ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड समाचार

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... लातेहार के कोने गांव सोमवार को पहुंचेगी झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से करेंगे मुलाकात, टाटा स्टील विवाद: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिला वामदलों का साथ, आरजेडी ने सरकार पर उठाए सवाल, जन जागरण अभियान के तहत जामताड़ा में कांग्रेस नेताओं का जुटान, भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, उमेश गिरी गिरोह ने किया था जमीन कारोबारी का अपहरण, तलाश में 150 किमी पैदल चलते रहे पुलिसवाले, Youth Got Shot in Firing: एक गोली अभी-भी युवक के पेट में है फंसी, जमीनी विवाद में गोलीबारी, National Family Health Survey : 30 फीसदी महिलाओं ने अपने पतियों के हाथों से पिटाई को सही ठहराया... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 9:01 PM IST

  • लातेहार के कोने गांव सोमवार को पहुंचेगी झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से करेंगे मुलाकात

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर आएंगे. वो यहां शहीद नीलांबर पीतांबर के गांव कोने पहुंचेंगे. जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो शहीदों के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे.

  • JMM Formed District Committee: संवैधानिक समिति और आयोजन समिति भी जल्द होगी गठित

JMM ने झारखंड के 22 जिला में जिला समिति का गठन किया है. पार्टी का महाधिवेशन से पहले संवैधानिक समिति और आयोजन समिति भी गठित कर दी जाएगी.

  • टाटा स्टील विवाद: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिला वामदलों का साथ, आरजेडी ने सरकार पर उठाए सवाल

टाटा स्टील कंपनी अपने दो इकाइयों को पुणे में शिफ्ट करने की तैयारी में है. जिसका स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जेएमएम ने कड़ा विरोध जताया है. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री को वामदलों का साथ मिल गया है. जबकि सरकार में शामिल आरजेड़ी ने झारखंड सरकार पर सवाल उठाए हैं.

  • जेपीएससी में भ्रष्टाचार से झारखंड शर्मसार, पीटी परीक्षा मेधा घोटाले की सीबीआई से हो जांच- बीजेपी

जेपीएससी गठन के बाद से ही विवादों में रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • controversies on JPSC: गठन से अब तक विवादों में ही रहा नाता, सड़क से सदन तक आंदोलन

JPSC अपने गठन से लेकर अब तक विवादों में ही रहा. पहली से लेकर 10th JPSC Civil Services Exam तक आंदोलन होता रहा. छात्र-छात्राओं से लेकर जनप्रतिनिधि तक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलित रहे.

  • जन जागरण अभियान के तहत जामताड़ा में कांग्रेस नेताओं का जुटान, भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ कांग्रेस Jan Jagran Abhiyan चला रही है. इसी के तहत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता जामताड़ा पहुंचे. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना.

  • उमेश गिरी गिरोह ने किया था जमीन कारोबारी का अपहरण, तलाश में 150 किमी पैदल चलते रहे पुलिसवाले

जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण कुख्यात उमेश गिरी के गिरोह ने किया था. इस गिरोह पर दबाव बनाने के लिए गिरिडीह पुलिस को पांच दिनों तक जंगल में भटकना पड़ा. पुलिस की बेहतर प्लानिंग के आगे गिरोह की नहीं चली और अपहृत को छोड़कर अपराधी जंगल के रास्ते ही भाग निकले.

  • Youth Got Shot in Firing: एक गोली अभी-भी युवक के पेट में है फंसी, जमीनी विवाद में गोलीबारी

साहिबगंज में अपराधियों की फायरिंग में युवक को गोली लगी है. एक गोली अभी भी युवक के पेट में ही फंसी है. जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उसे रेफर कर दिया है.

  • Revealed Theft of Tabs: कूड़ा बीनने वाला ही निकला चोर, 83 टैब बरामद

पाकुड़ में जेएसएलपीएस गोदाम से टैब की चोरी का खुलासा हुआ है. गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर कूड़ा बीनने वाला ही असल में चोर निकला. इस कार्रवाई में कुल 82 टैब बरामद किया गया है.

  • National Family Health Survey : 30 फीसदी महिलाओं ने अपने पतियों के हाथों से पिटाई को सही ठहराया

भारत में घरेलू हिंसा को आम बात है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि 30 फीसदी महिलाएं पति के हाथों से पिटाई को सही मानती है. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के एक सर्वेक्षण में सामने आई है. सर्वे के अनुसार, अठ्ठारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 14 से 30 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने पतियों द्वारा कुछ परिस्थितियों में अपनी पत्नियों की पिटाई किये जाने को सही ठहराया है.

  • लातेहार के कोने गांव सोमवार को पहुंचेगी झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से करेंगे मुलाकात

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर आएंगे. वो यहां शहीद नीलांबर पीतांबर के गांव कोने पहुंचेंगे. जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो शहीदों के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे.

  • JMM Formed District Committee: संवैधानिक समिति और आयोजन समिति भी जल्द होगी गठित

JMM ने झारखंड के 22 जिला में जिला समिति का गठन किया है. पार्टी का महाधिवेशन से पहले संवैधानिक समिति और आयोजन समिति भी गठित कर दी जाएगी.

  • टाटा स्टील विवाद: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिला वामदलों का साथ, आरजेडी ने सरकार पर उठाए सवाल

टाटा स्टील कंपनी अपने दो इकाइयों को पुणे में शिफ्ट करने की तैयारी में है. जिसका स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जेएमएम ने कड़ा विरोध जताया है. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री को वामदलों का साथ मिल गया है. जबकि सरकार में शामिल आरजेड़ी ने झारखंड सरकार पर सवाल उठाए हैं.

  • जेपीएससी में भ्रष्टाचार से झारखंड शर्मसार, पीटी परीक्षा मेधा घोटाले की सीबीआई से हो जांच- बीजेपी

जेपीएससी गठन के बाद से ही विवादों में रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • controversies on JPSC: गठन से अब तक विवादों में ही रहा नाता, सड़क से सदन तक आंदोलन

JPSC अपने गठन से लेकर अब तक विवादों में ही रहा. पहली से लेकर 10th JPSC Civil Services Exam तक आंदोलन होता रहा. छात्र-छात्राओं से लेकर जनप्रतिनिधि तक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलित रहे.

  • जन जागरण अभियान के तहत जामताड़ा में कांग्रेस नेताओं का जुटान, भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ कांग्रेस Jan Jagran Abhiyan चला रही है. इसी के तहत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता जामताड़ा पहुंचे. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना.

  • उमेश गिरी गिरोह ने किया था जमीन कारोबारी का अपहरण, तलाश में 150 किमी पैदल चलते रहे पुलिसवाले

जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण कुख्यात उमेश गिरी के गिरोह ने किया था. इस गिरोह पर दबाव बनाने के लिए गिरिडीह पुलिस को पांच दिनों तक जंगल में भटकना पड़ा. पुलिस की बेहतर प्लानिंग के आगे गिरोह की नहीं चली और अपहृत को छोड़कर अपराधी जंगल के रास्ते ही भाग निकले.

  • Youth Got Shot in Firing: एक गोली अभी-भी युवक के पेट में है फंसी, जमीनी विवाद में गोलीबारी

साहिबगंज में अपराधियों की फायरिंग में युवक को गोली लगी है. एक गोली अभी भी युवक के पेट में ही फंसी है. जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उसे रेफर कर दिया है.

  • Revealed Theft of Tabs: कूड़ा बीनने वाला ही निकला चोर, 83 टैब बरामद

पाकुड़ में जेएसएलपीएस गोदाम से टैब की चोरी का खुलासा हुआ है. गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर कूड़ा बीनने वाला ही असल में चोर निकला. इस कार्रवाई में कुल 82 टैब बरामद किया गया है.

  • National Family Health Survey : 30 फीसदी महिलाओं ने अपने पतियों के हाथों से पिटाई को सही ठहराया

भारत में घरेलू हिंसा को आम बात है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि 30 फीसदी महिलाएं पति के हाथों से पिटाई को सही मानती है. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के एक सर्वेक्षण में सामने आई है. सर्वे के अनुसार, अठ्ठारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 14 से 30 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने पतियों द्वारा कुछ परिस्थितियों में अपनी पत्नियों की पिटाई किये जाने को सही ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.