ETV Bharat / state

TOP10@3PM: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 13वां दिन, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 13वां दिन, केरल के चेरत्तला से पदयात्रा शुरू, भारत और अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास किया, देश में कोरोना वायरस के 4,043 नए मामले, 15 ने गंवाई जान, राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम सत्ता में बैठने के लिए नहीं, सेवा करने को आए हैं...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 3:00 PM IST

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण के चलते 15 मरीजों की मौत भी हुई है. इन नए मामलों (Covid-19 New Cases) के सामने आने के बाद संक्रमित मामलों की कुल संख्या 4,45,43,089 पहुंच गई है. इसके अलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 47,379 हो गई है.

  • राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम सत्ता में बैठने के लिए नहीं, सेवा करने को आए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मेयर्स और डिप्टी मेयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा काम करें कि आपको पीढ़ियां याद करें.

  • Avinash Pandey on Ranchi visit: 1932 के खतियान पर बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी, सबका रखा जाएगा ख्याल

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची दौरे पर हैं (Avinash Pandey on Ranchi visit). यहां वे संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. रांची पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भारत जोड़ो यात्रा और 1932 के खतियान को लेकर भी अपनी राय दी है.

  • पलामू में अपराधियों ने की फायरिंग, व्यवसायियों से मांगी 50 लाख की रंगदारी

पलामू में अपराधियों ने दो व्यवसायियों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी है. बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की(firing in palamu ). जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं.

  • 21 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक, झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी होंगे शामिल

21 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक(Eastern Regional Police Coordination meeting) होगी. जिसमें झारखंड समेत 5 राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे. बैठक में नक्सली और आपराधिक गिरोह से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

  • रांची में पुलिसकर्मी से लूट, आधे घंटे में तीन अपराधी गिरफ्तार

राजधानी रांची में लूट की घटना देखने को मिल रही है. भले ही देर रात तक पुलिस की गश्त हो रही है. बावजूद इसके अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. सोमवार रात धुर्वा थाना क्षेत्र (Dhurva police station) में अपराधियों ने चाकू की नोंक पर एक पुलिसकर्मी से लूट की. (loot from policeman in Ranchi)

  • करंट लगने से मां बेटे की मौत, टेबल फैन बना हादसे की वजह

गिरिडीह में करंट से मौत का मामला सामने आया है. करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गयी है. टेबल पंखे से पूरे घर में करंट दौड़ जाने से ये हादसा हुआ है. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामलाः स्टील कारोबारी सोनू अग्रवाल से ईडी की पूछताछ

दुर्गापुर के स्टील कारोबारी सोनू अग्रवाल से ईडी की पूछताछ (ED questioning businessman Sonu Agarwal) हुई. अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामले (Rajiv Kumar arrested case) में जांच का दायरा बढ़ाते हुए ईडी ने सोनू से पूछताछ की है. इससे पहले झारखंड के कारोबारी विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ की गयी थी.

  • राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 13वां दिन, केरल के चेरत्तला से पदयात्रा शुरू

कांग्रेस की ओर से शुरू की गयी 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज 13वां दिन है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां चेरत्तला से पदयात्रा शुरू की.

  • भारत और अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास किया

चेन्नई में भारत और अमेरिका के तटरक्षक बलों का संयुक्त अभ्यास समाप्त हो गया. इस अभ्यास के दौरान तटरक्षकों को एक-दूसरे की क्षमताओं से परिचित होने का मौका मिला.

  • देश में कोरोना वायरस के 4,043 नए मामले, 15 ने गंवाई जान

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण के चलते 15 मरीजों की मौत भी हुई है. इन नए मामलों (Covid-19 New Cases) के सामने आने के बाद संक्रमित मामलों की कुल संख्या 4,45,43,089 पहुंच गई है. इसके अलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 47,379 हो गई है.

  • राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम सत्ता में बैठने के लिए नहीं, सेवा करने को आए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मेयर्स और डिप्टी मेयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा काम करें कि आपको पीढ़ियां याद करें.

  • Avinash Pandey on Ranchi visit: 1932 के खतियान पर बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी, सबका रखा जाएगा ख्याल

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची दौरे पर हैं (Avinash Pandey on Ranchi visit). यहां वे संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. रांची पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भारत जोड़ो यात्रा और 1932 के खतियान को लेकर भी अपनी राय दी है.

  • पलामू में अपराधियों ने की फायरिंग, व्यवसायियों से मांगी 50 लाख की रंगदारी

पलामू में अपराधियों ने दो व्यवसायियों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी है. बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की(firing in palamu ). जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं.

  • 21 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक, झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी होंगे शामिल

21 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक(Eastern Regional Police Coordination meeting) होगी. जिसमें झारखंड समेत 5 राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे. बैठक में नक्सली और आपराधिक गिरोह से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

  • रांची में पुलिसकर्मी से लूट, आधे घंटे में तीन अपराधी गिरफ्तार

राजधानी रांची में लूट की घटना देखने को मिल रही है. भले ही देर रात तक पुलिस की गश्त हो रही है. बावजूद इसके अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. सोमवार रात धुर्वा थाना क्षेत्र (Dhurva police station) में अपराधियों ने चाकू की नोंक पर एक पुलिसकर्मी से लूट की. (loot from policeman in Ranchi)

  • करंट लगने से मां बेटे की मौत, टेबल फैन बना हादसे की वजह

गिरिडीह में करंट से मौत का मामला सामने आया है. करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गयी है. टेबल पंखे से पूरे घर में करंट दौड़ जाने से ये हादसा हुआ है. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामलाः स्टील कारोबारी सोनू अग्रवाल से ईडी की पूछताछ

दुर्गापुर के स्टील कारोबारी सोनू अग्रवाल से ईडी की पूछताछ (ED questioning businessman Sonu Agarwal) हुई. अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामले (Rajiv Kumar arrested case) में जांच का दायरा बढ़ाते हुए ईडी ने सोनू से पूछताछ की है. इससे पहले झारखंड के कारोबारी विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.