ETV Bharat / state

TOP10@11AM: युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड,जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@11AM: युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस, पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला, सरकारी निर्माण कार्य में बाल मजदूरी, निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता पर सवाल, मुंबई आतंकी हमला, टाटानगर आरपीएफ ने निभाया फर्ज...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:01 AM IST

  • Suicide in Ranchi: युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, वजह का पता लगा रही पुलिस

रांची में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिला में मांडर थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय अमीन अंसारी नामक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया (Ranchi Youth commits suicide by shooting himself) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की सूचना है. उनमें अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, सीए जयपुरियार और निसिथ केसरी शामिल है. हालांकि एजेंसी के द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

  • पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला, 130 दिनों से हैं न्यायिक हिरासत में

शनिवार को ईडी की विशेष अदालत सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला सुनाने वाली है(Decision on bail plea of Pankaj Mishra). ईडी के फैसले के बाद ही ये तय हो पाएगा कि पंकज मिश्रा जेल में ही रहेंगे या बाहर निकलेंगे. यहां बता दें कि वो 130 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं.

  • सरकारी निर्माण कार्य में बाल मजदूरीः बच्ची से लिया जा रहा काम, डीसी ने भेजी जांच टीम

सिमडेगा में गार्डवाल निर्माण में एक 14 वर्षीय बच्ची से बाल मजदूर (child labour in construction work at Jaldega block) करवाई जा रही थी. इस मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी ने जांच टीम भेजी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता पर सवाल, कंपनी को किया जाएगा ब्लैकलिस्टेड- स्वास्थ्य मंत्री

कोडरमा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए (Banna Gupta inspected Karma Medical College). उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड से सिम्प्लेक्स कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा और फिर से नई निविदा निकाली जाएगी.

  • पंजाब: पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट पर दिखे 2 संदिग्ध, BSF ने की 7 राउंड फायरिंग

अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया.

  • सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएमओ के मुताबिक जस्टआईएस मोबाइल ऐप 2.0 न्यायिक अधिकारियों के लिए अदालत और मुकदमों के कारगर प्रबंधन के लिए उपलब्ध एक उपकरण है, जो न सिर्फ उनकी अपनी अदालत बल्कि उनके अधीन काम करने वाले विभिन्न न्यायाधीशों के समक्ष लंबित मामलों और उसके निपटान की निगरानी करता है.

  • मुंबई आतंकी हमला: जयशंकर बोले, आतंकवाद से मानवता को खतरा

26/11 यानी आज से 14 वर्ष पूर्व देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमले किए थे. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 600 से अधिक घायल हुए थे. इस काले दिन को याद करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद से मानवता को खतरा है.

  • 26/11 ने आतंकवादियों द्वारा उपयोग किए गए ट्रॉलर के मालिकों के भाग्य को डुबो दिया

देश इस हमले की 14वीं बरसी पर शनिवार को 160 शहीदों को शोक और श्रद्धांजलि देगा, लेकिन यह नाव 2009 में मुंबई से वापस लाए जाने के बाद पोरबंदर बंदरगाह से कभी बाहर नहीं निकली.

  • टाटानगर आरपीएफ ने निभाया फर्ज, यात्री को लौटाया ट्रेन में छूटा गहनों से भरा बैग

जमशेदपुर के टाटानगर से होकर गुजरने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का गहनों से भरा बैग छूट गया. टिकट में दर्ज फोन नंबर से मालिक की पहचान कर आरपीएफ ने मालिक को बैग लौटाया (tatanagar rpf returned jewelry bag to passenger). बैग के मालिक ने आरपीएफ टीम का आभार जताया.

  • Suicide in Ranchi: युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, वजह का पता लगा रही पुलिस

रांची में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिला में मांडर थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय अमीन अंसारी नामक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया (Ranchi Youth commits suicide by shooting himself) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की सूचना है. उनमें अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, सीए जयपुरियार और निसिथ केसरी शामिल है. हालांकि एजेंसी के द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

  • पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला, 130 दिनों से हैं न्यायिक हिरासत में

शनिवार को ईडी की विशेष अदालत सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला सुनाने वाली है(Decision on bail plea of Pankaj Mishra). ईडी के फैसले के बाद ही ये तय हो पाएगा कि पंकज मिश्रा जेल में ही रहेंगे या बाहर निकलेंगे. यहां बता दें कि वो 130 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं.

  • सरकारी निर्माण कार्य में बाल मजदूरीः बच्ची से लिया जा रहा काम, डीसी ने भेजी जांच टीम

सिमडेगा में गार्डवाल निर्माण में एक 14 वर्षीय बच्ची से बाल मजदूर (child labour in construction work at Jaldega block) करवाई जा रही थी. इस मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी ने जांच टीम भेजी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता पर सवाल, कंपनी को किया जाएगा ब्लैकलिस्टेड- स्वास्थ्य मंत्री

कोडरमा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए (Banna Gupta inspected Karma Medical College). उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड से सिम्प्लेक्स कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा और फिर से नई निविदा निकाली जाएगी.

  • पंजाब: पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट पर दिखे 2 संदिग्ध, BSF ने की 7 राउंड फायरिंग

अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया.

  • सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएमओ के मुताबिक जस्टआईएस मोबाइल ऐप 2.0 न्यायिक अधिकारियों के लिए अदालत और मुकदमों के कारगर प्रबंधन के लिए उपलब्ध एक उपकरण है, जो न सिर्फ उनकी अपनी अदालत बल्कि उनके अधीन काम करने वाले विभिन्न न्यायाधीशों के समक्ष लंबित मामलों और उसके निपटान की निगरानी करता है.

  • मुंबई आतंकी हमला: जयशंकर बोले, आतंकवाद से मानवता को खतरा

26/11 यानी आज से 14 वर्ष पूर्व देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमले किए थे. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 600 से अधिक घायल हुए थे. इस काले दिन को याद करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद से मानवता को खतरा है.

  • 26/11 ने आतंकवादियों द्वारा उपयोग किए गए ट्रॉलर के मालिकों के भाग्य को डुबो दिया

देश इस हमले की 14वीं बरसी पर शनिवार को 160 शहीदों को शोक और श्रद्धांजलि देगा, लेकिन यह नाव 2009 में मुंबई से वापस लाए जाने के बाद पोरबंदर बंदरगाह से कभी बाहर नहीं निकली.

  • टाटानगर आरपीएफ ने निभाया फर्ज, यात्री को लौटाया ट्रेन में छूटा गहनों से भरा बैग

जमशेदपुर के टाटानगर से होकर गुजरने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का गहनों से भरा बैग छूट गया. टिकट में दर्ज फोन नंबर से मालिक की पहचान कर आरपीएफ ने मालिक को बैग लौटाया (tatanagar rpf returned jewelry bag to passenger). बैग के मालिक ने आरपीएफ टीम का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.