ETV Bharat / state

TOP10@9AM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोडरमा दौरा, जानिए झारखंड की 10 बड़ी खबरें - Congress Presidential Election 2022 Voting

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... डायन बिसाही के दंश से कराह रहा झारखंड! 23 सालों में हुईं 1050 हत्याएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोडरमा दौरा, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण, Video: बोकारो में काफिला रुकवा कर छात्राओं से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी करेंगे यात्रा, बिहार से झारखंड तक लगाएंगे जोर, धनबाद में कोयले की खान में निकला हीरा!, वायरल हो रहे फोटो पर BCCL अधिकारियों की चुप्पी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:01 AM IST

  • डायन बिसाही के दंश से कराह रहा झारखंड! 23 सालों में हुईं 1050 हत्याएं

झारखंड में डायन बिसाही के नाम पर हत्याओं का एक अंतहीन सिलसिला चल रहा है (Murders In The Name Of Witchcraft). झारखंड को अलग राज्य बने 22 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां डायन बिहासी या ओझा गुनी के शक पर हत्याएं हो रही हैं. पिछले 23 साल में डायन के शक में एक हजार से भी ज्यादा लोगों की हत्या हुई है. खास बात ये भी है कि इस हिंसा और प्रताड़ना का शिकार ज्यादातर महिलाएं हुईं हैं.

  • राजभवन और हेमंत सरकार के रिश्ते में बढ़ रही कड़वाहट, झामुमो हो रही हमलावर

झारखंड में राजभवन और हेमंत सरकार के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है (Relations between Raj Bhavan and hemant government). सत्तारूढ़ पार्टी अब राजभवन पर आक्रामक होती जा रही है. इसका अंदाजा इस बयान से भी लगाया जा सकता है कि जिसमें झामुमो ने कहा कि राज्यपाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोडरमा दौरा, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को कोडरमा दौरे पर रहेंगे (CM Hemant Soren Koderma visit). यहां वे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे. इसके अलावा लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.

  • Video: बोकारो में काफिला रुकवा कर छात्राओं से मिले सीएम हेमंत सोरेन

बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन एक अलग रूप में नजर आए. सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम खत्म (Sarkar Aapke Dwar Program in Bokaro) करके बोकारो निवास से एयरपोर्ट जाने के दौरान रास्ते में सीएम काफिला रोककर छात्राओं से मिले (CM stopped convoy to meet girl students In Bokaro). यहां सेक्टर 5 स्थित पत्थरकट्टा चौक पर राम रुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की छात्राएं सड़क पर अपने चहेते सीएम को देखने और उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं.

  • Congress Presidential Election: झारखंड से कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पड़े 294 वोट, 19 अक्टूबर को मतगणना

झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान (Congress Presidential Election 2022 Voting) संपन्न हुआ. इस चुनाव के लिए झारखंड से कुल 294 वोट पड़े. मतपेटी को सील कर दिया गया. सेवा विमान से कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय मतपेटी भेजी जा रही है. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी.

  • कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी करेंगे यात्रा, बिहार से झारखंड तक लगाएंगे जोर

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने रांची में दौरे (Vip Supremo Mukesh Sahni Visit Ranchi ) के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पार्टी की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी. कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड में यात्रा निकालने का रोडमैप तैयार कर रहे हैं.

  • पलामू में बैंक लॉकर घोटाले का पूरा सचः जानिए, कैसे और किसने रची थी साजिश

पलामू में बैंक लॉकर घोटाला (bank locker scam in Palamu) काफी चर्चा में रही. पलामू के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डालटनगंज शाखा के बैंक लॉकर से संपत्ति गायब करने और बैंक लॉकर से छेड़छाड़ करने पीछे कौन था, किसने ये साजिश रची थी, जानिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में.

  • धनबाद में कोयले की खान में निकला हीरा!, वायरल हो रहे फोटो पर BCCL अधिकारियों की चुप्पी

धनबाद में कोयले की खान में हीरा (Diamond In Coal Mine Dhanbad) निकलने का एक फोटो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है यह हीरा बीसीसीएल सिजुआ एरिया कोलियरी में निकला है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

  • Video: इलाजरत नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिका अस्पताल में इलाजरत आरक्षी और नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह मुलाकात (Health Minister meets National Shooter) की. मंत्री ने नेशनल शूटर का हालचाल लिया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

  • झारखंड के स्कूलों में मनाया जाएगा कला उत्सव, बच्चों का निखरेगा हुनर

झारखंड के स्कूलों में कला उत्सव मनाया (Art festival will be celebrated in schools) जाएगा. यह उत्सव एक नवंबर से आयोजित किया जाएगा, जिसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

  • डायन बिसाही के दंश से कराह रहा झारखंड! 23 सालों में हुईं 1050 हत्याएं

झारखंड में डायन बिसाही के नाम पर हत्याओं का एक अंतहीन सिलसिला चल रहा है (Murders In The Name Of Witchcraft). झारखंड को अलग राज्य बने 22 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां डायन बिहासी या ओझा गुनी के शक पर हत्याएं हो रही हैं. पिछले 23 साल में डायन के शक में एक हजार से भी ज्यादा लोगों की हत्या हुई है. खास बात ये भी है कि इस हिंसा और प्रताड़ना का शिकार ज्यादातर महिलाएं हुईं हैं.

  • राजभवन और हेमंत सरकार के रिश्ते में बढ़ रही कड़वाहट, झामुमो हो रही हमलावर

झारखंड में राजभवन और हेमंत सरकार के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है (Relations between Raj Bhavan and hemant government). सत्तारूढ़ पार्टी अब राजभवन पर आक्रामक होती जा रही है. इसका अंदाजा इस बयान से भी लगाया जा सकता है कि जिसमें झामुमो ने कहा कि राज्यपाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोडरमा दौरा, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को कोडरमा दौरे पर रहेंगे (CM Hemant Soren Koderma visit). यहां वे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे. इसके अलावा लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.

  • Video: बोकारो में काफिला रुकवा कर छात्राओं से मिले सीएम हेमंत सोरेन

बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन एक अलग रूप में नजर आए. सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम खत्म (Sarkar Aapke Dwar Program in Bokaro) करके बोकारो निवास से एयरपोर्ट जाने के दौरान रास्ते में सीएम काफिला रोककर छात्राओं से मिले (CM stopped convoy to meet girl students In Bokaro). यहां सेक्टर 5 स्थित पत्थरकट्टा चौक पर राम रुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की छात्राएं सड़क पर अपने चहेते सीएम को देखने और उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं.

  • Congress Presidential Election: झारखंड से कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पड़े 294 वोट, 19 अक्टूबर को मतगणना

झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान (Congress Presidential Election 2022 Voting) संपन्न हुआ. इस चुनाव के लिए झारखंड से कुल 294 वोट पड़े. मतपेटी को सील कर दिया गया. सेवा विमान से कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय मतपेटी भेजी जा रही है. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी.

  • कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी करेंगे यात्रा, बिहार से झारखंड तक लगाएंगे जोर

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने रांची में दौरे (Vip Supremo Mukesh Sahni Visit Ranchi ) के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पार्टी की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी. कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड में यात्रा निकालने का रोडमैप तैयार कर रहे हैं.

  • पलामू में बैंक लॉकर घोटाले का पूरा सचः जानिए, कैसे और किसने रची थी साजिश

पलामू में बैंक लॉकर घोटाला (bank locker scam in Palamu) काफी चर्चा में रही. पलामू के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डालटनगंज शाखा के बैंक लॉकर से संपत्ति गायब करने और बैंक लॉकर से छेड़छाड़ करने पीछे कौन था, किसने ये साजिश रची थी, जानिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में.

  • धनबाद में कोयले की खान में निकला हीरा!, वायरल हो रहे फोटो पर BCCL अधिकारियों की चुप्पी

धनबाद में कोयले की खान में हीरा (Diamond In Coal Mine Dhanbad) निकलने का एक फोटो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है यह हीरा बीसीसीएल सिजुआ एरिया कोलियरी में निकला है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

  • Video: इलाजरत नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिका अस्पताल में इलाजरत आरक्षी और नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह मुलाकात (Health Minister meets National Shooter) की. मंत्री ने नेशनल शूटर का हालचाल लिया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

  • झारखंड के स्कूलों में मनाया जाएगा कला उत्सव, बच्चों का निखरेगा हुनर

झारखंड के स्कूलों में कला उत्सव मनाया (Art festival will be celebrated in schools) जाएगा. यह उत्सव एक नवंबर से आयोजित किया जाएगा, जिसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.