ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 1:34 PM IST

गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला, Daroga Lalji Yadav Death Case: CID की प्रारंभिक जांच पूरी, सामने आई मौत की वजह, Corona cases in India: कोरोना की बेलगाम स्पीड जारी, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें, 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो, 1000 ड्रोन करेंगे आसमान को रोशन... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला

गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतूलमारी के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी के कार्य के मद्देनजर इस रूट पर रेल परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. इसके चलते जनवरी और फरवरी के इन तारीखों में ट्रेन यातायात में बदलाव के चलते आपकी यात्रा प्रभावित हो सकती है. इसलिए घर से निकलने से पहले इस रिपोर्ट को पढ़ें-

  • Daroga Lalji Yadav Death Case: CID की प्रारंभिक जांच पूरी, सामने आई मौत की वजह

Daroga Lalji Yadav Death Case में सीआईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. जल्द ही जांच टीम रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी. प्रारंभिक जांच में टेंशन में खुदकुशी का मामला सामने आया है.

  • Corona cases in India: कोरोना की बेलगाम स्पीड जारी, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं.

  • 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो, 1000 ड्रोन करेंगे आसमान को रोशन

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के मौके पर दिल्ली में ड्रोन लाइट शो (3D Choreographed drones Light Show) का आयोजन होगा, जिसमें 1000 ड्रोन दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे. ब्रिटेश, रूस और चीन के बाद भारत विश्व का चौथा देश हो जाएगा, जहां 1000 ड्रोन के साथ किसी तरह का शो आयोजित किया जाएगा.

  • प्रियंका गांधी का यूटर्न: मैं ही चेहरा बयान पर दी सफाई

यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है?

  • वाह रे दूल्हा, शादी कार्ड पर छपवाया स्लोगन, 'जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है'

करीब एक महीने पहले किसानों ने दिल्ली में तीन कृषि कानून निरस्त होने के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था. मगर एमएसपी पर कानून गारंटी की मांग अभी भी जारी है. हरियाणा के भिवानी जिले के एक दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर एमएसपी को लेकर अभियान चला दिया. उसकी मांग का यह तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है.

  • Naxalites in Giridih: नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टॉवर, टॉप कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का किया विरोध

गिरिडीह में भाकपा माओवादी संगठन ने फिर उत्पात मचाया है. टॉप नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिरोध दिवस मना रहे माओवादियों ने शुक्रवार देर रात दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए. खुखरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.

  • मुंबई : 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 2 की मौत; 15 से अधिक घायल

मुंबई स्थित एक 20 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक आग पर काबु पा लिया गया है. बता दें कि, ताड़देव इलाके में स्थित कमला सोसाइटी में स्थित एक रिहायशी इमारत में यह आग लगी . इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

  • Ranchi Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार पर असर

Ranchi Weather Update पर्यावरण प्रेमियों के लिए हैरान करने वाला है. शनिवार सुबह फिर रांची का मौसम बदल गया. सुबह से ही राजधानी घने कोहरे में लिपटी है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे 20 मीटर दूर भी देखना मुश्किल हो रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा.

  • Interstate Thug Gang Disclosure: ठगों की जेब में समाई डॉक्टर की कमाई, जानें क्या थी ठगों की चाल

रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा करने में सफलता पाई है. ये ठग गिरोह लोगों के लालच को भड़काकर उसको शिकार बनाते थे, क्या डॉक्टर, क्या व्यवसायी कोई भी इनका शिकार होने से नहीं बचा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

  • गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला

गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतूलमारी के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी के कार्य के मद्देनजर इस रूट पर रेल परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. इसके चलते जनवरी और फरवरी के इन तारीखों में ट्रेन यातायात में बदलाव के चलते आपकी यात्रा प्रभावित हो सकती है. इसलिए घर से निकलने से पहले इस रिपोर्ट को पढ़ें-

  • Daroga Lalji Yadav Death Case: CID की प्रारंभिक जांच पूरी, सामने आई मौत की वजह

Daroga Lalji Yadav Death Case में सीआईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. जल्द ही जांच टीम रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी. प्रारंभिक जांच में टेंशन में खुदकुशी का मामला सामने आया है.

  • Corona cases in India: कोरोना की बेलगाम स्पीड जारी, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं.

  • 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो, 1000 ड्रोन करेंगे आसमान को रोशन

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के मौके पर दिल्ली में ड्रोन लाइट शो (3D Choreographed drones Light Show) का आयोजन होगा, जिसमें 1000 ड्रोन दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे. ब्रिटेश, रूस और चीन के बाद भारत विश्व का चौथा देश हो जाएगा, जहां 1000 ड्रोन के साथ किसी तरह का शो आयोजित किया जाएगा.

  • प्रियंका गांधी का यूटर्न: मैं ही चेहरा बयान पर दी सफाई

यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है?

  • वाह रे दूल्हा, शादी कार्ड पर छपवाया स्लोगन, 'जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है'

करीब एक महीने पहले किसानों ने दिल्ली में तीन कृषि कानून निरस्त होने के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था. मगर एमएसपी पर कानून गारंटी की मांग अभी भी जारी है. हरियाणा के भिवानी जिले के एक दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर एमएसपी को लेकर अभियान चला दिया. उसकी मांग का यह तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है.

  • Naxalites in Giridih: नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टॉवर, टॉप कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का किया विरोध

गिरिडीह में भाकपा माओवादी संगठन ने फिर उत्पात मचाया है. टॉप नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिरोध दिवस मना रहे माओवादियों ने शुक्रवार देर रात दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए. खुखरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.

  • मुंबई : 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 2 की मौत; 15 से अधिक घायल

मुंबई स्थित एक 20 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक आग पर काबु पा लिया गया है. बता दें कि, ताड़देव इलाके में स्थित कमला सोसाइटी में स्थित एक रिहायशी इमारत में यह आग लगी . इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

  • Ranchi Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार पर असर

Ranchi Weather Update पर्यावरण प्रेमियों के लिए हैरान करने वाला है. शनिवार सुबह फिर रांची का मौसम बदल गया. सुबह से ही राजधानी घने कोहरे में लिपटी है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे 20 मीटर दूर भी देखना मुश्किल हो रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा.

  • Interstate Thug Gang Disclosure: ठगों की जेब में समाई डॉक्टर की कमाई, जानें क्या थी ठगों की चाल

रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा करने में सफलता पाई है. ये ठग गिरोह लोगों के लालच को भड़काकर उसको शिकार बनाते थे, क्या डॉक्टर, क्या व्यवसायी कोई भी इनका शिकार होने से नहीं बचा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Last Updated : Jan 22, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.