ETV Bharat / state

TOP10@5PM: पहली कक्षा का छात्र जगन्नाथ रोजाना पढ़ाता है संविधान का पाठ, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:40 PM IST

पहली कक्षा का छात्र जगन्नाथ रोजाना पढ़ाता है संविधान का पाठ, प्रतिभा देख हर कोई हैरान, छह वर्ष बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी गठित, जम्बोजेट कमिटी में 200 नेताओं को मिली जगह, कोलकाता कैश कांडः कोलकाता पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी सीबीआई, झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, सुबह में रांची सहित कई जिला कोहरे की चादर से ढका रहा, गुजरात चुनाव के बाद मिशन 2024 में जुटी झारखंड बीजेपी....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat
  • पहली कक्षा का छात्र जगन्नाथ रोजाना पढ़ाता है संविधान का पाठ, प्रतिभा देख हर कोई हैरान

सरायकेला 6 साल के बच्चे जगन्नाथ महतो (Six Year Old Jagarnath Mahto of Saraikela) की प्रतिभा अद्भुत है. इसे देख कर कई लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चे को संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ कैसे है (Memorize Preamble of Constitution perfectly). जगन्नाथ की प्रतिभा का कायल शिक्षा सचिव और जिले के डीसी भी हैं.

  • छह वर्ष बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी गठित, जम्बोजेट कमिटी में 200 नेताओं को मिली जगह

छह साल बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी का गठन (Formation of Jharkhand Congress State Committee) हो गया है. प्रदेश कमिटी में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, 35 प्रदेश महासचिव, 82 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं.

  • भारत जोड़ो यात्रा में घुसा पॉकेटमार, पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक और चौंकने वाली घटना भी सामने आई. जहां सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पैदल यात्रा कर रहे थे उसी दौरान पॉकेटमार ने दो लोगों के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. फिर क्या था मंत्री के सामने ही पॉकेटमार की जमकर धुनाई हुई और लोग तमाशबीन बने देखते रहे.

  • दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने इशान किशन, ठोंकी सबसे तेज डबल सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है. वन दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.

  • कोलकाता कैश कांडः कोलकाता पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी सीबीआई

अधिवक्ता राजीव कुमार से जुड़े कैश कांड मामले में अब सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ करेगी. राजीव कुमार ने पूछताछ में सीबीआई को बताया था कि सोनू अग्रवाल ने अमित अग्रवाल से मध्यस्थता कराई थी.

  • झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, सुबह में रांची सहित कई जिला कोहरे की चादर से ढका रहा

झारखंड में रांची और आसपास के ठंड का (Fog in many districts of Jharkhand) प्रभाव बढ़ गया है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.

  • Road Accident in Bokaro: सड़क हादसा में मामा- भांजा की मौत, बोलेरो ने कुचला

बोकारो में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मामा भांजे की मौत (Uncle nephew died in road accident) हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पेटरवार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

  • गुजरात चुनाव के बाद मिशन 2024 में जुटी झारखंड बीजेपी, 14 सीट जीतने का लक्ष्य

गुजरात चुनाव के बाद झारखंड बीजेपी मिशन 2024 में जुट (Jharkhand BJP engaged in mission 2024) गई है. विधायक सीपी सिंह ने बताया कि गुजरात की एतिहासिक जीत का असर झारखंड सहित देश में दिखेगा. इसलिए झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है.

  • चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल

पश्चिम सिंहभूम के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची लाया गया है.

  • मिशन समर्थ के जरिए अन्न दाता से ऊर्जा दाता बनाने की कोशिश, रांची में किया गया कार्यशाला का आयोजन

थर्मल पावर प्लांट (Thermal power plants) में यूज होने वाले कोयले की जगह बायोमास का उपयोग हो. इसको लेकर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से रांची में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में वरीय अधिकारियों के साथ साथ किसान भी शामिल हुए.

  • पहली कक्षा का छात्र जगन्नाथ रोजाना पढ़ाता है संविधान का पाठ, प्रतिभा देख हर कोई हैरान

सरायकेला 6 साल के बच्चे जगन्नाथ महतो (Six Year Old Jagarnath Mahto of Saraikela) की प्रतिभा अद्भुत है. इसे देख कर कई लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चे को संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ कैसे है (Memorize Preamble of Constitution perfectly). जगन्नाथ की प्रतिभा का कायल शिक्षा सचिव और जिले के डीसी भी हैं.

  • छह वर्ष बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी गठित, जम्बोजेट कमिटी में 200 नेताओं को मिली जगह

छह साल बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी का गठन (Formation of Jharkhand Congress State Committee) हो गया है. प्रदेश कमिटी में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, 35 प्रदेश महासचिव, 82 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं.

  • भारत जोड़ो यात्रा में घुसा पॉकेटमार, पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक और चौंकने वाली घटना भी सामने आई. जहां सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पैदल यात्रा कर रहे थे उसी दौरान पॉकेटमार ने दो लोगों के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. फिर क्या था मंत्री के सामने ही पॉकेटमार की जमकर धुनाई हुई और लोग तमाशबीन बने देखते रहे.

  • दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने इशान किशन, ठोंकी सबसे तेज डबल सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है. वन दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.

  • कोलकाता कैश कांडः कोलकाता पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी सीबीआई

अधिवक्ता राजीव कुमार से जुड़े कैश कांड मामले में अब सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ करेगी. राजीव कुमार ने पूछताछ में सीबीआई को बताया था कि सोनू अग्रवाल ने अमित अग्रवाल से मध्यस्थता कराई थी.

  • झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, सुबह में रांची सहित कई जिला कोहरे की चादर से ढका रहा

झारखंड में रांची और आसपास के ठंड का (Fog in many districts of Jharkhand) प्रभाव बढ़ गया है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.

  • Road Accident in Bokaro: सड़क हादसा में मामा- भांजा की मौत, बोलेरो ने कुचला

बोकारो में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मामा भांजे की मौत (Uncle nephew died in road accident) हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पेटरवार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

  • गुजरात चुनाव के बाद मिशन 2024 में जुटी झारखंड बीजेपी, 14 सीट जीतने का लक्ष्य

गुजरात चुनाव के बाद झारखंड बीजेपी मिशन 2024 में जुट (Jharkhand BJP engaged in mission 2024) गई है. विधायक सीपी सिंह ने बताया कि गुजरात की एतिहासिक जीत का असर झारखंड सहित देश में दिखेगा. इसलिए झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है.

  • चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल

पश्चिम सिंहभूम के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची लाया गया है.

  • मिशन समर्थ के जरिए अन्न दाता से ऊर्जा दाता बनाने की कोशिश, रांची में किया गया कार्यशाला का आयोजन

थर्मल पावर प्लांट (Thermal power plants) में यूज होने वाले कोयले की जगह बायोमास का उपयोग हो. इसको लेकर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से रांची में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में वरीय अधिकारियों के साथ साथ किसान भी शामिल हुए.

Last Updated : Dec 10, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.