ETV Bharat / state

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड स्वास्थ्य विभाग

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा, सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा, झारखंड कोरोना अपडेट: कंट्रोल में कोरोना, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम, ओमिक्रॉन को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग के निर्देश, विदेश से आने वालों पर रहेगी विशेष नजर, कुख्यात माओवादी प्रशांत बोस से NIA करेगी पूछताछ, रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के खुलेंगे राज...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 11:15 AM IST

  • भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने इस्तीफा (Twitter CEO Jack Dorsey resigns) दे दिया है. अब उनकी जगह पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO (Parag Aggarwal Chief Executive Officer of Twitter) बनेंगे. उन्होंने आईआईटी बंबई से पढ़ाई की है.

  • सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा

रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 27 नवंबर को ईटीवी भारत पर रांची के दिव्यांग श्रवण शर्मा और अमृत बहादुर की लाचारी की खबर दिखायी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला खुद दिव्यांगों के घर पहुंच गया और उन्हें Universal Pension Scheme का लाभ दिया.

  • झारखंड कोरोना अपडेट: कंट्रोल में कोरोना, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम

झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीच पहुंच गई है. 29 नवंबर को 23 हजार 199 सैंपल की कोरोना जांच हुई. इसमें करोना संक्रमण के 11 नए केस मिले. नये केस सिर्फ तीन जिलों में मिले हैं.

  • ओमिक्रॉन को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग के निर्देश, विदेश से आने वालों पर रहेगी विशेष नजर

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (corona new variant omicron) को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. जिसमें विदेश से झारखंड आने वाले सभी यात्रियों के सर्विलांस स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की बात कही गई है.

  • कुख्यात माओवादी प्रशांत बोस से NIA करेगी पूछताछ, रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के खुलेंगे राज

कुख्यात माओवादी प्रशांत बोस से NIA पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि प्रशांत बोस से (Maoist Prashant Bose) एनआईए रिमांड के दौरान रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड (Ramesh Singh Munda murder case) के बारे में प्रशांत बोस से जानकारी हासिल करने के लिए रिमांड पर लगी.

  • पाकिस्तानी महिलाओं ने फिर की भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग

पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों से शादी करने वाली पाकिस्तानी महिलाओं ने कहा कि हम सरकार की पुनर्वास योजना के तहत अपने बच्चों के साथ कश्मीर आए थे. हम यहां अवैध रूप से नहीं रह रहे हैं. हमने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है. हमें यहां का नागरिक नहीं माना जा रहा है और न ही हमें पाकिस्तान जाने दिया जा रहा है.

  • Hostage to Officers: एचईसी मजदूरों ने अधिकारियों को बनाया बंधक, 6 महीने से लंबित वेतन की मांग

HEC Workers का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. उन्होंने 6 महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों को बंधक बना लिया. मजदूरों ने अधिकारियों को करीब 6 घंटे तक कमरे में ही कैद करके रखा.

  • CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर सोमवार को कोने गांव पहुंचे. लातेहार दौरे पर कोने गांव में मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. लातेहार में हेमंत सोरेन ने अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से ही करने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं को अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

  • दो आईपीएस का प्रमोशन, रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज बने

झारखंड सरकार ने दो आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं, रांची के डीआईजी पंकज कंबोज को रांची जोन का आईजी बनाया गया है.

  • Ranchi Railway Division Decision: हटिया आनंद विहार ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर से बंद, रांची पटना जनशताब्दी ट्रेन शुक्रवार से रद्द

झारखंड में मौसम बदलने लगा है. कोहरे और बढ़ती सर्दी का असर रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है. इसके कारण Ranchi Train Schedule भी प्रभावित हुआ है. इसके चलते झारखंड से चलने वाली सात ट्रेन को 1 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इनमें से रांची रेल मंडल से चलने वाली भी दो ट्रेन है. इस संबंध में Ranchi Railway Division का आदेश जारी कर दिया गया है.

  • भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने इस्तीफा (Twitter CEO Jack Dorsey resigns) दे दिया है. अब उनकी जगह पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO (Parag Aggarwal Chief Executive Officer of Twitter) बनेंगे. उन्होंने आईआईटी बंबई से पढ़ाई की है.

  • सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा

रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 27 नवंबर को ईटीवी भारत पर रांची के दिव्यांग श्रवण शर्मा और अमृत बहादुर की लाचारी की खबर दिखायी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला खुद दिव्यांगों के घर पहुंच गया और उन्हें Universal Pension Scheme का लाभ दिया.

  • झारखंड कोरोना अपडेट: कंट्रोल में कोरोना, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम

झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीच पहुंच गई है. 29 नवंबर को 23 हजार 199 सैंपल की कोरोना जांच हुई. इसमें करोना संक्रमण के 11 नए केस मिले. नये केस सिर्फ तीन जिलों में मिले हैं.

  • ओमिक्रॉन को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग के निर्देश, विदेश से आने वालों पर रहेगी विशेष नजर

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (corona new variant omicron) को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. जिसमें विदेश से झारखंड आने वाले सभी यात्रियों के सर्विलांस स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की बात कही गई है.

  • कुख्यात माओवादी प्रशांत बोस से NIA करेगी पूछताछ, रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के खुलेंगे राज

कुख्यात माओवादी प्रशांत बोस से NIA पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि प्रशांत बोस से (Maoist Prashant Bose) एनआईए रिमांड के दौरान रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड (Ramesh Singh Munda murder case) के बारे में प्रशांत बोस से जानकारी हासिल करने के लिए रिमांड पर लगी.

  • पाकिस्तानी महिलाओं ने फिर की भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग

पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों से शादी करने वाली पाकिस्तानी महिलाओं ने कहा कि हम सरकार की पुनर्वास योजना के तहत अपने बच्चों के साथ कश्मीर आए थे. हम यहां अवैध रूप से नहीं रह रहे हैं. हमने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है. हमें यहां का नागरिक नहीं माना जा रहा है और न ही हमें पाकिस्तान जाने दिया जा रहा है.

  • Hostage to Officers: एचईसी मजदूरों ने अधिकारियों को बनाया बंधक, 6 महीने से लंबित वेतन की मांग

HEC Workers का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. उन्होंने 6 महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों को बंधक बना लिया. मजदूरों ने अधिकारियों को करीब 6 घंटे तक कमरे में ही कैद करके रखा.

  • CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर सोमवार को कोने गांव पहुंचे. लातेहार दौरे पर कोने गांव में मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. लातेहार में हेमंत सोरेन ने अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से ही करने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं को अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

  • दो आईपीएस का प्रमोशन, रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज बने

झारखंड सरकार ने दो आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं, रांची के डीआईजी पंकज कंबोज को रांची जोन का आईजी बनाया गया है.

  • Ranchi Railway Division Decision: हटिया आनंद विहार ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर से बंद, रांची पटना जनशताब्दी ट्रेन शुक्रवार से रद्द

झारखंड में मौसम बदलने लगा है. कोहरे और बढ़ती सर्दी का असर रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है. इसके कारण Ranchi Train Schedule भी प्रभावित हुआ है. इसके चलते झारखंड से चलने वाली सात ट्रेन को 1 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इनमें से रांची रेल मंडल से चलने वाली भी दो ट्रेन है. इस संबंध में Ranchi Railway Division का आदेश जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.