ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Corona Rahat Kit

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान आज, Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना का टूटा कहर, एक दिन में ली आठ लोगों की जान, 3825 नए केस, Jharkhand Corona Update: रांची में संक्रमित मरीज की बढ़ी रफ्तार तो लोगों को बेड मिलना हो सकता है मुश्किल, जानिये कहां कितने बेड की व्यवस्था, Corona Rahat Kit: रांची में कोरोना संक्रमितों को बांट दिया 'मौत का सामान', राहत किट में एक्सपायरी दवा, कहीं 'लेने के देने' न पड़ जाएं...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:47 PM IST

  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान आज

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज तारीखों का एलान कर सकता है.

  • Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना का टूटा कहर, एक दिन में ली आठ लोगों की जान, 3825 नए केस

Jharkhand Corona Update ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. सात जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले नए केस स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. ये आंकड़े कह रहे हैं माना झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर सुनामी बनकर तबाही मचाने के लिए तैयार है. शुक्रवार को एक दिन में ही इसने आठ लोगों की जान ले ली, जो अरसे बाद हुआ है. और भी चिंता का सबब विशेषज्ञों के विश्लेषण का सबब बने हैं. कई विशेषज्ञों का कहना है कि third wave of corona peak आना बाकी है.

  • Jharkhand Corona Update: रांची में संक्रमित मरीज की बढ़ी रफ्तार तो लोगों को बेड मिलना हो सकता है मुश्किल, जानिये कहां कितने बेड की व्यवस्था

रांची में कोरोना को लेकर पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की गई है. रिम्स और जिला प्रशासन की ओर से रिम्स अस्पताल के साथ-साथ रांची सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पतालों में बेड की व्यवस्था की गई है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मरीजों की संख्या बढ़ी तो बेड मिलना मुश्किल होगा.

  • Corona Rahat Kit: रांची में कोरोना संक्रमितों को बांट दिया 'मौत का सामान', राहत किट में एक्सपायरी दवा, कहीं 'लेने के देने' न पड़ जाएं

झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण किए हुए है. लेकिन तमाम अफसर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब झारखंड में आला अफसरों की नाक के नीचे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कोरोना रात किट में एक्सपायरी दवा बांट दी गई. इससे कोरोना के कारण पहले से प्रतिरोधक क्षमता की कमजोरी से दो चार मरीजों को साइड इफेक्ट के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है.

  • Jharkhand Market Vegetable Price: रांची के बाजार में खाद्य पदार्थ, हरी सब्जी और फल की क्या है कीमत, पढ़िए रिपोर्ट

रांची के बाजार इन दिनों गुलजार हैं. आसपास के जिलों की छोटी मंडियों पर भी यहां के भाव का असर पड़ता है, जिसका प्रभाव फुटकर खरीद में भी देखा जा सकता है. पढ़िए में रांची की मंडी में सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों का भाव.

  • Weather Forecast Jharkhand: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

Jharkhand weather update झारखंड में मौसम में बदलाव का इशारा कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड का मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इसके साथ ही राजस्थान में साइक्लोन का भी असर पड़ेगा. नतीजतन 9 जनवरी से झारखंड में बारिश की संभावना है.

  • घरेलू विवाद में पिता ने की पुत्र की हत्या, जानें पूरा माजरा

रांची के रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ी टोला में आपसी विवाद में शराबी पिता ने अपने ही 21 वर्षीय पुत्र एकराम खान की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी रफीक खान फरार हो गया. घटना शुक्रवार रात 8 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • आसान नहीं रहा रूमा देवी का सफर, चंदा इकट्ठा कर शुरू किया था काम

ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रफेशनल कैरियर आसान नहीं है. अगर महिलाएं कम पढ़ी लिखी हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है. रीति रिवाज और रवायतों के कारण उनका हुनर गांव के दायरे में सिमट जाता है. मगर राजस्थान के बाड़मेर निवासी रूमा देवी की कहानी इससे अलग है. कुछ पाने की जिद और हाथों के हुनर की बदौलत उन्होंने न सिर्फ खुद अपने हस्तशिल्प को पहचान दी, बल्कि 30 हजार के अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया. आज नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और अपने सफर के बारे में बताया.

  • Naxalites Luxury Life: झारखंड में नक्सली BMW और Thar की कर रहे सवारी, तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

आम जनता के नाम पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नक्सली उस पैसे से लक्जरी जीवन जीने में जुटे हैं. इसका खुलासा रांची में तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी से हुआ है. पुलिस ने रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सदस्यों के पास से पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार और थार जीप के साथ कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि महंगी गाड़ियों से लेवी वसूलने का काम किया जा रहा था.

  • धनबाद में BJP कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति की पिटाई के बाद चटवाया थूक, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में लिया संज्ञान

सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा धनबाद में व्यक्ति की पिटाई और उसे थूक चटवाने के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में धनबाद जिला प्रशासन को तुरंत एक्शन लेकर उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया है.

  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान आज

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज तारीखों का एलान कर सकता है.

  • Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना का टूटा कहर, एक दिन में ली आठ लोगों की जान, 3825 नए केस

Jharkhand Corona Update ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. सात जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले नए केस स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. ये आंकड़े कह रहे हैं माना झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर सुनामी बनकर तबाही मचाने के लिए तैयार है. शुक्रवार को एक दिन में ही इसने आठ लोगों की जान ले ली, जो अरसे बाद हुआ है. और भी चिंता का सबब विशेषज्ञों के विश्लेषण का सबब बने हैं. कई विशेषज्ञों का कहना है कि third wave of corona peak आना बाकी है.

  • Jharkhand Corona Update: रांची में संक्रमित मरीज की बढ़ी रफ्तार तो लोगों को बेड मिलना हो सकता है मुश्किल, जानिये कहां कितने बेड की व्यवस्था

रांची में कोरोना को लेकर पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की गई है. रिम्स और जिला प्रशासन की ओर से रिम्स अस्पताल के साथ-साथ रांची सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पतालों में बेड की व्यवस्था की गई है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मरीजों की संख्या बढ़ी तो बेड मिलना मुश्किल होगा.

  • Corona Rahat Kit: रांची में कोरोना संक्रमितों को बांट दिया 'मौत का सामान', राहत किट में एक्सपायरी दवा, कहीं 'लेने के देने' न पड़ जाएं

झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण किए हुए है. लेकिन तमाम अफसर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब झारखंड में आला अफसरों की नाक के नीचे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कोरोना रात किट में एक्सपायरी दवा बांट दी गई. इससे कोरोना के कारण पहले से प्रतिरोधक क्षमता की कमजोरी से दो चार मरीजों को साइड इफेक्ट के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है.

  • Jharkhand Market Vegetable Price: रांची के बाजार में खाद्य पदार्थ, हरी सब्जी और फल की क्या है कीमत, पढ़िए रिपोर्ट

रांची के बाजार इन दिनों गुलजार हैं. आसपास के जिलों की छोटी मंडियों पर भी यहां के भाव का असर पड़ता है, जिसका प्रभाव फुटकर खरीद में भी देखा जा सकता है. पढ़िए में रांची की मंडी में सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों का भाव.

  • Weather Forecast Jharkhand: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

Jharkhand weather update झारखंड में मौसम में बदलाव का इशारा कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड का मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इसके साथ ही राजस्थान में साइक्लोन का भी असर पड़ेगा. नतीजतन 9 जनवरी से झारखंड में बारिश की संभावना है.

  • घरेलू विवाद में पिता ने की पुत्र की हत्या, जानें पूरा माजरा

रांची के रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ी टोला में आपसी विवाद में शराबी पिता ने अपने ही 21 वर्षीय पुत्र एकराम खान की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी रफीक खान फरार हो गया. घटना शुक्रवार रात 8 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • आसान नहीं रहा रूमा देवी का सफर, चंदा इकट्ठा कर शुरू किया था काम

ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रफेशनल कैरियर आसान नहीं है. अगर महिलाएं कम पढ़ी लिखी हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है. रीति रिवाज और रवायतों के कारण उनका हुनर गांव के दायरे में सिमट जाता है. मगर राजस्थान के बाड़मेर निवासी रूमा देवी की कहानी इससे अलग है. कुछ पाने की जिद और हाथों के हुनर की बदौलत उन्होंने न सिर्फ खुद अपने हस्तशिल्प को पहचान दी, बल्कि 30 हजार के अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया. आज नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और अपने सफर के बारे में बताया.

  • Naxalites Luxury Life: झारखंड में नक्सली BMW और Thar की कर रहे सवारी, तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

आम जनता के नाम पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नक्सली उस पैसे से लक्जरी जीवन जीने में जुटे हैं. इसका खुलासा रांची में तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी से हुआ है. पुलिस ने रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सदस्यों के पास से पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार और थार जीप के साथ कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि महंगी गाड़ियों से लेवी वसूलने का काम किया जा रहा था.

  • धनबाद में BJP कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति की पिटाई के बाद चटवाया थूक, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में लिया संज्ञान

सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा धनबाद में व्यक्ति की पिटाई और उसे थूक चटवाने के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में धनबाद जिला प्रशासन को तुरंत एक्शन लेकर उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.