ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने 666 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

जन्माष्टमी के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी रांची को सौगात, 666 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप, धनबाद में सीबीआई रेड, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का जुटा रही सुराग... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 at 5PM.

top-ten-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 4:59 PM IST

  • जन्माष्टमी के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी रांची को सौगात, 666 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Chief Minister Hemant Soren ने रांची को तीन सड़क परियोजना की सौगात दी है. जिस पर लगभग 666 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इन योजनाओं से रांची में विकास को गति मिलेगी.

  • जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप

जेल में बंद झारखंड की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. former Mines Secretary puja singhal husband के खिलाफ 90 लाखी की ठगी की रिपोर्ट लिखाई गई है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं.

  • धनबाद में सीबीआई रेड, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का जुटा रही सुराग

धनबाद में सीबीआई रेड से हड़कंप मचा है. केंद्रीय जांच एजेंसी झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा और 34 वें राष्ट्रीय खेल के तत्कालीन पदाधिकारी के आवास से 34th national sports scam के सूत्र तलाशने में जुटी है. CBI raid के दौरान हुई गड़बड़ी के दस्तावेज जुटा रही है.

  • पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव के खिलाफ सीसीए एक्ट, गृह विभाग ने दी मंजूरी

ईडी के गवाह पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से गृह विभाग को भेजे गए stone businessman Mungeri Yadav पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव को विभाग ने मंजूरी दे दी है. अब झारखंड हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बनी एक कमेटी से ही अनुमोदन बाकी है. वहीं बच्चू यादव पर भी प्रशासन का शिकंजा कस सकता है. बच्चू यादव के खिलाफ भी सीसीए लगाने की मांग के बाद शिकायत जांच के लिए एसपी के पास भेज दी गई है.

  • JANMASHTAMI 2022 लोहरदगा में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम, श्रीकृष्ण को झुलाया झूला

लोहरदगा में जन्माष्टमी शुक्रवार को मनाई जा रही है. JANMASHTAMI 2022 को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मारवाड़ी समाज की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों का मनमोहक अंदाज दिखा.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को बुलाई यूपीए की बैठक, बढ़ी सियासी हलचल पर बीजेपी ने कसा तंज

सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर लगे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में द्वारा सुनवाई पूरी किये जाने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इन सबके बीच बीजेपी ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

  • जैन तीर्थस्थल में सड़क मरम्मत की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, बारिश के बीच कालीकरण, लोगों में गुस्सा

सरकारी योजनाओं के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत आए दिन सामने आती रहती है. इस बार जैन तीर्थस्थल मधुबन में सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की गई है. इस सड़क का बारिश के बीच ही कालीकरण किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा हैं.

  • Bombing and firing in Dhanbad, कोयला में वर्चस्व को लेकर लूटपाट और मारपीट

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग (firing in Dhanbad) से पूरा वासुदेवपुर यादव बस्ती दहल उठा. केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih Police Station) में कोयले के कारोबार में वर्चस्व (supremacy on coal business) को लेकर जमकर लूटपाट और मारपीट हुई है. हथियार से लैस युवकों के गुट ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट भी की है. इसको लेकर इलाके में दहशत है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • देवघर के लीलानंद पागल बाबा आश्रम में जन्माष्टमी की पूजा, 24 घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन

देवघर के लीलानंद पागल बाबा आश्रम में जन्माष्टमी की पूजा बड़े ही धूमधाम से (Janmashtami worship in Deoghar) मनाई जाती है. कोरोना काल के यहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव का उल्लास लोगों में काफी है. इसको लेकर यहां 24 घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया है.

  • रांची में सिलेंडर ब्लास्ट, दुकान में आग लगने से हुआ धमाका

रांची में सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान क्षतिग्रस्त (shop damaged by cylinder blast) हो गयी है. इस हादसे में दुकानदार बालबाल बच गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित न्यू नेशनल किचन (New National Kitchen) नामक दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग (fire caught in shop) लगी थी, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ.

  • जन्माष्टमी के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी रांची को सौगात, 666 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Chief Minister Hemant Soren ने रांची को तीन सड़क परियोजना की सौगात दी है. जिस पर लगभग 666 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इन योजनाओं से रांची में विकास को गति मिलेगी.

  • जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप

जेल में बंद झारखंड की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. former Mines Secretary puja singhal husband के खिलाफ 90 लाखी की ठगी की रिपोर्ट लिखाई गई है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं.

  • धनबाद में सीबीआई रेड, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का जुटा रही सुराग

धनबाद में सीबीआई रेड से हड़कंप मचा है. केंद्रीय जांच एजेंसी झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा और 34 वें राष्ट्रीय खेल के तत्कालीन पदाधिकारी के आवास से 34th national sports scam के सूत्र तलाशने में जुटी है. CBI raid के दौरान हुई गड़बड़ी के दस्तावेज जुटा रही है.

  • पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव के खिलाफ सीसीए एक्ट, गृह विभाग ने दी मंजूरी

ईडी के गवाह पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से गृह विभाग को भेजे गए stone businessman Mungeri Yadav पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव को विभाग ने मंजूरी दे दी है. अब झारखंड हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बनी एक कमेटी से ही अनुमोदन बाकी है. वहीं बच्चू यादव पर भी प्रशासन का शिकंजा कस सकता है. बच्चू यादव के खिलाफ भी सीसीए लगाने की मांग के बाद शिकायत जांच के लिए एसपी के पास भेज दी गई है.

  • JANMASHTAMI 2022 लोहरदगा में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम, श्रीकृष्ण को झुलाया झूला

लोहरदगा में जन्माष्टमी शुक्रवार को मनाई जा रही है. JANMASHTAMI 2022 को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मारवाड़ी समाज की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों का मनमोहक अंदाज दिखा.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को बुलाई यूपीए की बैठक, बढ़ी सियासी हलचल पर बीजेपी ने कसा तंज

सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर लगे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में द्वारा सुनवाई पूरी किये जाने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इन सबके बीच बीजेपी ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

  • जैन तीर्थस्थल में सड़क मरम्मत की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, बारिश के बीच कालीकरण, लोगों में गुस्सा

सरकारी योजनाओं के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत आए दिन सामने आती रहती है. इस बार जैन तीर्थस्थल मधुबन में सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की गई है. इस सड़क का बारिश के बीच ही कालीकरण किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा हैं.

  • Bombing and firing in Dhanbad, कोयला में वर्चस्व को लेकर लूटपाट और मारपीट

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग (firing in Dhanbad) से पूरा वासुदेवपुर यादव बस्ती दहल उठा. केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih Police Station) में कोयले के कारोबार में वर्चस्व (supremacy on coal business) को लेकर जमकर लूटपाट और मारपीट हुई है. हथियार से लैस युवकों के गुट ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट भी की है. इसको लेकर इलाके में दहशत है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • देवघर के लीलानंद पागल बाबा आश्रम में जन्माष्टमी की पूजा, 24 घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन

देवघर के लीलानंद पागल बाबा आश्रम में जन्माष्टमी की पूजा बड़े ही धूमधाम से (Janmashtami worship in Deoghar) मनाई जाती है. कोरोना काल के यहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव का उल्लास लोगों में काफी है. इसको लेकर यहां 24 घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया है.

  • रांची में सिलेंडर ब्लास्ट, दुकान में आग लगने से हुआ धमाका

रांची में सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान क्षतिग्रस्त (shop damaged by cylinder blast) हो गयी है. इस हादसे में दुकानदार बालबाल बच गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित न्यू नेशनल किचन (New National Kitchen) नामक दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग (fire caught in shop) लगी थी, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.