ETV Bharat / state

झारखंड के विधायकों का दल रायपुर पहुंचा, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ankita Murder Case

Jharkhand Political Crisis: यूपीए के 31 विधायक और मंत्रियों का कुनबा पहुंचा रायपुर, सीएम समेत कई मंत्री रांची में ही रूके, political crisis in Jharkhand: झारखंड के विधायकों का दल रायपुर पहुंचा, Ankita Murder Case: दुमका की अंकिता को जिंदा जलाने के दोषियों को कड़ी सजा मिले: राहुल गांधी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:02 PM IST

  • Jharkhand Political Crisis: यूपीए के 31 विधायक और मंत्रियों का कुनबा पहुंचा रायपुर, सीएम समेत कई मंत्री रांची में ही रूके

झारखंड पॉलिटिकल क्राइसिस (Jharkhand Political Crisis) के बीच यूपीए के 31 विधायक और मंत्री रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट (Raipur Mayfair Resort) में कड़ी सरक्षा के बीच इनकी एंट्री हो गई है.

  • political crisis in Jharkhand: झारखंड के विधायकों का दल रायपुर पहुंचा

political crisis in Jharkhand झारखंड में सियासी संकट की हलचल अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. झारखंड की यूपीए सरकार के विधायकों को रायपुर में शिफ्ट कराया गया है. शाम पांच बजे विधायक इंडिगो फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंचे. रायपुर में सभी विधायकों को नया रायपुर के मेफेयर लेक व्यू रिसॉर्ट में ठहराया गया है.Jharkhand political crisis

  • Ankita Murder Case: दुमका की अंकिता को जिंदा जलाने के दोषियों को कड़ी सजा मिले: राहुल गांधी

अंकिता हत्याकांड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी. Rahul Gandhi tweet in Ankita murder case.

  • दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड की जांच एसआईटी करेगी, मुकदमा हत्या में तरमीम

दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर मंगलवार को भी उपराजधानी में गहमागहमी बनी रही. डीआईजी ने Ankita Singh murder case की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. अंकिता हत्याकांड दुमका में नए तथ्य सामने आने पर हत्या के प्रयास का मामला हत्या में तरमीम कर दिया गया है. वहीं पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराएं जोड़ दी गईं हैं. वहीं झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट कर दोषी के लिए कड़ी सजा की मांग की है.

  • Jharkhand political crisis: रायपुर के इस रिसॉर्ट में ठहरे हैं यूपीए के विधायक, जानिए एक दिन का किराया

झारखंड राजनीतिक संकट (Jharkhand political crisis) और गहराता नजर आ रहा है. रांची से यूपीए के विधायक रायपुर शिफ्ट हो गए हैं. वहां पर एक रिसॉर्ट में कई कमरे 30 और 31 अगस्त के लिए बुकिंग की गई है.

  • MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE: विशेष समुदाय की महिलाओं ने मुरुमातु में पुरानी जगह बसाने का किया विरोध, 500 के खिलाफ रिपोर्ट

MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को महादलितों को मुरुमातु गांव में बसाने की प्रशासन की कोशिश तब नाकाम हो गई, जब विशेष समुदाय की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इधर महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ी गई जगह पर बसाने का विरोध करने के आरोप में 50 नामजद जबकि 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

  • झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा- अंकिता रिम्स में तड़प रही थी और सरकार पिकनिक मना रही थी

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ गई है. दुमका की बेटी रिम्स में तड़प रही थी तो सरकार मौज मस्ती कर रही थी. सरकार गंभीर रहती तो जान बच सकती थी.

  • नौकरानी पर जुल्म करने वाली पूर्व आईएएस की बीवी फरार, कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज

पूर्व आईएएस की पत्नी सह बीजेपी नेता सीमा पात्रा ने नौकरानी पर जुल्म किया. इस मामले में मंगलवार को पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस सीमा की गिरफ्तार को लेकर तलाश कर रही है.

  • MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU: विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट, महादलितों को मुरुमातू में ही बसाया जाएगा

पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातू में महादलित समुदाय के लोगों का घर उजाड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU में विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं प्रशासन ने पीड़ित महादलित परिवारों को वहीं बसाने का आश्वासन दिया है, जहां से उजाड़ा गया है. इनके शाम तक मुरुमातू गांव में शिफ्ट किए जाने की संभावना है.

  • देखें Video: सियासी संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- हमलोग मर्द है किसी से डरने वाले नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए विधायकों की बढ़ी गहमागहमी के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. सीएम आवास के पास मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सच है, विपत्ति जब आती है कायरों को दहलाती है. सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, कांटों में रहा बनाते हैं विन्घों को गले लगाते हैं. हमलोग मर्द हैं किसी से डरने वाले नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन कहां जा रहे हैं, यह जानकारी नहीं है.

  • Jharkhand Political Crisis: यूपीए के 31 विधायक और मंत्रियों का कुनबा पहुंचा रायपुर, सीएम समेत कई मंत्री रांची में ही रूके

झारखंड पॉलिटिकल क्राइसिस (Jharkhand Political Crisis) के बीच यूपीए के 31 विधायक और मंत्री रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट (Raipur Mayfair Resort) में कड़ी सरक्षा के बीच इनकी एंट्री हो गई है.

  • political crisis in Jharkhand: झारखंड के विधायकों का दल रायपुर पहुंचा

political crisis in Jharkhand झारखंड में सियासी संकट की हलचल अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. झारखंड की यूपीए सरकार के विधायकों को रायपुर में शिफ्ट कराया गया है. शाम पांच बजे विधायक इंडिगो फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंचे. रायपुर में सभी विधायकों को नया रायपुर के मेफेयर लेक व्यू रिसॉर्ट में ठहराया गया है.Jharkhand political crisis

  • Ankita Murder Case: दुमका की अंकिता को जिंदा जलाने के दोषियों को कड़ी सजा मिले: राहुल गांधी

अंकिता हत्याकांड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी. Rahul Gandhi tweet in Ankita murder case.

  • दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड की जांच एसआईटी करेगी, मुकदमा हत्या में तरमीम

दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर मंगलवार को भी उपराजधानी में गहमागहमी बनी रही. डीआईजी ने Ankita Singh murder case की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. अंकिता हत्याकांड दुमका में नए तथ्य सामने आने पर हत्या के प्रयास का मामला हत्या में तरमीम कर दिया गया है. वहीं पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराएं जोड़ दी गईं हैं. वहीं झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट कर दोषी के लिए कड़ी सजा की मांग की है.

  • Jharkhand political crisis: रायपुर के इस रिसॉर्ट में ठहरे हैं यूपीए के विधायक, जानिए एक दिन का किराया

झारखंड राजनीतिक संकट (Jharkhand political crisis) और गहराता नजर आ रहा है. रांची से यूपीए के विधायक रायपुर शिफ्ट हो गए हैं. वहां पर एक रिसॉर्ट में कई कमरे 30 और 31 अगस्त के लिए बुकिंग की गई है.

  • MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE: विशेष समुदाय की महिलाओं ने मुरुमातु में पुरानी जगह बसाने का किया विरोध, 500 के खिलाफ रिपोर्ट

MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को महादलितों को मुरुमातु गांव में बसाने की प्रशासन की कोशिश तब नाकाम हो गई, जब विशेष समुदाय की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इधर महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ी गई जगह पर बसाने का विरोध करने के आरोप में 50 नामजद जबकि 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

  • झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा- अंकिता रिम्स में तड़प रही थी और सरकार पिकनिक मना रही थी

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ गई है. दुमका की बेटी रिम्स में तड़प रही थी तो सरकार मौज मस्ती कर रही थी. सरकार गंभीर रहती तो जान बच सकती थी.

  • नौकरानी पर जुल्म करने वाली पूर्व आईएएस की बीवी फरार, कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज

पूर्व आईएएस की पत्नी सह बीजेपी नेता सीमा पात्रा ने नौकरानी पर जुल्म किया. इस मामले में मंगलवार को पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस सीमा की गिरफ्तार को लेकर तलाश कर रही है.

  • MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU: विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट, महादलितों को मुरुमातू में ही बसाया जाएगा

पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातू में महादलित समुदाय के लोगों का घर उजाड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU में विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं प्रशासन ने पीड़ित महादलित परिवारों को वहीं बसाने का आश्वासन दिया है, जहां से उजाड़ा गया है. इनके शाम तक मुरुमातू गांव में शिफ्ट किए जाने की संभावना है.

  • देखें Video: सियासी संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- हमलोग मर्द है किसी से डरने वाले नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए विधायकों की बढ़ी गहमागहमी के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. सीएम आवास के पास मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सच है, विपत्ति जब आती है कायरों को दहलाती है. सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, कांटों में रहा बनाते हैं विन्घों को गले लगाते हैं. हमलोग मर्द हैं किसी से डरने वाले नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन कहां जा रहे हैं, यह जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.