ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर, विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी, रिम्स में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट, अधिक कोविड इम्युनिटी भी घातक, बच्चों में MIS-C का रहता है खतरा, झारखंड में अलर्ट, अफगानिस्तान में पाक का 'खेला', बरादर को लेकर ISI असहज, आपस में ही उलझा तालिबान, किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 5:00 PM IST

  • झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी इसको लेकर एक-दूसरे पर काफी आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए संविधान का हवाला देते हुए कहा कि ये पुरानी व्यवस्था है.

  • विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष (Namaz room in assembly) आवंटित करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस फैसले के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल भाजपा आक्रामक हो गई है. जहां प्रदेश अध्यक्ष ने आज से ही पूरे प्रदेश में आंदोलन की घोषणा कर दी है. वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर या तो आदेश को निरस्त करने या सरना, बौद्ध, जैन और हिंदू धर्मावलंबियों के लिए भी विधानसभा भवन में स्थान(bjp asks place for sarana worship in assembly) देने की मांग की है.

  • Breaking: रिम्स में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट

रिम्स में फिर मारपीट की घटना घटी है. इस बार सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है.

  • हजारीबाग कोल स्लाइडिंग तक पहुंची सियासत, झड़प के बाद पहुंचीं अंबा प्रसाद

हजारीबाग कोल स्लाइडिंग में सियासी चालें चली जाने लगीं हैं. पिछले दिनों स्थानीय विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों में झड़प के बाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग कोल स्लाइडिंग पहुंचीं और घटना की निंदा की.

  • अफगानिस्तान में पाक का 'खेला', बरादर को लेकर ISI असहज, आपस में ही उलझा तालिबान

तालिबान सरकार के गठन में देरी हो रही है, उधर हक्कानी नेता अनस और खलील हक्कानी की तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प की खबरें आ रही है. पाक खुफिया एजेंसी के प्रमुख अभी काबुल में हैं. वे पत्रकरों के सवाल से असहज दिखे. यह सब महज इत्तेफाक नहीं है. अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मरियम सोलाइमनखिल ने दावा किया है कि पाकिस्तान मुल्ला बरादर के हाथों में सत्ता देखना नहीं चाहता है, इसलिए वह 'खेला' कर रहा है.

  • किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे

किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे हमारी कब्र बन जाए, लेकिन हम धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे. टिकैत ने दावा किया कि योगी सरकार ने गन्ने का एक रूपये भी दाम नहीं बढ़ाया है.

  • शिक्षक दिवस पर झारखंड के शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, कहा -शिक्षक के बिना नहीं हो सकता बेहतर देश का निर्माण

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय और 6 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद शिक्षक मनोज सिंह ने खुशी जताई है.

  • Teacher's Day 2021: रांची विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित, रिटायर्ड शिक्षक किए गए सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

  • JAC EXAM: आकांक्षा-40 से अच्छे संस्थान में पढ़ने की बंधी उम्मीद, चार केंद्रों पर विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

JAC ने रांची के चार केंद्रों पर रविवार को आकांक्षा- 40 कोचिंग सेंटर में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की. परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. शहर में आज आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए भी परीक्षा हुई.

  • अधिक कोविड इम्युनिटी भी घातक, बच्चों में MIS-C का रहता है खतरा, झारखंड में अलर्ट

झारखंड में पोस्ट कोविड बीमारी MIS-C ( post covid disease MIS-C) का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है. इस बीमारी की प्रमुख वजह कोविड के प्रति अधिक इम्युनिटी का विकसित होना है. इस बीमारी को लेकर रांची के सिविल सर्जन और प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी इसको लेकर एक-दूसरे पर काफी आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए संविधान का हवाला देते हुए कहा कि ये पुरानी व्यवस्था है.

  • विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष (Namaz room in assembly) आवंटित करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस फैसले के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल भाजपा आक्रामक हो गई है. जहां प्रदेश अध्यक्ष ने आज से ही पूरे प्रदेश में आंदोलन की घोषणा कर दी है. वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर या तो आदेश को निरस्त करने या सरना, बौद्ध, जैन और हिंदू धर्मावलंबियों के लिए भी विधानसभा भवन में स्थान(bjp asks place for sarana worship in assembly) देने की मांग की है.

  • Breaking: रिम्स में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट

रिम्स में फिर मारपीट की घटना घटी है. इस बार सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है.

  • हजारीबाग कोल स्लाइडिंग तक पहुंची सियासत, झड़प के बाद पहुंचीं अंबा प्रसाद

हजारीबाग कोल स्लाइडिंग में सियासी चालें चली जाने लगीं हैं. पिछले दिनों स्थानीय विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों में झड़प के बाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग कोल स्लाइडिंग पहुंचीं और घटना की निंदा की.

  • अफगानिस्तान में पाक का 'खेला', बरादर को लेकर ISI असहज, आपस में ही उलझा तालिबान

तालिबान सरकार के गठन में देरी हो रही है, उधर हक्कानी नेता अनस और खलील हक्कानी की तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प की खबरें आ रही है. पाक खुफिया एजेंसी के प्रमुख अभी काबुल में हैं. वे पत्रकरों के सवाल से असहज दिखे. यह सब महज इत्तेफाक नहीं है. अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मरियम सोलाइमनखिल ने दावा किया है कि पाकिस्तान मुल्ला बरादर के हाथों में सत्ता देखना नहीं चाहता है, इसलिए वह 'खेला' कर रहा है.

  • किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे

किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे हमारी कब्र बन जाए, लेकिन हम धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे. टिकैत ने दावा किया कि योगी सरकार ने गन्ने का एक रूपये भी दाम नहीं बढ़ाया है.

  • शिक्षक दिवस पर झारखंड के शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, कहा -शिक्षक के बिना नहीं हो सकता बेहतर देश का निर्माण

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय और 6 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद शिक्षक मनोज सिंह ने खुशी जताई है.

  • Teacher's Day 2021: रांची विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित, रिटायर्ड शिक्षक किए गए सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

  • JAC EXAM: आकांक्षा-40 से अच्छे संस्थान में पढ़ने की बंधी उम्मीद, चार केंद्रों पर विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

JAC ने रांची के चार केंद्रों पर रविवार को आकांक्षा- 40 कोचिंग सेंटर में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की. परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. शहर में आज आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए भी परीक्षा हुई.

  • अधिक कोविड इम्युनिटी भी घातक, बच्चों में MIS-C का रहता है खतरा, झारखंड में अलर्ट

झारखंड में पोस्ट कोविड बीमारी MIS-C ( post covid disease MIS-C) का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है. इस बीमारी की प्रमुख वजह कोविड के प्रति अधिक इम्युनिटी का विकसित होना है. इस बीमारी को लेकर रांची के सिविल सर्जन और प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.