ETV Bharat / state

Top10@3PM: राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह, कभी होली के दिन होता था लालू यादव का जलवा, आज कैद में अकेले मना रहे रंगों का त्योहार, VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 2:59 PM IST

TOP TEN NEWS
राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार
  • राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह

राजनेता होली का त्योहार बड़े अनोखे अंदाज में मनाते हैं. लालू की कुर्ता फाड़ होली के बाद झारखंड में भाजपा विधायक सीपी सिंह भी होली में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. अपने सरकारी आवास पर विधायक सीपी सिंह ने जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने होली के गीत गाए और भोजपुरी गीत पर भी जमकर थिरके.

  • कभी होली के दिन होता था लालू यादव का जलवा, आज कैद में अकेले मना रहे रंगों का त्योहार

होली के दिन जब राजनेताओं की बात होती है तो उसमें लालू प्रसाद यादव की चर्चा जरूर होती है. हालांकि अब लालू यादव चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता हैं और रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. आज लालू से मुलाकात का दिन होने के बाद भी कोई उनसे मिल कर होली की शुभकामनाएं देने नहीं पहुंचा.

  • VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

रांजधानी रांची में पुलिसकर्मी और अधिकारी होली खेल रहे थे. जश्न के दौरान खूब फगुआ गाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में कई पुलिसकर्मी उनके डंक का शिकार बनें.

  • झारखंड में आज खेली जा रही है होली, मास्क की जगह चेहरों पर चढ़ा खुशी का रंग

झारखंड में होली आज मनाई जा रही है. रांची के तमाम चौक चौराहों और गली मोहल्लों में सुबह से ही होली के गीत गूंज रहे हैं. लोग घरों से निकल कर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

  • होली पर घर पर बनाइए काजू कतली, सीखें रेसिपी...

होली पर्व रिश्तों में मिठास लेकर (holi sweets) आता है. घरों में तो मिठाई की धूम होती ही है, लोग गिफ्ट में भी मिठाइयां देना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर घर की बनी मिठाई हो तो बात ही अलग (homemade sweets) है. आज हम आपको बताते हैं काजू कतली (Kaju katli) बनाने का तरीका. तो देर किस बात की खुद भी खाइए और रिश्तेदारों का भी मुंह मीठा कराइए.

  • कोडरमा में खेली गई हर्बल होली, हेल्थ क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन, जल संरक्षण का दिया संदेश

कोडरमा में हेल्थ क्लब की ओर से चिल्ड्रन पार्क में होली के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बीच लोगों ने हर्वल होली खेली और जल संरक्षण का संदेश दिया.

  • यूक्रेन में जंग के बीच पुतिन की रैली, चीन ने कहा- अमेरिका ने रूस को उकसाया; बाइडेन ने की शी से वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 24वां दिन है. युद्ध के चलते अब तक 65 लाख लोग यूक्रेन में विस्थापित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाइडन ने शी के साथ फोन पर वार्ता की है. वहीं, पुतिन ने मास्को में विशाल रैली की है. इसके साथ ही यूक्रेन के शहरों पर घातक हमले बढ़ाये गये. वहीं, चीन ने जंग के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ भारत ने जैव हथियार पर रोक लगाने वाले सुरक्षा परिषद समर्थित संधि का समर्थन किया है. इधर रूस ने कहा, यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रगति हुई है.

  • झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली की धूम, बच्चे जमकर कर रहे मस्ती, डीजे पर झूमें युवा

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली की धूम है. होली का उत्साह बच्चों में काफी देखा जा रहा है. बच्चे एक-दूसरे पर जमकर रंग गुलाल डालकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, युवा वर्ग होली के गीतों पर नाच गाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. होली की तारीख को लेकर थोड़ी असमंजस थी. इसलिए कुछ लोगों ने कल भी होली खेली, लेकिन अधिकांश लोग झारखंड में आज होली मना रहे हैं. होली के बीच दुमका जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है ताकि असामाजिक तत्व होली के आड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम न दें.

  • Accident in Hazaribag: बोलेरो की चपेट में आए तीन लोग, तीनों की हालत गंभीर

होली के दिन हजारीबाग में एक्सीडेंट हुआ है. जिलाे के केरेडारी थाना अंतर्गत एक गांव में होली की खुशी गम में बदल गई. दरअसल, एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने 3 लोगों को चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

  • मामूली विवाद में भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

गिरिडीह में होली की खुमारी के बीच मारपीट की घटना भी घट रही है. मामूली विवाद के बाद दो पक्ष भिड़ गए जिसके बाद पथराव भी हुआ. घटना में चार लोगों को गंभीर चोट लगी हैं. कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया गया है.

  • राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह

राजनेता होली का त्योहार बड़े अनोखे अंदाज में मनाते हैं. लालू की कुर्ता फाड़ होली के बाद झारखंड में भाजपा विधायक सीपी सिंह भी होली में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. अपने सरकारी आवास पर विधायक सीपी सिंह ने जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने होली के गीत गाए और भोजपुरी गीत पर भी जमकर थिरके.

  • कभी होली के दिन होता था लालू यादव का जलवा, आज कैद में अकेले मना रहे रंगों का त्योहार

होली के दिन जब राजनेताओं की बात होती है तो उसमें लालू प्रसाद यादव की चर्चा जरूर होती है. हालांकि अब लालू यादव चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता हैं और रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. आज लालू से मुलाकात का दिन होने के बाद भी कोई उनसे मिल कर होली की शुभकामनाएं देने नहीं पहुंचा.

  • VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

रांजधानी रांची में पुलिसकर्मी और अधिकारी होली खेल रहे थे. जश्न के दौरान खूब फगुआ गाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में कई पुलिसकर्मी उनके डंक का शिकार बनें.

  • झारखंड में आज खेली जा रही है होली, मास्क की जगह चेहरों पर चढ़ा खुशी का रंग

झारखंड में होली आज मनाई जा रही है. रांची के तमाम चौक चौराहों और गली मोहल्लों में सुबह से ही होली के गीत गूंज रहे हैं. लोग घरों से निकल कर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

  • होली पर घर पर बनाइए काजू कतली, सीखें रेसिपी...

होली पर्व रिश्तों में मिठास लेकर (holi sweets) आता है. घरों में तो मिठाई की धूम होती ही है, लोग गिफ्ट में भी मिठाइयां देना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर घर की बनी मिठाई हो तो बात ही अलग (homemade sweets) है. आज हम आपको बताते हैं काजू कतली (Kaju katli) बनाने का तरीका. तो देर किस बात की खुद भी खाइए और रिश्तेदारों का भी मुंह मीठा कराइए.

  • कोडरमा में खेली गई हर्बल होली, हेल्थ क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन, जल संरक्षण का दिया संदेश

कोडरमा में हेल्थ क्लब की ओर से चिल्ड्रन पार्क में होली के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बीच लोगों ने हर्वल होली खेली और जल संरक्षण का संदेश दिया.

  • यूक्रेन में जंग के बीच पुतिन की रैली, चीन ने कहा- अमेरिका ने रूस को उकसाया; बाइडेन ने की शी से वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 24वां दिन है. युद्ध के चलते अब तक 65 लाख लोग यूक्रेन में विस्थापित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाइडन ने शी के साथ फोन पर वार्ता की है. वहीं, पुतिन ने मास्को में विशाल रैली की है. इसके साथ ही यूक्रेन के शहरों पर घातक हमले बढ़ाये गये. वहीं, चीन ने जंग के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ भारत ने जैव हथियार पर रोक लगाने वाले सुरक्षा परिषद समर्थित संधि का समर्थन किया है. इधर रूस ने कहा, यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रगति हुई है.

  • झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली की धूम, बच्चे जमकर कर रहे मस्ती, डीजे पर झूमें युवा

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली की धूम है. होली का उत्साह बच्चों में काफी देखा जा रहा है. बच्चे एक-दूसरे पर जमकर रंग गुलाल डालकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, युवा वर्ग होली के गीतों पर नाच गाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. होली की तारीख को लेकर थोड़ी असमंजस थी. इसलिए कुछ लोगों ने कल भी होली खेली, लेकिन अधिकांश लोग झारखंड में आज होली मना रहे हैं. होली के बीच दुमका जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है ताकि असामाजिक तत्व होली के आड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम न दें.

  • Accident in Hazaribag: बोलेरो की चपेट में आए तीन लोग, तीनों की हालत गंभीर

होली के दिन हजारीबाग में एक्सीडेंट हुआ है. जिलाे के केरेडारी थाना अंतर्गत एक गांव में होली की खुशी गम में बदल गई. दरअसल, एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने 3 लोगों को चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

  • मामूली विवाद में भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

गिरिडीह में होली की खुमारी के बीच मारपीट की घटना भी घट रही है. मामूली विवाद के बाद दो पक्ष भिड़ गए जिसके बाद पथराव भी हुआ. घटना में चार लोगों को गंभीर चोट लगी हैं. कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.