ETV Bharat / state

TOP10@9AM: इन राशियों की मैरिड लाइफ में मजबूत होगा रिश्ता, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - ताजा खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP-AJSU का बहिष्कार, बूढ़ापहाड़ पर मुठभेड़: माओवादियों का बंकर ध्वस्त, 40 के करीब लैंड माइंस बरामद, राजभवन लाट साहब होते हैं, उसपर टिप्पणी करना ठीक नहींः स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, Love Rashifal: इन राशियों की मैरिड लाइफ में मजबूत होगा रिश्ता, सिंगल्स को मिल सकता है नया पार्टनर... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:01 AM IST

  • झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP-AJSU का बहिष्कार

सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly) में हेमंत सरकार ने विश्वसमत हासिल किया (Hemant Soren government wins trust vote). विश्वास मत के प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में 48 मत पड़े, जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़े.

  • राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने दुमका में नाबालिगों की मौत की जांच पर जताया असंतोष , कहा- उच्च स्तरीय जांच की करूंगा अनुशंसा

राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने दुमका में नाबालिगों की मौत की चल रही जांच पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा करूंगा.

  • हावड़ा कैश कांड में पकड़े गए विधायकों को मिली झारखंड आने की सशर्त अनुमति, 24 घंटे में लौटना होगा कोलकाता

हावड़ा कैश कांड में पकड़े गए झारखंड के विधायकों को कोलकाता हाई कोर्ट ने सशर्त झारखंड जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि उन्हें 24 घंटे में कोलकाता लौटना होगा.

  • बूढ़ापहाड़ पर मुठभेड़: माओवादियों का बंकर ध्वस्त, 40 के करीब लैंड माइंस बरामद

झारखंड में पुलिस माओवादियों में मुठभेड़ हुई (Encounter between police Maoists in Jharkhand) है, जिसमें माओवादियों के बंकर को ध्वस्त किया गया है और 40 के करीब लैंड माइंस बरामद किए गए (40 land mines recovered) हैं.

  • झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के बयान से गरमाई राजनीति, बीजेपी ने कहा- राज्यपाल पर टिप्पणी कर लोकतंत्र को किया गया तार तार

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के बयान से राजनीति गरमा गई है. राज्यपाल पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व स्पीकर और बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल या राष्ट्रपति के ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

  • राजभवन लाट साहब होते हैं, उसपर टिप्पणी करना ठीक नहींः स्पीकर रबींद्रनाथ महतो

रांचीः हेमंत सरकार की ओर से सदन में विश्वास मत प्राप्त करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनिश्चितता का माहौल कुछ समय से राज्य में बना हुआ था. उस स्थिति में बहुमत साबित करना सरकार के लिए अनिवार्य हो गया था. एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि राजभवन लाट साहब होते हैं. उनपर टिप्पणी उचित नहीं है.

  • वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूबे, निकाले गए दो शव, एक की तलाश जारी

कोडरमा के वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूब गए (Three youths drowned in Vrindaha Falls of Koderma) हैं. दो युवकों का शव निकाला जा चुका है जबकि एक की तलाश जारी है.

  • खूंटी में लव जिहाद का मामलाः पीड़िता ने थाना में की शिकायत, पुलिस के शिकंजे में आया नाबालिग प्रेमी

खूंटी में लव जिहाद के मामले में नाबालिग लड़की ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और नाबालिग प्रेमी को पकड़ लिया है.

  • Daily Horoscope 6 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 6 सितंबर 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 6 september 2022 . Aaj ka rashifal .

  • Love Rashifal: इन राशियों की मैरिड लाइफ में मजबूत होगा रिश्ता, सिंगल्स को मिल सकता है नया पार्टनर

6 सितंबर 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी विशेष बात.

  • झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP-AJSU का बहिष्कार

सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly) में हेमंत सरकार ने विश्वसमत हासिल किया (Hemant Soren government wins trust vote). विश्वास मत के प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में 48 मत पड़े, जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़े.

  • राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने दुमका में नाबालिगों की मौत की जांच पर जताया असंतोष , कहा- उच्च स्तरीय जांच की करूंगा अनुशंसा

राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने दुमका में नाबालिगों की मौत की चल रही जांच पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा करूंगा.

  • हावड़ा कैश कांड में पकड़े गए विधायकों को मिली झारखंड आने की सशर्त अनुमति, 24 घंटे में लौटना होगा कोलकाता

हावड़ा कैश कांड में पकड़े गए झारखंड के विधायकों को कोलकाता हाई कोर्ट ने सशर्त झारखंड जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि उन्हें 24 घंटे में कोलकाता लौटना होगा.

  • बूढ़ापहाड़ पर मुठभेड़: माओवादियों का बंकर ध्वस्त, 40 के करीब लैंड माइंस बरामद

झारखंड में पुलिस माओवादियों में मुठभेड़ हुई (Encounter between police Maoists in Jharkhand) है, जिसमें माओवादियों के बंकर को ध्वस्त किया गया है और 40 के करीब लैंड माइंस बरामद किए गए (40 land mines recovered) हैं.

  • झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के बयान से गरमाई राजनीति, बीजेपी ने कहा- राज्यपाल पर टिप्पणी कर लोकतंत्र को किया गया तार तार

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के बयान से राजनीति गरमा गई है. राज्यपाल पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व स्पीकर और बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल या राष्ट्रपति के ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

  • राजभवन लाट साहब होते हैं, उसपर टिप्पणी करना ठीक नहींः स्पीकर रबींद्रनाथ महतो

रांचीः हेमंत सरकार की ओर से सदन में विश्वास मत प्राप्त करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनिश्चितता का माहौल कुछ समय से राज्य में बना हुआ था. उस स्थिति में बहुमत साबित करना सरकार के लिए अनिवार्य हो गया था. एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि राजभवन लाट साहब होते हैं. उनपर टिप्पणी उचित नहीं है.

  • वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूबे, निकाले गए दो शव, एक की तलाश जारी

कोडरमा के वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूब गए (Three youths drowned in Vrindaha Falls of Koderma) हैं. दो युवकों का शव निकाला जा चुका है जबकि एक की तलाश जारी है.

  • खूंटी में लव जिहाद का मामलाः पीड़िता ने थाना में की शिकायत, पुलिस के शिकंजे में आया नाबालिग प्रेमी

खूंटी में लव जिहाद के मामले में नाबालिग लड़की ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और नाबालिग प्रेमी को पकड़ लिया है.

  • Daily Horoscope 6 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 6 सितंबर 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 6 september 2022 . Aaj ka rashifal .

  • Love Rashifal: इन राशियों की मैरिड लाइफ में मजबूत होगा रिश्ता, सिंगल्स को मिल सकता है नया पार्टनर

6 सितंबर 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी विशेष बात.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.