल ने संविधान का दिया हवाला, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

राज्यपाल रमेश बैस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है (Governor wrote letter to President ). इसमें उन्होंने कहा कि है झारखंड हाई कोर्ट में हिंदी में कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि राज्य में अधिकतर लोग हिंदी बोलते और समझते हैं और यहां की राजभाषा भी यही है इसलिए कोर्ट की कार्यवाही भी हिंदी में होनी चाहिए.

  • बांग्लादेश को 51वे जन्मदिन पर भारत की ओर से तोहफा, अडानी पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति शुरू

अडानी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की नियमित आपूर्ति 16 दिसंबर से शुरू हो गयी है (Power supply to Bangladesh starts from Godda ). हालांकि इसे लेकर कोई विशेष कार्यक्रम भारत में नहीं हुआ, लेकिन बांग्लादेश के लिए यह किसी उत्सव से कम नही हैं. क्योंकि जब पूरा बांग्लादेश आजादी का जश्न मना रहा होगा तब उनके घर का आंगन गोड्डा की बिजली से जगमग हो रहा होगा.

  • आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में युवक की मौत, गुस्से में घर को किया आग के हवाले

हिंदपीढ़ी में आपसे विवाद के बाद चाकूबाजी हुई जिसके में एक युवक की मौत हो गई (One killed in mutual dispute in Hindpiri). जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया.

  • अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सुलझेगा झारखंड-बिहार के बीच पेंशन देनदारी का मामला!

17 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक (Eastern Regional Interstate Council) होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं. यहां पर झारखंड-बिहार के बीच पेंशन विवाद (Pension dispute between Jharkhand Bihar) एक बार फिर उठेगा.

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी का समन, क्रिसमस से पहले पूछताछ के लिए बुलाया

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी ने समन किया है (ED summons Congress MLA Anoop Singh). अनूप सिंह को ईडी ने रांची दफ्तर में पूछताछ के लिए क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को बुलाया है.

  • नए साल पर नई यात्रा की तैयारी, खतियानी के बाद 'विकास यात्रा' पर निकलेंगे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी नए साल में नई यात्रा निकालनें की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के बाद 'विकास यात्रा' में शामिल होगें (CM Hemant Soren will Go On Vikas Yatra).

  • शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारी, सदन में आनेवाले प्रश्नों के सही और सटीक जवाब देने का स्पीकर ने दिया निर्देश

19 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) शुरू हो रहा है. इसे लकर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्पीकर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.

  • चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सरकार छिपा रही सच्चाई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम कर रही है.

  • झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता, कुख्यात लव कुश शर्मा बिहार से गिरफ्तार

झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा को बिहार के अरवल से गिरफ्तार कर लिया है (Jharkhand ATS arrests criminal Luv Kush Sharma). लव कुश शर्मा पर शिबू सोरेन के आवास के सामने कुख्यात कालु लामा की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.

  • शीतकालीन सत्र की तैयारी, स्पीकर के सर्वदलीय बैठक से दूर रही बीजेपी, सीएम ने कसा तंज

आगामी (19 से 23 दिसंबर) झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) के लिए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई. जिसमें बीजेपी पार्टी का कोई भी प्रतिनिधी शामिल (BJP Stayed Away from Winter Session Party Meeting ) नहीं हुआ.

  • हिन्दी होनी चाहिए झारखंड हाई कोर्ट की कार्यवाही, राज्यपाल ने संविधान का दिया हवाला, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

राज्यपाल रमेश बैस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है (Governor wrote letter to President ). इसमें उन्होंने कहा कि है झारखंड हाई कोर्ट में हिंदी में कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि राज्य में अधिकतर लोग हिंदी बोलते और समझते हैं और यहां की राजभाषा भी यही है इसलिए कोर्ट की कार्यवाही भी हिंदी में होनी चाहिए.

  • बांग्लादेश को 51वे जन्मदिन पर भारत की ओर से तोहफा, अडानी पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति शुरू

अडानी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की नियमित आपूर्ति 16 दिसंबर से शुरू हो गयी है (Power supply to Bangladesh starts from Godda ). हालांकि इसे लेकर कोई विशेष कार्यक्रम भारत में नहीं हुआ, लेकिन बांग्लादेश के लिए यह किसी उत्सव से कम नही हैं. क्योंकि जब पूरा बांग्लादेश आजादी का जश्न मना रहा होगा तब उनके घर का आंगन गोड्डा की बिजली से जगमग हो रहा होगा.

  • आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में युवक की मौत, गुस्से में घर को किया आग के हवाले

हिंदपीढ़ी में आपसे विवाद के बाद चाकूबाजी हुई जिसके में एक युवक की मौत हो गई (One killed in mutual dispute in Hindpiri). जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया.

  • अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सुलझेगा झारखंड-बिहार के बीच पेंशन देनदारी का मामला!

17 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक (Eastern Regional Interstate Council) होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं. यहां पर झारखंड-बिहार के बीच पेंशन विवाद (Pension dispute between Jharkhand Bihar) एक बार फिर उठेगा.

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी का समन, क्रिसमस से पहले पूछताछ के लिए बुलाया

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी ने समन किया है (ED summons Congress MLA Anoop Singh). अनूप सिंह को ईडी ने रांची दफ्तर में पूछताछ के लिए क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को बुलाया है.

  • नए साल पर नई यात्रा की तैयारी, खतियानी के बाद 'विकास यात्रा' पर निकलेंगे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी नए साल में नई यात्रा निकालनें की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के बाद 'विकास यात्रा' में शामिल होगें (CM Hemant Soren will Go On Vikas Yatra).

  • शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारी, सदन में आनेवाले प्रश्नों के सही और सटीक जवाब देने का स्पीकर ने दिया निर्देश

19 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) शुरू हो रहा है. इसे लकर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्पीकर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.

  • चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सरकार छिपा रही सच्चाई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम कर रही है.

  • झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता, कुख्यात लव कुश शर्मा बिहार से गिरफ्तार

झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा को बिहार के अरवल से गिरफ्तार कर लिया है (Jharkhand ATS arrests criminal Luv Kush Sharma). लव कुश शर्मा पर शिबू सोरेन के आवास के सामने कुख्यात कालु लामा की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.