ETV Bharat / state

TOP10@3PM: कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, झारखंड से भी दिल्ली रवाना हुए नेता, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - जेबीवीएनएल विभाग

कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, झारखंड से भी दिल्ली रवाना हुए नेता, झारखंड हाई कोर्ट में हुई पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई, 21 अक्टूबर को दी गई अगली डेट, दीपावली के दिन अलर्ट मोड में रहेगें बिजलीकर्मी, जानिए जेबीवीएनएल विभाग ने क्या की है तैयारी...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM

Top ten news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 3:07 PM IST

  • मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने, 7897 वोट मिले, थरूर को 1072 वोट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए.

  • झारखंड हाई कोर्ट में हुई पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई, 21 अक्टूबर को दी गई अगली डेट

झारखंड हाई कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई (Hearing on bail of Pooja Singhal). इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 21 अक्टूबर की अगली तारीख दी है.

  • दीपावली के दिन अलर्ट मोड में रहेगें बिजलीकर्मी, जानिए जेबीवीएनएल विभाग ने क्या की है तैयारी

दीपावली (Diwali 2022) के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति में कोई खलल ना पड़े, इसके लिए जेबीवीएनएल अलर्ट मोड में है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं (JBVNL Prepration for Diwali 2022). ट्रांसफर्मर बदले जा रहे हैं, वाट्सएप नंबर जारी किया गया है ताकि दिवाली के दिन बिजली से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत मिलने पर तुंरत उसका समाधान किया जा सके.

  • दीपक प्रकाश का हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप, कहा- राज्य में हो रहा है स्टेट प्रायोजित करप्शन

दीपक प्रकाश ने स्टेट प्रायोजित करप्शन की बात कहते हुए हेमंत सरकार पर आरोप लगाया है.

  • Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार

रांची में धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिजाइन लेकर लाइटट वेट ज्वेलरी तक की व्यवस्था की गई है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि रांची में 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होगा.

  • वीडियो जारी कर पुलिस को किया चैलेंज, झारखंड बिहार पुलिस ने मिलकर मुंबई से दबोचा

झारखंड और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर शुभम सिंह नाम के एक अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार किया है (Jharkhand and Bihar Police Arrested Shubham Singh). दरअसल कुछ सप्ताह पहले उसने एक वीडियो जारी कर पुलिस को चैंलेंज किया था.

  • ये दिवाली खुशियों वाली! कुम्हारों को इस साल बेहतरी की उम्मीद

दीपावली की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. एक तरफ जहां लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार भी अभी से दीये बनाने में जुट गए हैं ताकी लोगों को दीपावली में अधिक से अधिक दीये बेच सकें (Potters hoped for better diwali this year).

  • एक तरफ सरकार आपके द्वार, दूसरी तरफ दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, कुर्सी पर बिठाकर मरीज को कराया नदी पार

सिमडेगा में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है (Bad Condition Of Health Services In Simdega). यहां के कुछ गांव ऐसे हैं जहां कोई गाड़ी या एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ गया तो जान भी जा सकती है. देर रात बीमार मरीज को कुर्सी पर ढोकर ग्रामीणों ने नदी पार कराया ताकि समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके.

  • मंदिर में नाबालिग की मांग में डाल दिया सिंदूर, फिर शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण

बोकारो में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है (Sexual abuse with minor girl student). लड़की के परिजनों ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • रांची में धरना पर बैठे टेट पास पारा और वित्त रहित शिक्षक, सरकार को दिया अल्टीमेटम

रांची में वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास पारा शिक्षक और वित्त रहित शिक्षकों ने धरना दिया है. धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था. लेकिन हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.

  • मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने, 7897 वोट मिले, थरूर को 1072 वोट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए.

  • झारखंड हाई कोर्ट में हुई पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई, 21 अक्टूबर को दी गई अगली डेट

झारखंड हाई कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई (Hearing on bail of Pooja Singhal). इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 21 अक्टूबर की अगली तारीख दी है.

  • दीपावली के दिन अलर्ट मोड में रहेगें बिजलीकर्मी, जानिए जेबीवीएनएल विभाग ने क्या की है तैयारी

दीपावली (Diwali 2022) के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति में कोई खलल ना पड़े, इसके लिए जेबीवीएनएल अलर्ट मोड में है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं (JBVNL Prepration for Diwali 2022). ट्रांसफर्मर बदले जा रहे हैं, वाट्सएप नंबर जारी किया गया है ताकि दिवाली के दिन बिजली से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत मिलने पर तुंरत उसका समाधान किया जा सके.

  • दीपक प्रकाश का हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप, कहा- राज्य में हो रहा है स्टेट प्रायोजित करप्शन

दीपक प्रकाश ने स्टेट प्रायोजित करप्शन की बात कहते हुए हेमंत सरकार पर आरोप लगाया है.

  • Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार

रांची में धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिजाइन लेकर लाइटट वेट ज्वेलरी तक की व्यवस्था की गई है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि रांची में 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होगा.

  • वीडियो जारी कर पुलिस को किया चैलेंज, झारखंड बिहार पुलिस ने मिलकर मुंबई से दबोचा

झारखंड और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर शुभम सिंह नाम के एक अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार किया है (Jharkhand and Bihar Police Arrested Shubham Singh). दरअसल कुछ सप्ताह पहले उसने एक वीडियो जारी कर पुलिस को चैंलेंज किया था.

  • ये दिवाली खुशियों वाली! कुम्हारों को इस साल बेहतरी की उम्मीद

दीपावली की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. एक तरफ जहां लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार भी अभी से दीये बनाने में जुट गए हैं ताकी लोगों को दीपावली में अधिक से अधिक दीये बेच सकें (Potters hoped for better diwali this year).

  • एक तरफ सरकार आपके द्वार, दूसरी तरफ दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, कुर्सी पर बिठाकर मरीज को कराया नदी पार

सिमडेगा में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है (Bad Condition Of Health Services In Simdega). यहां के कुछ गांव ऐसे हैं जहां कोई गाड़ी या एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ गया तो जान भी जा सकती है. देर रात बीमार मरीज को कुर्सी पर ढोकर ग्रामीणों ने नदी पार कराया ताकि समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके.

  • मंदिर में नाबालिग की मांग में डाल दिया सिंदूर, फिर शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण

बोकारो में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है (Sexual abuse with minor girl student). लड़की के परिजनों ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • रांची में धरना पर बैठे टेट पास पारा और वित्त रहित शिक्षक, सरकार को दिया अल्टीमेटम

रांची में वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास पारा शिक्षक और वित्त रहित शिक्षकों ने धरना दिया है. धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था. लेकिन हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.